Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ऐजो यौगिक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ऐजो यौगिक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऐजो यौगिक.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Deep Kush

निकोटिन- चाय और सुट्टे (सिगरेट) में पाया जाने वाला एक रसायनिक यौगिक #yqdidi #yqhindi #yqbesthindiquotes #yqtales #yqthoughts #chai #sutta

read more
तू घुल चुकी है रगो में 'निकोटिन' की तरह...
मैं चाह कर भी तुझसे जुदा नही हो सकता..! निकोटिन- चाय और सुट्टे (सिगरेट) में पाया जाने वाला एक रसायनिक यौगिक

#yqdidi #yqhindi #yqbesthindiquotes #yqtales #yqthoughts #chai #sutta

परवाज़ हाज़िर ........

#मिचियो_सूजीमुरा की 133वीं जयंती आज " मिचियो सूजीमुरा को उनके 133वें जन्मदिन मना रहा है। हरी चाय में विटामिन सी की महत्वपूर्ण मात्रा हो

read more
क्या आपने कभी सोचा है ?
कि ज्यादा देर तक खड़ी रहने पर 
ग्रीन टी का स्वाद 
इतना कड़वा क्यों होता है ?

©G0V!ND DHAkAD #मिचियो_सूजीमुरा की 133वीं जयंती


आज "  मिचियो सूजीमुरा को उनके 133वें जन्मदिन मना रहा है।


हरी चाय में विटामिन सी की महत्वपूर्ण मात्रा हो

Dr Jayanti Pandey

जिंदगी..... जिंदगी ओसारे में जमा कर रखी जांत सी है वैसे तो एकाकीपन है पर उसकी गति के अपने नियम हैं कभी तेज कभी धीरे धीरे नेह का गेहूं पीस #yqbaba #YourQuoteAndMine #yqquotes #scribbles #wrscribblezone #yqwritosphere #jayakikalamse #wsfenceofbirds

read more
जिंदगी का फ़लसफ़ा आसानी से कहां समझ आता है
हर दिन,कुछ नया कायदा सीखने को रह ही जाता है।।

(कृपया पूरी कविता अनुशीर्षक में पढ़ें) जिंदगी.....

जिंदगी ओसारे में जमा कर रखी जांत सी है 
वैसे तो एकाकीपन है पर उसकी गति के अपने नियम हैं 
कभी तेज कभी धीरे धीरे नेह का गेहूं पीस

N S Yadav GoldMine

अगर मधुमेह रोगी इसका सेवन करते हैं तो ग्लूकोज के स्तर में सुधार किया जा सकता है विस्तार से जाने !! 🍓🍓 {Bolo Ji Radhey Radhey} काली किशमिश :- #Meme #जानकारी

read more
अगर मधुमेह रोगी इसका सेवन करते हैं तो ग्लूकोज के स्तर में सुधार किया जा सकता है विस्तार से जाने !! 🍓🍓
{Bolo Ji Radhey Radhey}
काली किशमिश :-🍊 काली किशमिश में निम्न से मध्यम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) पाया जाता है, जिसके कारण इसमें पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट रक्त शर्करा के स्तर को बहुत अधिक प्रभावित नहीं करता। इतना ही नहीं, कुछ अध्ययनों के अनुसार, अगर मधुमेह रोगी काली किशमिश का सेवन करते हैं तो इससे टाइप 2 मधुमेह रोगियों में ग्लूकोज के स्तर में सुधार किया जा सकता है।

🍊 काली किशमिश को अगर पोषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यह वास्तव में सूखे अंगूरों की ही एक किस्म है। इन किशमिशों में आम तौर पर बीज नहीं होते हैं और वे स्वाद में मीठी होती हैं। इनकी प्राकृतिक मिठास के कारण ही इन्हें अमूमन कुकीज, केक, और पाई जैसी डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है। वैसे इनका प्रयोग कई बीमारियों खांसी और श्वसन तंत्र में सूजन आदि के लिए दवा बनाने में भी किया जाता है। वैसे इनमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, लोहा, सोडियम, विटामिन सी और फोलेट आदि पाया जाता है। तो चलिए जानते हैं काले किशमिश से सेहत को होने वाले कुछ जबरदस्त फायदों के बारे में

🍊 काली किशमिश ओरल हेल्थ के लिए काफी अच्छे माने गए हैं। एक शोध के अुनसार, किशमिश में एंटीमाइक्रोबियल यौगिक जैसे ओलीनोलिक एसिड, ओलीनोलिक एल्डिहाइड, लिनोलिक एसिड और लिनोलेनिक एसिड होते हैं। जो आपकी ओरल हेल्थ का ख्याल रखते हैं और आपको कैविटी व मसूड़ों की बीमारी से बचाते हैं।

डायबिटीज रोगियों के लिए लाभदायक :-🍊 काली किशमिश में निम्न से मध्यम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) पाया जाता है, जिसके कारण इसमें पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट रक्त शर्करा के स्तर को बहुत अधिक प्रभावित नहीं करता। इतना ही नहीं, कुछ अध्ययनों के अनुसार, अगर मधुमेह रोगी काले किशमिश का सेवन करते हैं तो इससे टाइप 2 मधुमेह रोगियों में ग्लूकोज के स्तर में सुधार किया जा सकता है। 

याददाश्त में सुधार :-🍊 अगर आप लंबे समय तक अपनी याददाश्त को बेहतर बनाए रखना चाहते हैं तो काली किशमिश का सेवन आपको जरूर करना चाहिए। इसमें पाए जाने वाले एंटी−ऑक्सीडेंट्स आपकी मेमोरी को बूस्टअप करने का काम करते हैं।

कैंसर को रोकने में मददगार :-🍊 आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन काले किशमिश कैंसर को रोकने में भी सहायक है। इन सूखे अंगूरों में फेनोलिक यौगिक पाया जाता है, जो कोलन कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में मदद करती हैं।

पाचन में सहायक :-🍊 काली किशमिश पाचन तंत्र के लिए भी बेहद लाभदायक है। यह आपके बाउल मूवमेंट को बेहतर बनाती हैं। खासतौर से, काले किशमिश में फाइबर प्रचुर मात्रा में होने के कारण यह कब्ज होने की संभावना को भी काफी हद तक कम कर देती है।

©N S Yadav GoldMine अगर मधुमेह रोगी इसका सेवन करते हैं तो ग्लूकोज के स्तर में सुधार किया जा सकता है विस्तार से जाने !! 🍓🍓
{Bolo Ji Radhey Radhey}
काली किशमिश :-

के_मीनू_तोष

अहो कवि !!! अरे कवि ! तुम शब्दों के बड़े धनी हो उठा लेते हो जब कलम हाथ मे बिखेरते फ़िर जादू बात ही बात मे सत्य कहते तुम नही थकते हो करना हो #Poetry

read more
अहो कवि !!!

अरे कवि ! तुम शब्दों के बड़े धनी हो
उठा लेते हो जब कलम हाथ मे
बिखेरते फ़िर जादू बात ही बात मे
सत्य कहते तुम नही थकते हो

करना हो

Vikas Sharma Shivaaya'

महाशिवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख धार्मिक पर्व है- ये पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है- महाशिवरात्रि के ही दिन भगव #समाज

read more
महाशिवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख धार्मिक पर्व है- ये पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है- महाशिवरात्रि के ही दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था ,इस दिन शिवभक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं...,

शिवरात्रि हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आती है, और महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ता है. इस प्रकार से साल भर में 12 शिवरात्रि के पर्व पड़ते है. जैसा कि बताया गया है कि फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पड़ती है और यह साल में 1 बार ही आती है...,

भगवान शिव ने हलाहल नामक विष को अपने कण्ठ में रख लिया था...जैसे सुबह हुई, उनकी भक्ति से प्रसन्न भगवान शिव ने उन सभी को आशीर्वाद दिया-शिवरात्रि इस घटना का उत्सव है, जिससे शिव ने दुनिया को बचाया,तब से इस दिन, भक्त उपवास करते है...,

