Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जख्म के मरहम नहीं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जख्म के मरहम नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जख्म के मरहम नहीं.

Stories related to जख्म के मरहम नहीं

हिमांशु Kulshreshtha

मरहम...

read more
White तुम मुझ पर लगाओ 
मैं तुम पर लगाता हूँ,
ये ज़ख्म मरहम से नही 
इल्ज़ामों से भर जाएगा

©हिमांशु Kulshreshtha मरहम...

Praveen Jain "पल्लव"

#Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है

read more
पल्लव की डायरी
उनके अमृत काल और गारंटी देना
बेचैन अब आमजन को कर रहे है
हादसों पर लीपा पोती
दबंगई खबरों और सच्चाई दिखाने पर कर रहे है
बदइंतजामी के सारे रिकार्ड हो चुके कायम
सबक सारे खो चुके है
अपनी पीठ थपथपाते विज्ञापनों में
मगर दिल्ली जैसे रेलवे स्टेशनों पर
भगदड़ व्यवस्था की पोल खोलते है
ट्वीट ट्वीट खेल कर मन्त्री
गुमराह देश को करते है
कुंभ एक आस्थाओं का संगम है
जो हमारी संस्कृति को जिंदा रखते है
घटित घटनाओं पर बस किसी का नही है
मगर इंतजाम और संवेदना से मरहम भर सकते है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है

꧁༺Kǟjǟl༻꧂ارشد

🌹 .....मरहम यह नहीं कि तुम किसी ज़ख्मों पर फाहा रख दो, मरहम यह है कि तुम ज़ख्म से उठने वाली टीसों में शरीक हो जाओ कि दूसरों के दर्द में शरीक

read more
🌹 .....मरहम यह नहीं कि तुम किसी ज़ख्मों पर फाहा रख दो, मरहम यह है कि तुम ज़ख्म से उठने वाली टीसों में शरीक हो जाओ कि दूसरों के दर्द में शरीक होना नेक रुहों का क़ुर्ब हासिल करना है _






ज़बान से बोल कर लगाए हुए ज़ख्मों पर कोई मरहम कारगर नहीं होता, यह ऐसे ज़ख्म हैं जो नज़र नहीं आते मगर उनकी टीसें रुहों को घायल कर देतीं हैं







 क्या तुम दो मीठे बोल, बोल कर लोगों के दिलों के ज़ख्म ठीक नहीं कर सकते, दो मीठे बोल ऐसे जादूई मरहम की तरह हैं जो गहरे ज़ख्मों की शिफ़ा करने की सलाहियत से मालामाल हों .... 💞💞💞

©꧁༺ǟʀֆɦǟɖ༻꧂ 🌹 .....मरहम यह नहीं कि तुम किसी ज़ख्मों पर फाहा रख दो, मरहम यह है कि तुम ज़ख्म से उठने वाली टीसों में शरीक हो जाओ कि दूसरों के दर्द में शरीक

Parasram Arora

बरसात क़ी बबुँदे नहीं ख़ुशी के आंसू

read more
White नगाडो क़ी तरह गर्जना करता रहा वो 
बादल और गुनगुनाता रहा अपना गीत
जिसमे वो कह रहा था 
कि 
हमारे रोम रोम से निकलने वाली ये बरसती बुँदे केवल बुँदे ही नहींबल्कि. हमारी खुशी के आंसू है जो. जल्द 
ही इस दरार ग्रस्त
धरती के सभी छिदरो को भर 
देगी और किसानो के ह्रदय को गदगद कर देगी

©Parasram Arora बरसात क़ी बबुँदे नहीं ख़ुशी के आंसू

BANDHETIYA OFFICIAL

White लिखने -पढ़ने वाले,
कहने -सुनने वाले,
नाचने -गाने वाले,
बोलने,भाने वाले,
दौर सभी के खत्म हुए,
दर्द,जमाने जख्म हुए।

©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #जख्म

Bhupendra Rawat

#lovelife तुझे मेरी खामोशी का अंदाज़ा नहीं है अब तेरा, संग रहने का कोई इरादा नहीं है तुझे रास आया है मुझसे जुदा होना मेरा जख्म भी,अब तेरे म

read more
Unsplash तुझे मेरी खामोशी का अंदाज़ा नहीं है
अब तेरा, संग रहने का कोई इरादा नहीं है 
तुझे रास आया है मुझसे जुदा होना
मेरा जख्म भी,अब तेरे मरहम का प्यासा नहीं है

©Bhupendra Rawat #lovelife तुझे मेरी खामोशी का अंदाज़ा नहीं है
अब तेरा, संग रहने का कोई इरादा नहीं है 
तुझे रास आया है मुझसे जुदा होना
मेरा जख्म भी,अब तेरे म

pathakjii2004_m

#leafbook जिंदगी के जख्म ।

read more
Unsplash जिंदगी के कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी भरते नहीं वह यूं ही हमें तड़पते रहते हैं

©pathakjii2004_m #leafbook जिंदगी के जख्म ।

Sunny Kumar

sad shayariहम जख्म गहरे देंगे, तुम थोड़ा सब्र तो करो।👿

read more
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।👿

©Sunny Kumar  sad shayariहम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।👿

DR. LAVKESH GANDHI

isro_day meet you# # अब चंदा मामा नहीं दूर के #

read more
White वेलकम इसरो 

 आ रहा हूंँ जल्द
बाहें फैलाए रखना 
 आ रहा हूंँ नजर मिलाने
पलकें सजाए रखना
 बहुत सुना है
चंदा मामा दूर के
 आ रहा हूंँ जल्द मामा
 अब तो दूध-रोटी छोड़ के

©DR. LAVKESH GANDHI #isro_day meet you#
# अब चंदा मामा नहीं दूर के #

Himanshi Bharti

#Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹

read more
Unsplash हमारी तरह हमारी किताब को भी तड़पना पड़ा
तुम्हारा दिया हुआ गुलाब इसकी
किस्मत में न था
हमने जब भी सिसकियाँ भरकर तुम्हें याद किया 
तुम्हारे दिल को पता तक न चला

शायद हमारा ही प्यार कमजोर था
जो तुम्हारी मौजूदगी को हकीकत न बना सका
अब अलविदा कह देंगे तुम्हें भी
इस ढलते साल के साथ
लेकिन तुम साथ नहीं ये दिल अब तक मान न सका।।

©Himanshi Bharti #Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile