Nojoto: Largest Storytelling Platform

New aakrosh Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about aakrosh from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, aakrosh.

    PopularLatestVideo

Aakrosh pal

तेरे होने और न होने से अब फर्क नहीं पड़ता मुझे 
बस खुशी और गम का फासला ही तो हैं 

ना हवा चलना बन्द हुआ, ना ये जहाँ चलना बन्द हुआ 
सिर्फ मेरे न चलने से कुछ बिगड़ थोड़ी ना जायेगा 

तुम मस्त रहो, खुश रहो अपने ही दुनिया में 
घर मेरे जला आँच तुम तक थोड़ी ना जायेगा 

बात जब होगी मरे दर्द-ए-हाल का, तो तुम भी  हस लेना 
इस बात का जिक्र मेरे कानों तक थोड़ी ना जायेगा 

कि बड़े उम्मीद से बैठा रहा एक भिखारी "1"आने की आश में
पर तुम करोड़ो कही और लुटा आओ, ये उस तक थोड़ी ना जायेगा 

मेरे बिन चैन से सोना, जला कर दीप रातों को 
पर मुझको नींद  दवा बिन थोड़ी ना आयेगा 

मतलबी बन कर ही रहना एै लोगों, तभी तुम खुश रह पाओगें 
मुझ जैसा दिलदार न बनना, वरना मुझ जैसा तन्हा रह जाओगें

-कुमार आक्रोश #aakroshpal #aakroshkumarpal
#aakrosh #akrosh #sadsayary #poetry

Aakrosh pal

तेरे आने और जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता , मुझे

बस खुशी और गम का फासला ही तो हैं 


-कुमार आक्रोश #aakroshpal #pal #aakrosh #akrosh

Aakrosh pal

मैं खुश रहूँ  
उसके लिए बस तेरा एक ही झूठ काफी हैं 

बस बोल दो कि तुम भी मुझे याद किया करती हो

-कुमार आक्रोश #sayari #aakroshpal #aakrosh #pal

Aakrosh pal

तुझे पाने की कोशिशें बन्द कर दिया हैं मैंने 

पर ये दिल अब भी आश लगाये बैठा हैं 

😞😞😞

- कुमार आक्रोश #aakroshpal #aakrosh #pal #sayary #akrosh

Vijay Vidrohi

mute video

Mr. Nobody

Aakrosh 🤯 #Music

read more
mute video

Priyanka P


हे भारतभूमि, तू राम कृष्ण बुद्ध की धरा कही जाती है
जहां 'जिन' का अहिंसा पाठ, वाणी नानक की गाई जाती है
ऐसी ऋषिभूमि तू योगभूमि आम्भी जयचंद्रो की भेंट चढ़ी
घनानंदों के अहं स्वार्थ तले हे पुण्यधरा क्यों कुचली गई
सभ्यता के दमनचक्र में मंदिर संस्कृति का ध्वस्त किया मदांधों की तलवारों ने गिद्धों को मृत्यु भोज दिया
मातृभूमि के वीरों से उन्मत गजों को जो ललकार मिला
तो रेत के तूफानों को उनकी सीमा में रहना सिखा दिया
तिमिर धुंधलका छटा ही था कि विपदा का पहाड़ कुछ यूं टूटा
जैसे घायल गौ की रक्त सुगंध ले भूखा भेड़िया जा पहुंचा
प्रारंभ हुआ धन का नर्तन मान हरण और यश मर्दन
लालच की नई रीत चल पड़ी और खंडित हिंदुस्तान हुआ
परिवर्तन आह!  परिवर्तन 
कितनों का मांगे है जीवन
क्यों निष्ठुर कठोर तू मौन खड़ा, 
क्या मिला है खोकर तन मन धन
स्वाधीन हुआ भारत का जन,पर विचारशक्ति पराधीन हुई
आधुनिकता की धुन में वो भूल गया जीवन दर्शन
राजपाटों का रूप नया पर सोच में लालच समा गया
जयचंद्रों आम्भीकुमारों ने अब नया मुखौटा लगा लिया
मूल्यों का फिर ह्रास हुआ विखंडित भारत समाज हुआ
सत्ता की आकुलता ने उन्हें क्या देशद्रोह भी सिखा दिया
उठो वीर धरा की संतानों 
कर्तव्यों को अपने जानो
ना भ्रम में पड़ो सत पहचानो
क्या हुआ है समझो नादानों 
जो अर्जुन 'चन्द्र'हुए उनकी ही गाथाऐं  गाई जाती हैं 
मत भूलो भारत,राम कृष्ण बुद्ध की धरा कही जाती है

 #yourquotedidi 
#yourquote 
#aakrosh 
#bharat

Priyanka P

                         #yourquote 
#yourquotedidi 
#aakrosh 
#Bharat

Anil Gautam

mute video

Ajay Pal

#Pehlealfaaz aakrosh pal

read more
#Pehlealfaaz   दिमाग दिल को समझाता है
 लेकिन 
दिल है कि मानता नहीं
________________

  ""    जब वो तुमसे प्यार नहीं करती ,फिर क्या उसे रोककर मना पाओगे

दिल उसका किसी और का हो चुका है, फिर तुम उस पर अपना हक कैसे जाता पाओगे 

हां बेशक...! तुम उसे भूलना नहीं चाहते, एक बात बताओ उन्हें याद रख कर भी क्या उखाड़ पाओगे 

जाने दो जिसको जाना है ये लाइफ बहुत बड़ी है खजाना ही खजाना है 

सो जाओ ना अकेले दो-चार दिन ही तो नींद नहीं आएगी ,
मत सोचो उसके बारे में उसे तुम्हारी याद तक नहीं आएगी 

तुम खुद को कितना भी तड़पा लो ,उसके पास तुम्हारी एक भी दर्द की नोटिफिकेशन तक नहीं जाएगी 

और चलो माना तुमने उसे मना भी लिया एक बात बताओ क्या तुम उससे पहले की तरह प्यार कर पाओगे 

जाने दो जिसको जाना है लाइफ बहुत बड़ी है खजाना ही खजाना है ।।      ""
                                                                                               

           Writen by -अजय पाल #Pehlealfaaz  aakrosh pal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile