Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिंदी शायरी खतरनाक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिंदी शायरी खतरनाक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंदी शायरी खतरनाक.

ashita pandey बेबाक़

#Manmohan_Singh_Dies लव शायरी लव कुश कांड खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में

read more
बाद मेरे उस का क्या होगा
कौन मुझ सा चाहेगा उसे
इस तरह, बेरूख़ी 
हंस के कौन झेलेगा
यू इस तरह,ग़म से कौन खेलेगा
मैंने इश्क़ किया है,बेशक
दुनिया करती हैं,सौदा
उस से शिक़ायत 
वो,भी मुझ को
उफ्फ तौबा....!!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #Manmohan_Singh_Dies  लव शायरी लव कुश कांड खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में

ashita pandey बेबाक़

#leafbook लव शायरी हिंदी में लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी

read more
तुम आस पास रहो ना रहो,तुम्हारा ख़्याल,तुम्हारी फ़िक्र 
तुम्हारे हक़ में दुआएं
और
तुम्हारे लिए मेरा ये इकतरफा जज़्बा,हर सूरत,मुझ में ज़िंदा रहेगा
मैं,बदल जाना नहीं जानती,किसी को चाह कर उसे 
नजरंदाज कर देने का फन नहीं है,मुझ में
तुम्हारे लिए,मेरा कोई मोल नहीं होगा
ना सही
जहां बदले की ख्वाइश हो,उस इश्क़ को जवाल हो
मैने कभी नहीं कहा,हिम्मत ही नहीं हुई
कोशिशें की थी पर,तुम तक शायद मेरे लफ़्ज़ भी 
बेअसर ही थे 
फिर बार बार यू, जज़्बातों की रुसवाई,नहीं मुझ से नहीं होता 
ख़ामोश हो कर भी किसी को ताउम्र,चाहते रहना,अलग फन हैं 
बड़ी हिम्मत चाहिए इस के लिए,तुम शाद रहो,चमकते रहो
मेरे हिस्से की खुशियां भी,तुम्हारा दामन भर दे
मुझे रब से और कुछ नहीं चाहिए
तुम से कोई तवज्जों मुझे न तो कभी मिली,ना मै इस क़ाबिल ही,होंगी शायद
अब कुछ ऐब तो हैं मुझ में,मैं फिर भी खुश हु
अपने हिस्से के जज्बे,फ़िक्र और ख़्वाब 
मैने खामोशी से खर्च दिए,तुम पे
ना तो कोई था तुम से पहले ना आएगा कोई 
तुम्हारे बाद 
मेरी ज़मीनी हक़ीक़त रोक लेती है मुझे,कुछ मेरे तजुर्बे भी,चुप रहना 
मुनासिब बताते हैं मुझे,फ़िर मुझे भी ख्वाइश थी
कोई मुझ से भी पूछे,चाहे मुझे, खराशें संवारे मेरी
सहारा बने मेरा,जिसका आसरा हो मुझे
बेहद मासूम, हसरतें थी लेकिन,शायद मुमकिन ही नहीं 
मैं तुम्हारी खुशबू,तुम्हारा एहसास लिए
आबाद ही हु 
मैं थोड़ी पागल हु,जानती हु,क्या करूं..??,इंसान ही तो हु
फरिश्ता तो नहीं बन सकती,तुम्हे खामोशी से चाहने का हक है मुझे
तुम,एक और बार अगर रुसवा कर दो,तो शायद जी भी ना पाऊं 
बस इसलिए
अपना भरम खामोशी से क़ायम रखना,सही लगा मुझे
मैं खुद की इज्ज़त करती हु,मैं नाकाबिल सही
क़ाबिल ए रुसवाई
तो कतई नहीं
तुम्हारे लिए मेरी इकतरफा मोहब्बत,न बदली,न बदलेगी कभी
बस अब खामोश हो गई है,मेरे लिए ही सही,खुद का ख़्याल रखना
कोई हैं,जो हर सूरत तुम्हे खुश देखना चाहता है
ये बात याद रखना,कोई हक मिल सके तुम पर मुझे
शायद इस क़ाबिल नहीं,मै
लेकिन
तुम्हे खुश देखने की ख्वाइश और मेरा इश्क़,मुझ से कोई नहीं छीन सकता
नहीं छीन सकता कोई मेरी नज़रे मुझ से,जो इक नज़र तुम्हे देख कर
संवर जाती हैं 
काश तुम कभी समझ पाते,ये सिर्फ तुम को चाहती है...

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  लव शायरी हिंदी में लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी

सुकून

#leafbook लव स्टोरी लव शायरी हिंदी में Extraterrestrial life खतरनाक लव स्टोरी शायरी

read more
Unsplash  अधूरे से हैं 
मेरे सारे ख्वाब ही 
बिना तुम्हारे 


          कभी तो हाले 
         दिल भी पूछ लिया 
          करो तुम भी

©सुकून #leafbook  लव स्टोरी लव शायरी हिंदी में Extraterrestrial life खतरनाक लव स्टोरी शायरी

ashita pandey बेबाक़

#leafbook खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव सैड शायरी लव शायरी हिंदी में

read more
ना तो पाया ही हैं, 
तुम्हें अब तक 
ना तो तुम्हारी दो बाते ही 
मयस्सर है मुझे
फ़िर भी 
कोहराम सा मच जाता हैं,दिल में
एक तुम्हे खोने तक
इक ये मेरा मासूम सा दिल
और 
मेरी छोटी सी दुनिया
दोनों सिमट से जाते है
तुम्हारे आस पास होने से 
तुम्हारे इर्द गिर्द होने तक...

©ashita pandey  बेबाक़ #leafbook  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव सैड शायरी लव शायरी हिंदी में

Emotion Love

#Sad_Status शायरी लव लव कोट्स खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में लव स्टोरी

read more
White तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.....!!!

©Radhika Kumari #Sad_Status  शायरी लव लव कोट्स खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में लव स्टोरी

Ramkishor Azad

#love_shayari लव शायरियां लव सैड शायरी लव शायरी हिंदी में खतरनाक लव स्टोरी शायरी

read more
White शाम को तारों के उजालों में उन्हें देखने की जिद्द करनी लगी आंखें,
बैठा था छत पर तन्हाई की नजरे ढूंढने 
लगी उन्हें जिसे हमने चाहा हैं!

©Ramkishor Azad #love_shayari  लव शायरियां लव सैड शायरी लव शायरी हिंदी में खतरनाक लव स्टोरी शायरी

ashita pandey बेबाक़

#karwachouth खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क

read more
Why do you keep running from him
If you love him with such depth
Honestly speaking 
I am afraid of myself 
I am afraid of my fate
At least in my thoughts 
He is mine 
Just his presence 
makes me feel safe 
I am vulnerable 
No body wish to have anything less
He is worthy of a complete universe 
I am just a tiny stone 
I have clearly sensed
I dont matter 
It is all one sided 
Perhaps 
He is someone 
Everyone will wish to have
I run from the fact that 
One day 
I will not be able to even see him once 
I will not be able to sense his presence 
It will all stay fresh in my memories 
Facing him, interacting with him
Needs a lot of courage 
When you know 
What you seek will never seek you back
Its a different pain 
You wouldn't understand 
I wish no-one ever have to 
You see,We all at this stage in life are
Intellectual enough to understand 
The genuine energy, willingness 
I know ,I nowhere exist for him
But,What to do with my heart 
It beats for him
I somehow want to rest forever in his arms 
Even if I have a death wish
I would love to leave this world in his arms
These innocent feelings are so juvenile 
That,I am afraid of getting them scattered 
He will be my moon,my star,my universe 
Forever 
Even if its one sided,its beautiful 
My hearts feels peaceful,When i think of him
I will come again,I will pray to my God 
To let me have him,if not Today 
In the next lifetime for sure 
He is the other half of my soul
His presence makes me whole
He heals me just be his energy 
I am stupid,I don't know how to love less
I wish I could have his hands in mine
I ruin things,I've been unlucky in life 
I dont want to hurt him 
I don't want to ruin anything,I know, He isn't in to me 
Yet 
He is the one for me....

©ashita pandey  बेबाक़ #karwachouth  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में  मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile