Nojoto: Largest Storytelling Platform

New होती थी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about होती थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, होती थी.

theABHAYSINGH_BIPIN

#Thinking कभी चाह थी गले लगाने की, गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं। राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं, अब मुझे कितना सताने लगे हैं। जिनके

read more
White  कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके इश्क़ की गहरी नींद में था,
वो अब रातों को जगाने लगे हैं।

खोल दिया है बहानों की किताबें,
अब वो धीरे-धीरे दूर जाने लगे हैं।

होती थी पूरी रात मोहब्बत की बातें,
अब गैर की बाहों में सोने लगे हैं।

भूल गए संजोए सपनों की कहानी,
मेरा इश्क़ अब वो भुलाने लगे हैं।

मशगूल है वो अब गैर इश्क़ में,
ख़ुद को बेहतर अब बताने लगे हैं।

तोड़ दिया मुझको बेहतर की चाह में 
अब अपना आशियाँ सजाने लगे हैं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Thinking 
 कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके

Priyanka pilibanga

अगर विटप का हिस्सा होती

read more
White  विटप का हिस्सा होती

अगर विटप का हिस्सा होती ।
ना तमन्ना, ना ज्ञान की अभिलाषा होती ,
फल -फूल, छांव देना ही मेरी परिभाषा होती ।
अगर विटप का हिस्सा होती ।
मोहब्बत के लिए फूल देती,
भिखारी को फल देती ,
जलते पांव को छांव देती।
अगर विटप का हिस्सा होती।
परिंदे के पंखों को विराम देती,
थके हुए जिस्म को आराम देती, 
सुख लकड़ी गिर भी जाती, 
तो किसी के बुढ़ापे का सहारा होती ।
अगर विटप का हिस्सा होती।

©Priyanka pilibanga अगर विटप का हिस्सा होती

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

नौकरी बजानी होती है सहाब

read more
White नौकरी बजानी होती है सहाब,
झोला उठाकर निकल जाता हूं 
लौट आता निस्तेज 
मै क्या करूं,
पेट बडा हो गया है मेरा 
सब डकार जाता है 
रद्दी हो या बेकार,
नौकरी बजानी होती है सहाब
पकने लगे है अब बाल मेरे ,
सब पता है फिर भी चलायमान तन मन,
रूकता कहां है थमता कहां है 
हा ठिकाना भी जानता हूं 
साठ के बाद का 
वही पिछले का पुराना पलंग ,
गंदी तकिया  और वो अंतिम पथ का प्रथम कोना।
हास्यपद है फिर भी 
नौकरी बजानी पडती है सहाब।

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज नौकरी बजानी होती है सहाब

Shayrana Sunayana

दूसरों के हिसाब से चल रही होती तो मेरी किताब कोरी होती मनमर्जियां, बेबाकियाँ,उसकी चाहत अधूरी होती Su👁️

read more

MiMi Flix

"मोंटू, चुटकी और हुकु का जादुई खेल" - जंगल के उस रहस्यमयी मैदान में एक सुनहरी घंटी लटकी हुई थी, जिसे बजाने से जादुई खेल की शुरुआत होती थी। म

read more

नवनीत ठाकुर

#जुबां खामोश थी

read more
ज़ुबां कहे भी तो किसे सुनाए ग़म,
जिस दिल ने जिया है, वही समझे कम।

बेनिशान थी आरज़ू, मगर गहरी छाप छोड़ गई,
ज़ुबां खामोश रही, मगर दास्तां बोल गई।

दिल के अंदर एक कहानी दबी थी,
जो न कह सका, वो नरगिस ने सुनाई थी।

गहरी छाप थी मोहब्बत की, वक़्त ने छोड़ दी,
ज़ुबां की खामोशी में सच्चाई खोल दी।

दर्द को छिपाकर, दिल ने उसे सहा,
जिसे कह न सका, वही आह में बहा।

मौन की गहराई में, दिल की आवाज़ पाई,
जो अल्फ़ाज़ न थे, वो खामोशी ने जताई।

©नवनीत ठाकुर #जुबां खामोश थी

Abhay Shaw (8100233007)

#Emotional #LIFENEVERDIES पहली बार मोहब्बत हुई थी...

read more

Rakesh frnds4ever

#काश ,,,,,, !!!!!!! #कभी जो #तुम मेरी होती ,,,,,,,,,,,,तो,,,,,,,,,,, #होली ना मेरी बेरंगी/फीकी होती

read more

Uttam Bajpai

'कॉमेडी वीडियो'दुल्हन बिदा हो रही थी

read more

neelu

#good_night #गर्मी भी बहुत #ज्यादा थी #बारिश भी #बहुत ज्यादा थी मतलब #सर्दी भी.....

read more
White गर्मी भी बहुत ज्यादा थी
 बारिश भी  बहुत ज्यादा थी
मतलब सर्दी भी.....

©neelu #good_night #गर्मी भी बहुत #ज्यादा थी
 #बारिश भी  #बहुत ज्यादा थी
मतलब #सर्दी भी.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile