Find the Latest Status about quotes about flowers blooming from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, quotes about flowers blooming.
Ritumoni Duwari
Night Queen ©Ritumoni Duwari #flowers #MobilePhotography #life quotes
#flowers #MobilePhotography life quotes
read moreSh@kila Niy@z
White हम कहते हैं ना कि,जो भी होता है वो अच्छे के लिए ही होता है लेकिन एक हक़ीक़त तो ये भी है कि, कभी-कभी जो नहीं होता वो ना होना भी हमारे अच्छे के लिए ही होता है, बस हम इंसान इस बात को नहीं समझ पाते क्यूॅंकि हम उन ना होने वाली बातों को उस नज़रिए से देखते ही नहीं। उन न होने वाली बातों पर हम बस इसलिए ग़मज़दा रहते हैं क्यूॅंकि हम ये चाहते थे कि ये हो जाए लेकिन हुआ नहीं। लेकिन हम ये नहीं सोचते कि अगर कुछ हुआ नहीं तो इस में भी हमारी ही कोई बेहतरी होगी, जो आगे चल कर हमें किसी बड़े नुकसान से बचा रही होगी । इसलिए हमारा रब भी हमारी हर चाहत पूरी नहीं करता क्यूॅंकि हम से भी ज़्यादा हमारा रब हमारी बेहतरी चाहता है और जो हमारे लिए बेहतर है बस वही हमें अता करता है । हम अपनी ज़िंदगी की तस्वीर का बस उतना ही हिस्सा देख पाते हैं जितना हमारी नज़र और अक़्ल को नज़र आता है लेकिन जिसने हमारी ज़िंदगी की पूरी तस्वीर बनाई है उस रब को उस तस्वीर का हर हिस्सा,हर बारीकी और हर रंग नज़र आता है। वक़्त-ब-वक़्त वो इस तस्वीर में ज़रूरत के हिसाब से रंग भी भरता है। जो हम नहीं जानते और नहीं समझ सकते वो सब कुछ हमारा रब जानता है और हम से भी बेहतर समझता है। इसलिए जो हो चुका उस पर भी और जो नहीं हुआ उस पर भी अफ़सोस ना करें, हाॅं कोई ग़लती या गुनाह हुआ हो अगर तो अपने रब के आगे तौबा ज़रूर करें और करते रहें। और जो नहीं हुआ उस पर अफ़सोस करने के बजाय बस अपने सही रास्ते पर चलते रहें और सही दिशा में कोशिशें जारी रखें और सब से ज़रूरी बात ये कि, रब की रज़ा में राज़ी रहना और हर हाल में शुक्र करना सीखें। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #optimism #nojotohindi #Quotes #25dec #flowers
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम । बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम । सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि, कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम। एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे, बस इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #mohabbat #flowers #nojotohindi #Quotes #17Dec
MaxVaghela
White अगर तुम ख्यालों की क़ैद में हो तो तुम्हारी हर आज़ादी बेकार है!! ©MaxVaghela #quotes thoughts about love failure silence quotes
quotes thoughts about love failure silence quotes
read moreRuchi Jha
एक बाग हैं अनोखा, जिसके माली हैं हम, खिल रही हैं कुछ कलियां, पहले से खिले हुए हैं कुछ फूल, नाजुक कुछ इतने, महज फूंक से भी, जमीं पर आ गिरे, कुछ कठोर इस कदर, आ जाए तूफान भी तो, टस से मस न हो, मुख मोड़ना हैं, किसी का, करनी हैं जगह में, तब्दीली किसी की, मिल पाए सबको जरूरतों से, खाद, मिट्टी, धूप, हवा, पानी, सींचने की ये कला हैं सीखनी। ©Ruchi Jha #Flower #Blooming #Life #Deep life quotes in hindi positive life quotes life quotes
अश्लेष माडे (प्रीत कवी )
Year end 2023 कोरोना आला माणसं मेली कालांतराने विसरले सगळे प्रेम विवाह झाला मुलंबाळं झाली विसरले सगळे निवडणुका झाल्या कुणी हरले कुणी जिंकले, वादविवाद गैरसमज झाले निवडणूक विसरले सगळे मायबाप मेले मुलं झाले नातू झाले ते दुःख विसरले सगळे परीक्षा झाल्या पास झाले अभ्यास विसरले सगळे लिहून झालं डायरी भरली डायरी विसरले सगळे स्वयंपाक झालं जेवण केलं पोट भरलं भूक विसरले सगळे प्रेम झालं ब्रेकअप झालं नवीन माणसं भेटली जुन्या प्रेमाला विसरले सगळे आयुष्य मिळालं दुःख मिळाले सुख विसरले सगळे जगत आलो लोकं मिळाले दुनियेचा विचार करताना स्वतःचे अस्तित्व विसरले सगळे पद मिळालं पैसा मिळाला संपत्ती मिळाली माणुसकी विसरले सगळे लग्न आलं जात बघितली समाजातील लोकं स्वार्थ साधण्यासाठी माणसाची जात विसरले सगळे आयुष्य मिळालं जबाबदारी आली अनं जगणं विसरले सगळे... कालांतराने लोकं सगळं विसरतातच फक्त काही आठवणी कायम असतात ज्या जपायच्या असतात, तरीही स्वतःच्या आनंदाला विसरून दुनियेचा विचार करून जगतात सगळे.... ©अश्लेष माडे (प्रीत कवी ) #YearEnd silence quotes loves quotes thoughts about love failure
#YearEnd silence quotes loves quotes thoughts about love failure
read moreRimjhim
White yeh safar ab majburiyo ka hai... naa jane kaha kho gye woh rastein... jo sapno ki udaan bartey thy ©Rimjhim #sad_quotes sad quotes about life and pain sad quotes about life and pain