गहरी नींद, जागना और सपने देखने पर भगवान शिव का नियंत्रण होता है. अगर आप शिवालय में बेल पत्र के साथ जल या दूध चढ़ाते हैं तो एक नए स्तर पर भक्त के मनोभाव में वृद्धि मिलती है जो उपर्युक्त तीनों चीजों से आगे ले जाती है...,

आध्यात्मिक पथ पर चलने वालों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत महत्वपूर्ण है। पारिवारिक परिस्थितियों में जी रहे लोगों तथा महत्वाकांक्षियों के लिए भी यह उत्सव बहुत महत्व रखता है। जो लोग परिवार के बीच गृहस्थ हैं, वे महाशिवरात्रि को शिव के विवाह के उत्सव के रूप में मनाते हैं। सांसारिक महत्वाकांक्षाओं से घिरे लोगों को यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण लगता है क्योंकि शिव ने अपने सभी शत्रुओं पर विजय पा ली थी।

साधुओं के लिए यह दिन इसलिए महत्व रखता है क्योंकि वे इस दिन कैलाश पर्वत के साथ एकाकार हो गए थे। वे एक पर्वत की तरह बिल्कुल स्थिर हो गए थे। यौगिक परंपरा में शिव को एक देव के रूप में नहीं पूजा जाता,, वे आदि गुरु माने जाते हैं जिन्होंने ज्ञान का शुभारंभ किया। ध्यान की अनेक सहस्राब्दियों के बाद, एक दिन वे पूरी तरह से स्थिर हो गए। वही दिन महाशिवरात्रि था। उनके भीतर की प्रत्येक हलचल शांत हो गई और यही वजह है कि साधु इस रात को स्थिरता से भरी रात के रूप में देखते हैं।

अगर किंवदंतियों को छोड़ दें, तो यौगिक परंपरा के अनुसार इस दिन और रात का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इस दिन आध्यात्मिक जिज्ञासु के सामने असीम संभावनाएँ प्रस्तुत होती हैं। आधुनिक विज्ञान अनेक चरणों से गुज़रते हुए, उस बिंदु पर आ गया है, जहाँ वे ये प्रमाणित कर रहे हैं – कि आप जिसे जीवन के रूप में जानते हैं, जिसे आप पदार्थ और अस्तित्व के तौर पर जानते हैं, जिसे ब्रह्माण्ड और आकाशगंगाओं के रूप में जानते हैं, वह केवल एक ऊर्जा है जो अलग-अलग तरह से प्रकट हो रही है।

यह वैज्ञानिक तथ्य ही प्रत्येक योगी का भीतरी अनुभव होता है। योगी शब्द का अर्थ है, ऐसा व्यक्ति जिसने अस्तित्व की एकात्मकता का एहसास पा लिया हो। जब मैं ‘योग’ शब्द का प्रयोग करता हूँ तो मैं किसी एक अभ्यास या तंत्र की बात नहीं कर रहा। उस असीमित को जानने की हर प्रकार की तड़प, अस्तित्व के उस एकत्व को जानने की इच्छा – योग है। महाशिवरात्रि की वह रात, उस अनुभव को पाने का अवसर भेंट करती है।

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम)आज 778 से 788  नाम 
778 दुर्गमः कठिनता से जाने जाते हैं
779 दुर्गः कई विघ्नों से आहत हुए पुरुषों द्वारा कठिनता से प्राप्त किये जाते हैं
780 दुरावासः जिन्हे बड़ी कठिनता से चित्त में बसाया जाता है
781 दुरारिहा दुष्ट मार्ग में चलने वालों को मारते हैं
782 शुभांगः सुन्दर अंगों से ध्यान किये जाते हैं
783 लोकसारंगः लोकों के सार हैं
784 सुतन्तुः जिनका तंतु - यह विस्तृत जगत सुन्दर हैं
785 तन्तुवर्धनः उसी तंतु को बढ़ाते या काटते हैं
786 इन्द्रकर्मा जिनका कर्म इंद्र के कर्म के समान ही है
787 महाकर्मा जिनके कर्म महान हैं
788 कृतकर्मा जिन्होंने धर्म रूप कर्म किया है
🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' महाशिवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख धार्मिक पर्व है- ये पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है- महाशिवरात्रि के ही दिन भगव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile