Find the Latest Status about लगा देना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लगा देना.
Shashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 दिल की किताब आंखों से पढ़ने को बेक़रार, नज़रें मिलाकर देख लो तुम मुझसे एकबार, दिल में रहा क़ायम ये भ्रम है प्यार उन्हें भी, नज़रें बचाकर देखते देखा है कई बार, सूरजमुखी सा आफ़ताब देख खिल उठे, हर सुब्ह रहा करता है इस कद्र इंतज़ार, फ़ुरसत में किसी रात चांद डूबता नहीं, मिलती तो मांग लाते हम भी चांदनी उधार, हुस्न-ओ-अदा पर फ़िदा हुए राह के पत्थर, रुक जाए मुसाफ़िर भी राह चलते कई बार, महफूज़ मेरा चैन-ओ-सुकूं उनकी फ़ज़ल से, बख़्शी ख़ुदा ने दुआ की दौलत भी बेशुमार, दीदार-ए-हुस्न मुकम्मल होता नहीं कभी, होती है नुमाइश में झलक गोया क़िस्त बार, फूलों के ईर्द-गिर्द सुनूं भ्रमर का 'गुंजन', दिल पर लगा दिया खाली है का इश्तिहार, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिल पर लगा दिया#
#दिल पर लगा दिया#
read moreमहेन्द्र सिंह (माही)
"वक्त किसी को देना भी तो बढी कीमती दौलत हे, देना हे उपहार मुझे तो वक्त भेट में दे देना.. ©महेन्द्र सिंह (माही) #samay "वक्त किसी को देना भी तो बढी कीमती दौलत हे, देना हे उपहार मुझे तो वक्त भेट में दे देना
#samay "वक्त किसी को देना भी तो बढी कीमती दौलत हे, देना हे उपहार मुझे तो वक्त भेट में दे देना
read moreneelu
White भजन सुनते थे बचपन में.. घर ना किसी का बसा सको तो झोपड़िया मत जला देना.. मरहम पट्टी कर ना सको तो घाव भी मत लगा देना दीपक बनकर जल ना सको तो अंधाय1रा भी मत करना पुष्प नहीं बन सकते तो फिर कांटे बनकर मत रहना.... मुबारक हो हमने कर दिखाया ©neelu #love_shayari #भजन #सुनते थे बचपन में.. घर ना किसी का बसा सको तो #झोपड़िया मत जला देना.. मरहम पट्टी कर ना सको तो घाव भी मत लगा देना #दी
#love_shayari #भजन #सुनते थे बचपन में.. घर ना किसी का बसा सको तो #झोपड़िया मत जला देना.. मरहम पट्टी कर ना सको तो घाव भी मत लगा देना दी
read moreनवनीत ठाकुर
White लफ़्ज़ कम हों, पर एहसास गहरा देना, मुलाकात को यादों का चेहरा देना। उसकी हंसी में जन्नत का नूर दिखे, उसे देखकर, हर ग़म को किनारा देना। ©नवनीत ठाकुर #लफ़्ज़ कम हों, पर एहसास गहरा देना, मुलाकात को यादों का चेहरा देना। उसकी हंसी में जन्नत का नूर दिखे, उसे देखकर, हर ग़म को किनारा देना।
#लफ़्ज़ कम हों, पर एहसास गहरा देना, मुलाकात को यादों का चेहरा देना। उसकी हंसी में जन्नत का नूर दिखे, उसे देखकर, हर ग़म को किनारा देना।
read moreF M POETRY
White चाँद निकला तो ये महसूस हुआ.. यूँ लगा आप आने वाले हो.. यूसुफ़ आर खान..... ©F M POETRY #यूँ लगा आप आने वाले......
#यूँ लगा आप आने वाले......
read moreBobby(Broken heart)
चाहूं ना दिल से बुरा किसी का मुश्किल समय सह जाऊं मुस्कुराते हुए हे मेरे 🌺"परमात्मा"🌺 बस ये वरदान मुझे तुम देना। निराशा से ना घबराऊं कभी मैं डुबकी लगा घोर निराशा के सागर से मैं उम्मीदों के मोती चुन लाऊं हे मेरे 🌺"परमात्मा"🌺 बस ये सहस मुझे तुम देना।🌺 22.10.2024 ©Bobby(Broken heart) हे मेरे परमात्मा यह वरदान मुझे तुम देना
हे मेरे परमात्मा यह वरदान मुझे तुम देना
read more