Find the Latest Status about जिन्दगी की राहो मे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिन्दगी की राहो मे.
RAMLALIT NIRALA
एक माँ के दो लाल दोनो का प्यार निराला है दूनिया के रित अजिब है यारो जब हो रहा बटवारा है। मन मोह के जाल में फंस के आखो पे पट्टी छाई है बचपन कि बाते भुल गया अब देखो घर ये कैसी आई है ©RAMLALIT NIRALA भाई भाई मे बटवारा
भाई भाई मे बटवारा
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
शमा कुंद-जहनो मे उल्फत की मेह बरसा दो... #Motivational shayari nojoto #shamawritesBebaak
read moreKhushboo
White सुख तो बेवफा है जाने के बाद आएगा या नहीं कुछ न पता, लेकिन सच्चा साथी तो दुःख है जिसे हम भूलना भी तो वो हमें भूलने नही देता झट से सामने आ जाता है।😭😭😢 ©Khushboo शायद यही है जिन्दगी 😭😭
शायद यही है जिन्दगी 😭😭
read moreRahul Varsatiy Parmar
White सफर में है जिंदगी हवाओ से तेज बह रही है जिंदगी वक्त बे वक्त गुजर रही है जिंदगी किसी पता कहा जा रही है जिंदगी वसंत छोड़ पतझड़ हो रही है जिंदगी न दिशा न रास्ता बस अपने ही रास्ते चली जा रही है जिंदगी बेखौफ होकर हम चल पड़े है सफर में न जाने किस राह मंजिल में मोड़ दे सफर जिंदगी नदियों को किनारा नही मिलता हम अपना ठिकाना नहीं मिलता छूटता नही मोह तृष्णा का बस इसी माया में उलझ रही है जिंदगी ©Rahul Varsatiy Parmar #सफर में है जिंदगी#जिन्दगी #love_shayari
#सफर में है जिंदगीजिन्दगी #love_shayari
read moreAnushka Tripathi
White हिम्मत नहीं दिखाई तो हुनर धरा रह जाएगा प्रतिभा का ना विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा ये अद्भुत सी रंगीन धरा यहां मौके बहुत से आते हैं पर खुद को ही तुम न समझ सके तो फिर अस्तित्व कहां रह जाएगा प्रतिभा का न विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा बेशक हो एक भ्रमण पे तुम बाहर की दुनिया देखी है कभी अंतर्मन के द्वंद्वों में क्या खुद को खोज भी पाएगा प्रतिभा का न विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा !!!! ©Anushka Tripathi #दुनिया #जिन्दगी #लाइफ
Parasram Arora
White प्रेम के अभाव मे जीवन मारुस्थलीय जीवन की तरह हो जाता है.. ऐसे खुशक जीवन मे दूर दूर तक कोई जल स्त्रोत या कोई झरना नहीं दिखता. और न ही कही धूप मे बचने के लिए किसी वृक्ष का साया ही मिल पाता है ©Parasram Arora प्रेम के अभाव मे
प्रेम के अभाव मे
read moreनवनीत ठाकुर
ज़िंदगी की राहों में जब सर्द हवाएँ तंग करती हैं, कई सितारे हों पास, फिर भी चाँद को अकेले ही चमकना पड़ता है। हर दर्द को छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है, कभी किसी के लिए, कभी खुद के लिए रोना पड़ता है। अंधेरों में खो जाने का डर हर कदम साथ होता है, फिर भी अपनी रौशनी से, खुद को ही ढूँढ़ना पड़ता है। ये वो सफ़र है जहाँ खुद से ही लड़ना पड़ता है, हर एक खुशी के पीछे, एक ग़म को भी सहना पड़ता है। ©नवनीत ठाकुर #जिन्दगी