Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रयोगशाला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रयोगशाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रयोगशाला.

    PopularLatestVideo

Praveen Jain "पल्लव"

#shaheeddiwas जज्बातो की प्रयोगशाला बन्द #nojotohindi #कविता

read more
mute video

Praveen Jain "पल्लव"

नर को नारायण बनाने की प्रयोगशाला है माँ #MothersDay2021

read more
पल्लव की डायरी
जन्म दाता ही नही
संस्कारो की फुलवाड़ी है माँ
नर को नारायण बनाने की
प्रयोगशाला है माँ
अहसास को जिंदा रख
प्यार और दुलार को सहलाती है माँ
मतलबी दुनिया में 
जीने का विश्वास जगाती माँ
खुद दर्द लेकर
बाटती सुख की खान है माँ
अगर मानो तो
इस धरती की भगवान है माँ
                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" नर को नारायण बनाने की प्रयोगशाला है माँ

#MothersDay2021

Praveen Jain "पल्लव"

प्रयोगशाला बना है मानव,रोगों का घर कहलाता है #कविता

read more
पल्लव की डायरी
आहार पानी मे मिला,केमिकल्स
यूरिया पेस्टीसाइड से,जहर फसलो में लहराता है
इंजेक्शन लगाकर दूध पशुओ का
हानि कर नसों को गलाता है 
प्रयोगशाला बना है मानव
रोगों का घर कहलाता है
केंसर के सामान, ड्रग,चरस,शराब,गुटका
सत्ता और सियासतों के संरक्षण में पलते है
चेतावनी छापना नाटक लगता है
इनके चुनावी खर्चे का जरिया यही से बनता है
जुर्माना और कुछ धरपकड़ कर,दिखावा करना आता है
घर बार बेच बेचकर ,रोगों से हर परिवार डूब जाता है
रंग बदलती सियासतों के दवाब में
केंसर जैसी बीमारियों से,
भारत का नागरिक असमय में मरजाता है 
                                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" प्रयोगशाला बना है मानव,रोगों का घर कहलाता है

Praveen Jain "पल्लव"

#parent प्रयोगशाला ब्रह्मांड को बनाकर चारो ओर तबाही मचा दी है #nojotohindi #कविता

read more
mute video

Sumit Hansarian

जिंदगी एक प्रयोगशाला है। Prem Premii Moh Sunil Lamba writersahabmathura Maheshrana Krishan Sharma

read more
mute video

साहस

सत्य की एक जीती जागती प्रयोगशाला है अहिंसा का उत्कट भाव..!! #YourQuoteAndMine Collaborating with Gautam Kothari

read more
असत्य की एक 
मरती मारती योगशाला है
हिंसा का निकृष्ट चाव। सत्य की एक जीती 
जागती प्रयोगशाला है
अहिंसा का उत्कट भाव..!!
 #YourQuoteAndMine
Collaborating with Gautam Kothari

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

दुख और तकलीफ भगवान की बनायी वो प्रयोगशाला है जहा हमारे आत्मबिश्वास को परखा जाता है . ๑;ु ,(-_-), '\'''''.\'='-.

read more
कितना बेबस,कितना दीनहीन लाचार
सामने कटोरा, गोद में बच्चा बिमार

उफ,ऐ दाता कैसी किस्मत की मार
भाग्य में सिर्फ जिल्लत और तिरस्कार

नित धृणा भरी दृष्टि,लोगों की दुत्कार
हाथ जोड़कर बैठे मुश्किल से थकहार

ना कोई छत सहारा ना कोई घर द्वार
खुलीआकाश के नीचे जीवन रहे गुजार

भूखे पेट बेहाल,फटे कपड़े जार-जार
नम आँखों में दिखती मजबूरी की धार

झुकते गिड़गिड़ाते,हाथ फैलाते बार-बार
नितआत्मसम्मानऔर स्वाभिमान को मार

हे ईश्वर सुन करूणा भरी इनकी पुकार
कटे कलेजा छलनी सुन इनकी चित्कार

विनय फौजी 
जय हिंद जय भारत दुख और तकलीफ
भगवान की बनायी वो प्रयोगशाला है

जहा हमारे आत्मबिश्वास को
परखा जाता है
.        ๑;ु
        ,(-_-),
  '\'''''.\'='-.

ck bable

आधुनिक -युग में,भारत दो चीजों में बहुत तरक्की की , एक "जन संख्या" दूसरी "मंदिर-मस्जिद" की संख्या ! अब इन दो चीजों पर रोक लगाना चाहिए । पुस्

read more
आधुनिक - युग में भारत दो चीजों में
बहुत तरक्की की , एक "जन संख्या" 
दूसरी "मंदिर-मस्जिद" की संख्या !
अब इन दो चीजों पर रोक लगनी चाहिए ।
पुस्तकालय और प्रयोगशाला पर
बल देकर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए !, आधुनिक -युग में,भारत दो चीजों में
बहुत तरक्की की , एक "जन संख्या" 
दूसरी "मंदिर-मस्जिद" की संख्या !
अब इन दो चीजों पर रोक लगाना चाहिए ।
पुस्

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

दुख और तकलीफ भगवान की बनायी वो प्रयोगशाला है जहा हमारे आत्मबिश्वास को परखा जाता है परिश्रम सौभाग्य की जननी है देने के लिये दान लेने के लिय

read more
मां का दुलार और पिता की डांट से शुरू होती कहानी बचपन की
इसी कहानी से शुरू होते दास्तां ए कहानी ख्वाबों की
पेंसिल से शुरू होकर कलम पर जो सफर आकर अक्सर रुक जाता
उसी सफर पर बिन गलती किए आगे बढ़ना हमेशा कलम से सीखा जाता
रोते हुए रखते जो स्कूल में कदम वही हमारी जिंदगी की राहें बनाता
उन्हीं राहों पर चलकर ख्वाबों के आसमां छूने को यह दिल ललचाता
जिन खिलौनों के सहारे काटा बचपन अब वो खिलौना बेकार लगता
जिंदगी के इस खेल में हर मोड़ पर एक अलग मजा आता
जेल समझ जिस स्कूल को पीछे छुड़ाने के बहाने खोजा करते
आज उसी स्कूल में स्वर्ग और जन्नत का नजारा दिखाई देता
छोटे थे जब बड़े बनने की जिद पर अड़ा करते थे
अपनी जिंदगी के हर फैसले खुद लेने की बड़ो से जिद करा करते थे
बड़े हुए जब जिंदगी का हर अफसाना अजीब लगता है
जिम्मेदारियों के नीचे दबी ख्वाइशों को वापिस बचपन जीने का मन करता है
काबिल हुए जब अपने फैसले लेने के तब बड़ो का साया ढूंढ़ते हैं
हलकी सी चोट पर भी वो मां की फूंक और पिता का दुलार ढूंढ़ते हैं
जब सब खुशियां थी पास में तब दुनिया जीतने की चाह रखा करते थे
काबिल हुए जब दुनिया जीतने के तो उस बचपन को फिर जीने की तमन्ना रखते हैं
नहीं चाहिए वो खुशियां जिसमे जिंदगी अपनी शामिल न हो,
अब तो चाहिए बस वो जिंदगी जिसमे मां का प्यार और पिता की वो डांट बरकरार हो

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 दुख और तकलीफ
भगवान की बनायी वो प्रयोगशाला है
जहा हमारे आत्मबिश्वास को
परखा जाता है

परिश्रम सौभाग्य की जननी है 
देने के लिये दान
लेने के लिय

VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕

दुख और तकलीफ भगवान की बनायी वो प्रयोगशाला है जहा हमारे आत्मबिश्वास को परखा जाता है..... परिश्रम सौभाग्य की जननी है देने के लिये "दान" लेने

read more
कब समझोगे इस भोले अन्नदाता की पीड़ा 
उठा लो ग़रीब किसान के उत्थान का बीड़ा 

मिलती है ग़रीबी उस मेहनती किसान को 
जिसकी बदौलत मिलता अन्न जहान को 
देती नहीं सरकार अन्न की सही क़ीमत भी 
हक मांगे तो मिले लाठीचार्ज किसान को 

मिलना चाहिए था सम्मान जिस किसान को 
मार रही है लाठी से सरकार उस किसान को 
एक दिन करेगी क़ुदरत इंसाफ़ उन सबका भी 
दिला ना सके जो इंसाफ़ देश के किसान को 

सब बिख़र ना जाए सम्भाल लो कमान को 
वक़्त है बचा लो धरा के चहेते किसान को 
उगाकर अन्न भूख़ सबकी मिटाता किसान है 
चुका फ़र्ज़ अपना और बचा ले किसान को 

अग़र हम बचा ना पाए देश के किसान को 
भूखे मरने की नौबत आ जाएगी इंसान को 
ये धरा भी हमको धिक्कारेगी चीख़ चीख़ के 
जो इंसाफ़ ना दिलाया अन्नदाता किसान को

©VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 दुख और तकलीफ
भगवान की बनायी वो प्रयोगशाला है
जहा हमारे आत्मबिश्वास को
परखा जाता है.....

परिश्रम सौभाग्य की जननी है 
देने के लिये "दान"
लेने
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile