Find the Latest Status about जिन्दगी के हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिन्दगी के हो.
नवनीत ठाकुर
ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, कुछ नहीं बचता कोई अंज़ाम हो जाने के बा'द। रूह में जलती रहीं यादों की परछाइयाँ, और ख़ाली हो गया पैग़ाम हो जाने के बा'द। एक मंज़र है अधूरे चाँद सा दिल में कहीं, और गहरा हो गया अंधेरा तमाम हो जाने के बा'द। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, क
#नवनीतठाकुर ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, क
read moreVinod Mishra
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी खून में सने हाथ ,कत्ल सरेआम हो रहे है भड़कते दंगे बलबे चुनौती सबको दे रहे है पीड़ित है उनसे जन जन जहर समाज को दे रहे है मगर एक बूंद मच्छर किया पीले उससे रोकथाम के लिये विज्ञापनों में चर्चे हो रहे है कटघरे में मुझे खड़ा कर मिटाने के लिये कई प्रबन्ध हो रहे है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #chill मिटाने के लिये कई प्रबन्ध हो रहे है
#chill मिटाने के लिये कई प्रबन्ध हो रहे है
read moreKhushboo
White सुख तो बेवफा है जाने के बाद आएगा या नहीं कुछ न पता, लेकिन सच्चा साथी तो दुःख है जिसे हम भूलना भी तो वो हमें भूलने नही देता झट से सामने आ जाता है।😭😭😢 ©Khushboo शायद यही है जिन्दगी 😭😭
शायद यही है जिन्दगी 😭😭
read moreNayra ~ ALL IN ONE
इंसान हो के ये भी नहीं किया तो काहे का इंसान हो #nojohindi nojoto #lifelessons
read moreRahul Varsatiy Parmar
White सफर में है जिंदगी हवाओ से तेज बह रही है जिंदगी वक्त बे वक्त गुजर रही है जिंदगी किसी पता कहा जा रही है जिंदगी वसंत छोड़ पतझड़ हो रही है जिंदगी न दिशा न रास्ता बस अपने ही रास्ते चली जा रही है जिंदगी बेखौफ होकर हम चल पड़े है सफर में न जाने किस राह मंजिल में मोड़ दे सफर जिंदगी नदियों को किनारा नही मिलता हम अपना ठिकाना नहीं मिलता छूटता नही मोह तृष्णा का बस इसी माया में उलझ रही है जिंदगी ©Rahul Varsatiy Parmar #सफर में है जिंदगी#जिन्दगी #love_shayari
#सफर में है जिंदगीजिन्दगी #love_shayari
read moreAnushka Tripathi
White हिम्मत नहीं दिखाई तो हुनर धरा रह जाएगा प्रतिभा का ना विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा ये अद्भुत सी रंगीन धरा यहां मौके बहुत से आते हैं पर खुद को ही तुम न समझ सके तो फिर अस्तित्व कहां रह जाएगा प्रतिभा का न विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा बेशक हो एक भ्रमण पे तुम बाहर की दुनिया देखी है कभी अंतर्मन के द्वंद्वों में क्या खुद को खोज भी पाएगा प्रतिभा का न विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा !!!! ©Anushka Tripathi #दुनिया #जिन्दगी #लाइफ
नवनीत ठाकुर
ज़िंदगी की राहों में जब सर्द हवाएँ तंग करती हैं, कई सितारे हों पास, फिर भी चाँद को अकेले ही चमकना पड़ता है। हर दर्द को छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है, कभी किसी के लिए, कभी खुद के लिए रोना पड़ता है। अंधेरों में खो जाने का डर हर कदम साथ होता है, फिर भी अपनी रौशनी से, खुद को ही ढूँढ़ना पड़ता है। ये वो सफ़र है जहाँ खुद से ही लड़ना पड़ता है, हर एक खुशी के पीछे, एक ग़म को भी सहना पड़ता है। ©नवनीत ठाकुर #जिन्दगी