Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जेठ की दुपहरी में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जेठ की दुपहरी में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जेठ की दुपहरी में.

    PopularLatestVideo

ashish gupta

लव पर सजा कर जरा सी हंसी तेरे नाम कर दी हमने सारी खुशी तू माने न माने मगर है सच यही जिंदगी तेरे लिए, हमने किया ही क्या है जेठ की दुपहरी में #Poetry

read more
mute video

Anita Saini

वो बरगद जमती थी यारों की महफ़िल! जेठ की दुपहरी में, सुलझा लेते थे वो झगड़े जो दायर होते थे अपनी कचहरी में। वो ताश के पत्ते #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #ख़ुशियोंकीतलाश #KKC544

read more
आज भी याद है "वो बरगद"
जमती थी यारों की
महफ़िल!
जेठ की दुपहरी में,
सुलझा लेते थे वो झगड़े
जो दायर होते थे
अपनी कचहरी में।
वो ताश के पत्ते
वो उर्दू,
मजलिस पर
आपकी फ़रमाइश
पर बजते फिल्मी गीत!
भुलाए नहीं भूलते
बरगद पर चढ़ना नँगें पाँव !
Ac को मात देती,
उसकी शीतल छाँव।
साथ में तालाब किनारा
एक और पसंदीदा हमारा।
गुम हो गई हैं जो
अतीत के गर्त में
तलाश है उन खुशियों की! वो बरगद 
जमती थी यारों की
महफ़िल!
जेठ की दुपहरी में,
सुलझा लेते थे वो झगड़े
जो दायर होते थे
अपनी कचहरी में।
वो ताश के पत्ते

sonu kishor

अब कठिन हो गया है लड़कियों को, सुनसान रास्ते के, बीच से गुजरना जेठ की दुपहरी में यात्रा लौटते किसी पेड़ के नीचे खड़े हो सुस्ताना जाड़े #Hindi #girls #sister #kavita #कविता #savelife #Stoprape #savegirl

read more
अब कठिन हो गया है
लड़कियों को!

सुनसान रास्तों के

बीच से गुजरना।

(अनुशीर्षक में पढ़े)

©Sonu yadav अब कठिन हो गया है 
लड़कियों को,
सुनसान रास्ते के,
 बीच से गुजरना
 जेठ की दुपहरी में यात्रा लौटते
 किसी पेड़ के नीचे खड़े हो सुस्ताना
 जाड़े

Abhijeet

आइये घुमा रहा हूँ आपको शहर और गाँव में। फर्क है सिर्फ इतना, जैसे दोपहर और छावं में। है छटा बिखरी हुई गाँव का, सब अनमोल है। शहर का तो कुछ #Poetry

read more
आइये घुमा रहा हूँ आपको  शहर और गाँव में।
फर्क है सिर्फ इतना, जैसे दोपहर और छावं में।

है छटा बिखरी हुई  गाँव का,  सब अनमोल है।
शहर का तो कुछ

Mahfuz nisar

मज़दूर दिवस चौड़े पंजों वाला, मजबूत पिंडलियों वाला, बग़ैर जूतों का पाँव, मजबूत कंधे पर गमछी, जो वक़्त बेवक़्त, बारिश और धूप में छाता, #poem

read more
मज़दूर दिवस

चौड़े पंजों वाला,
मजबूत पिंडलियों वाला,
बग़ैर जूतों का पाँव, 
मजबूत कंधे पर गमछी,
जो वक़्त बेवक़्त, 
बारिश और धूप में छाता, 
काम के समय पसीने पोछने में, 
थक कर
बैठ कर भोजन करने में,
जेठ की दुपहरी में इस पर लेट कर आराम करने में,
तरह तरह से काम आती है, 
चेहरे पर छितरायी  संघर्ष की पीड़ा को अन्वरत मुस्कान से छुपाये, 
काम की तलाश में हर दिन किसी चौराहे पर खड़ा कर देती है ज़िंदगी, 
दूसरों के काम पूरी लगन से करना,
कुछ मीठी शाबाशी तो कुछ तीखे बोल सुनना,
कभी किसी घर से पेट भर भोजन मिलना,
कभी सत्तू तो कभी कपड़े में लपेटे कुछ रोटियों को  चुपचाप खा कर काम में दुबारा लग जाना,
शाम ढलने पर अपने मेहनताने का जोड़-तोड़ करते हुए साइकिल पर गाने गुनगुनाते हुए चलते चले जाना,
कुछ  एक-आध किलो भर चावल, शेर भर आटा, कुछ दाल,सौ ग्राम तेल, और आध किलो आलू,परिवार के पेट भरने का सामान जुटाते समय उसके आँखों के तेज़ ऐसे होते हैं,
जैसे तेज़ हमारे देश के नेताओं की आँखों में शपथ ग्रहण करते समय होती है।
लेकिन दोनों तेज़ के भीतर एक गहरी खाई जितनी दूरी है।
बहुत प्रेम है इनके मेहनतकश हृदय में,
नहीं है इनके घर पर मजबूत छत और प्रयाप्त बिस्तर,
फिर भी इनकी नींद बहुत ईमानदार है,
ठीक इनके कर्म की भाँति,
ससमय आ जाती है।
और फिर अगली सुबह अगले काम की तलाश में ये घर से निकल पड़ते हैं।
ये मज़दूर हैं,
जो संघर्ष के बावजूद मजबूर नहीं, 
मजबूत बने रहते हैं। 

अपील:
इनके हाथों से चल रहा दुनिया का काम,
मनुष्य बनो करो इनका सम्मान,
कितनी योजना और लाओगे,
जो है उससे ही कर दो इनका कल्याण। 

मज़दूर दिवस,,,,,। 

✍महफूज़ मज़दूर दिवस

चौड़े पंजों वाला,
मजबूत पिंडलियों वाला,
बग़ैर जूतों का पाँव, 
मजबूत कंधे पर गमछी,
जो वक़्त बेवक़्त, 
बारिश और धूप में छाता,

AB

प्रिय दिव्यमन ( दिव्या रानी पांडेय 'दिव्य' ) जेठ की दुपहरी में किसी का सुकूँ हो तुम अपने माता - पिता की दुआओं का आगा

read more
©alps प्रिय दिव्यमन  ( दिव्या रानी पांडेय 'दिव्य' )

               जेठ की दुपहरी में किसी का सुकूँ हो तुम
       अपने माता - पिता की दुआओं का आगा

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #अश्रुओं_का_उपवास शुक्ल पक्ष की, सुहागन पूर्णिमा, सी वो, बिखरती रही, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

read more
शुक्ल पक्ष की,
सुहागन पूर्णिमा,
सी वो,
बिखरती रही,
भूमि के आलिंगन को,
और..चाहती वो,
सिमट जाना,
भोर की बाँहों मे,
उसने,
कभी नही चाहा,
कुछ प्रश्नों को,
उत्तरित करना,
वो सदा,
उन्हें माथे की बिंदिया बना, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे 

#अश्रुओं_का_उपवास

शुक्ल पक्ष की,
सुहागन पूर्णिमा,
सी वो,
बिखरती रही,

pinkcity voice

जेठ की दुपहरी # मे पाँव जले है #

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile