Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भरोसा रखो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भरोसा रखो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भरोसा रखो.

Rakesh kumar Rakeshrah

#lovelife वक़्त और भरोसा

read more
Unsplash हर किसी पर भरोसा ना करें ये वक़्त ने सिखाया है 
जो कहते थे के हमदर्द हैं हम तेरे
हाँ
हमने उन्ही से धोखा खाया है

©Rakesh kumar Rakeshrah #lovelife वक़्त और भरोसा

Parasram Arora

भरोसा

read more
Unsplash माना कि मेरी जिंदगी पर बोझ था और बोझ भी कितना  वज़नी था 

फिर भी मुझे  अपने कंधो पर इस बोझ को उठा लेने का पूरा भरोसा था

©Parasram Arora भरोसा

Bhawana dixit

Unsplash खुद से ज्यादा भरोसा किसी दूसरे पर ना करना!!

©Bhawana dixit #भरोसा

Mahesh Patel

सहेली... भरोसा... लाला...

read more
Unsplash સહેલી...‌.એને મળવાનો આનંદ ઉભરાતો હતો..
દરિયો છોડીને નદી ને મળી ગયો કિનારો હતો..
જે હતો તે નાવિકને નાવનો જ સહારો હતો..
મળી ગયો સ્નેહ સહેલી.ને લાલા.નો જ ભરોસો હતો..
લાલા....

©Mahesh Patel सहेली... भरोसा... लाला...

rahulyadav_0ah

#भरोसा सस्ते लोग पे मत करो

read more
White लोग हमेशा यकीन तब तोड़ते हैं 



जब हम उनके वफादारी के मिसाल दे रहे होते हैं।

©rahulyadav_0ah #भरोसा सस्ते लोग पे मत करो

Uttam Bajpai

फनी शायरी जोक्समोहब्बत का तलबगार रखो।

read more

Manoj Bhatt

यूहीं नहीं टूटा भरोसा मेरा लोगों से             
 एक सिलसिला इस कदर जारी रहा          
   एक राज बताया किसी पे भरोसा कर         
         वह कम्बक्त मुरीद किसी और का निकला         
    जो मेरा राज किसी और को बता बैठा       
               भरोसे का यह सिलसिला कितनी बार चल होगा    
            तब जाकर टूटा होगा भरोसा मेरा इन लोगों से   
                     जब मेरा ही राज मुझे किसी और से पता चला होगा।।
                                                                        (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #भरोसा

Dinesh Sharma Jind Haryana

अगर भाग्य पर भरोसा है तो वहीं पाओगे जो तकदीर में लिखा है 
अगर खुद पर भरोसा है तो वह पाओगे जो आप चाहते हो

©Dinesh Sharma Jind Haryana #भरोसा

नवनीत ठाकुर

जीत की तैयारी रखो

read more
महफिल में बैठो फक्त,
दोस्त के भेष में रकीब की भी जानकारी रखो।
मंजिल की तैयारी अधूरी न हो कभी,
हार को जीत में बदलने की कलाकारी रखो।
हुनर हो हाथों में न कोई,
खालिस कुछ कर गुजरने की खुमारी रखो।
बात करना किसीसे छोड़ें नहीं,
जो अल्फ़ाज़ असर छोड़ जाए, वो समझदारी रखो।
लफ्ज़ निकले तो वो शेर सा चमके,
शायरी में अपने दिल की अदाकारी रखो।
शायरी हो या हो कोई फिक्र-ओ-जुनून,
उसमें अपनी असल अदाकारी रखो।
कभी न भूलो अपनी राहों का इरादा,
मंजिल जो भी हो नज़र शिकारी रखो।
सपनों में रंग हो या हकीकत में कोई वीरानी,
अपने हौसलों में जीत की सवारी रखो।
जो भी करना है, वो पक्की उम्मीद की खुद्दारी रखो।

©नवनीत ठाकुर जीत की तैयारी रखो

नवनीत ठाकुर

#मुहब्बत अपनी जारी रखो

read more
जिन्दगी के उतार-चढ़ाव में नीयत कहीं डोल न जाए,
बावजूद इसके कीमत अपनी भारी रखो।
जमाने भर की नफ़रतों के बावजूद,
मोहब्बत यूं ही जारी रखो।

तुमसे बढ़कर कोई नहीं है इस जहाँ में,
इसलिए खुद को सबसे खास जारी रखो।

अच्छाई के रास्ते पर चलते रहो हर दम,
हर उलझन के बावजूद नेकियां जारी रखो।

रुख हवा का हो या दुनिया बदल जाए,
अपने दिल की आवाज़ भारी रखो।
सफेद कपड़ों पर दाग लग न जाए,
तबियत अपनी साफ रखो।

दब जाना नहीं ऊंची आवाज़ के तले,
अलग अपनी एक पहचान रखो।

आ जाएं किसी के भी काम,
राहत हमेशा सरकारी रखो।

बुरा वक्त आए न किसी का,
हाथ बढ़ाने में सरदारी रखो।
दूसरों के दुःख-सुख में भागीदार बनो,
अपने दिल में इंसानियत की सवारी रखो।

©नवनीत ठाकुर #मुहब्बत अपनी जारी रखो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile