Find the Latest Status about ट्रबल हो गयी डबल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ट्रबल हो गयी डबल.
reena sagar
Unsplash मैंने जो देखा वो सच है क्या?ये वही है न ,,लगता तो वो ही है,,, एक बार मुड़ कर देखती हूं !हां! यह वही है, वही है लेकिन ये यहां कैसे? पूछो ,,, नहीं नहीं नहीं ,सफेद शर्ट ,वही गाड़ी पर खड़े होने का अंदाज एक पैर गाड़ी पर दूसरा पैर जमीन पर लेकिन इसने मुझे पहचान क्यों नहीं अब मैं दिखती भी तो वैसी नहीं ,,कहता था_ जब तुम मेरे पास से होकर गुजरोगी तो मेरी मुट्ठी बंद हो जाएगी देखो तो सही एक बार पलट कर,,, ये क्या! आज भी मुट्ठी बंद है ,,, मैं जीत गयी,,, ©reena sagar #library जीत गयी
#library जीत गयी
read moreSohrabAlam
जिंदगी हमारी यु सितम हो गयी...👍💯👍 . . . . #SAD sadvideos💘 #viral #Trending #short #Reels #Emotional #Education #Reality
read moreVinod Mishra
Naimuddin
White वो कहते है ज़िंदगी बर्बाद हो गयी मेरी, करके शादी तुमसे। जरा पूछो उनसे, जो पूछते है कौन है वो खुशनसीब , जिसकी शादी हुई है तुमसे।। ©Naimuddin वो कहते है ज़िंदगी बर्बाद हो गयी मेरी, करके शादी तुमसे। जरा पूछो उनसे, जो पूछते है कौन है वो खुशनसीब , जिसकी शादी हुई है तुमसे।। #Love #Marr
वो कहते है ज़िंदगी बर्बाद हो गयी मेरी, करके शादी तुमसे। जरा पूछो उनसे, जो पूछते है कौन है वो खुशनसीब , जिसकी शादी हुई है तुमसे।। Love Marr
read moreनवनीत ठाकुर
पहाड़ों से निकली एक धारा खास, सपनों से भरी, एक नई तलाश। पत्थरों से टकराई, राह बनाई, हर दर्द को हँसी में समेट लाई।। हर ठोकर को उसने गले लगाया, रुकना उसकी किस्मत में नहीं था। दर्द से उसने अपना राग बनाया, सच में, वो कभी थमा नहीं था।। जब सागर से मिली, वो हर्षित हुई, उसकी लहरों में हर पीड़ा समा गई।। सागर ने उसे अपनी बाहों में समेटा, उसकी हर बूंद में जीवन का सन्देश देखा। नदी ने कहा, "मैं खुद को समर्पित करती हूँ, पर हर बूंद से तुझे अमर कर देती हूँ।। फ़ना होकर भी, वो अमर हो गई, सागर के आँचल में हर याद बस गई। ©नवनीत ठाकुर फना हो कर भी अमर हो गए
फना हो कर भी अमर हो गए
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी दखल अब महँगाई का सरेआम सता रहा है सिकुड़ती कमाई आमजन की सूनापन बर्तनों और कपो में छा रहा है छूट गयी मेजबानी लोगो की ,चाय की राशन दूध गैस पर अधिकार आमजन खोता जा रहा है घर घर की दुर्दशा करके मंत्र बटोगे तो कटोगे का दिया जा रहा है डीजल पेट्रोल जाने किसके हवाले है इसके मद से किसका विकास किया जा रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #chai छूट गयी लोगो की मेजबानी चाय की
#chai छूट गयी लोगो की मेजबानी चाय की
read more