Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फूल भी मुस्कुराने लगे हैं नात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फूल भी मुस्कुराने लगे हैं नात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फूल भी मुस्कुराने लगे हैं नात.

Stories related to फूल भी मुस्कुराने लगे हैं नात

theABHAYSINGH_BIPIN

#Thinking कभी चाह थी गले लगाने की, गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं। राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं, अब मुझे कितना सताने लगे हैं। जिनके

read more
White  कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके इश्क़ की गहरी नींद में था,
वो अब रातों को जगाने लगे हैं।

खोल दिया है बहानों की किताबें,
अब वो धीरे-धीरे दूर जाने लगे हैं।

होती थी पूरी रात मोहब्बत की बातें,
अब गैर की बाहों में सोने लगे हैं।

भूल गए संजोए सपनों की कहानी,
मेरा इश्क़ अब वो भुलाने लगे हैं।

मशगूल है वो अब गैर इश्क़ में,
ख़ुद को बेहतर अब बताने लगे हैं।

तोड़ दिया मुझको बेहतर की चाह में 
अब अपना आशियाँ सजाने लगे हैं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Thinking 
 कभी चाह थी गले लगाने की,
गैर मुझे अब ग़ैर जताने लगे हैं।

राज़ इश्क़ का सबको बताने लगे हैं,
अब मुझे कितना सताने लगे हैं।

जिनके

gaTTubaba

#Newyear2025 दिन बदल जाते हैं साल बदल जाते हैं चेहरे ही क्यों ? आइने भी बदल जाते हैं दुनिया बदलने की सोच रखनेवाले

read more
New Year 2025 दिन बदल जाते हैं 
साल बदल जाते हैं 

चेहरे ही क्यों ?
आइने भी बदल जाते हैं 


दुनिया बदलने की सोच रखनेवाले 
क्यों थक हारकर एक दिन ?

सबको बदलते बदलते 
खुद ही बदल जाते हैं 


हंसने लगे थे सब पत्थर पर की,
"ये बदलता क्यों नहीं ?"


पहचान मिटाकर दौड़ में 
वो भी शामिल हुआ 


कहने लगा , "सब बदल रहे हैं 
चलो हम भी बदल जाते हैं....!"

©gaTTubaba #Newyear2025 दिन बदल जाते हैं 
साल बदल जाते हैं 

चेहरे ही क्यों ?
आइने भी बदल जाते हैं 


दुनिया बदलने की सोच रखनेवाले

Kulvant Kumar

"चरित्र की कोई सीमा नहीं होती वो संदर भी हैं, खाक भी"

read more

Parasram Arora

कैसे पता लगे?

read more
Unsplash कैसे  पता लगे 
कि कौनसी बात
  न्याय संगत है 
और कौनसी बात व्यर्थ 

कागज़ी फूलों पर तुमने
कभी किसी  भवरे को 
बैठते हुए  देखा है क्या?

©Parasram Arora कैसे पता लगे?

chander mukhi

#फूल

read more
काँटे भी जरुरी हैं साहब 
फूलों की हिफाजत के लिए

©chander mukhi #फूल

Nurul Shabd

#लोग #मुझे #देखा #कर #जलते भी हैं Shayari

read more

RAVI PRAKASH

#sad_quotes मुस्कुराने दे आँखों

read more
White मुस्कुराने दे आँखों को अपनी तेरी ख़ामोश आँखें यार ग़मज़दा करती है..

©RAVI PRAKASH #sad_quotes मुस्कुराने दे आँखों

Writer Mamta Ambedkar

#hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं

read more
White ए कलम तू भी कमाल है

ए कलम, तू भी क्या कमाल है,
तेरे बिना सब कुछ सवाल है।

तूने रच दी हैं कितनी कहानियाँ,
गहरी भावनाओं की अनंत निशानियाँ।

कभी तूने आँसू बहाए,
तो कभी खुशियों के गीत गुनगुनाए।

हर दर्द को तूने सहलाया,
हर खुशी को पन्नों पर उतारा।

तूने इंक में इतिहास बनाया,
सच को झूठ से अलग दिखाया।

राजा हो या रंक, तेरा सहारा,
हर दिल की बात को तूने सँवारा।

तूने क्रांति की मशाल जलाई,
सोए हुए शोषितों को राह दिखाई।

कभी प्रेम-पत्र, तो कभी वादे,
तेरे बिना अधूरी हैं बातें सारी।

ए कलम, तेरी ताकत को बार बार सलाम,
तू है लेखकों की कल्पनाओं की  गुलाम।

तेरे संग हम पाते हैं पहचान,
हर कविताकारो का तू है सम्मान।

तूने सपनों को पंख दिए,
भावनाओं को अनमोल रंग दिए।

ए कलम, तू सच्ची दोस्त कहलाती है,
हर व्यक्ति को अनमोल पहचान देती है।

राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री 🖊️

©Writer Mamta Ambedkar #hindi_diwas ए कलम तू भी कमाल करती हैं

Gauri Nikam

माणुसकीच नात

read more

Dalip Kumar 'Deep'

✍🏿🌿🍂 तेरे मौसम बदलने लगे हैं💒💕💕😔

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile