Find the Latest Status about ये मेरा दीवानापन है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ये मेरा दीवानापन है.
Kiran Chaudhary
हाल कुछ यूं है इन दिनों मेरा, कि पिछली चीज़ें में याद नहीं करना चाहती और, मूव ओं मैं कर नहीं पा रही।। ©Kiran Chaudhary हाल कुछ यूं है इन दिनों मेरा..
हाल कुछ यूं है इन दिनों मेरा..
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
तु क्यूं मुझे अपना सा लगता है?? भला क्या रिश्ता है तुझसे मेरा ..... तेरा गुस्सा होकर नखरे दिखाना भी, अच्छा लगता है मुझे ... रब जाने मुझसे क्या वास्ता है तेरा.....?? तुझे देखकर आँखें खुशी से भर जाती है, बता तो आखिर तुझसे क्या रिश्ता है मेरा..?? मेरे दुखों के पतझड़ में खुशियों का बसंत है तू, मेरी आत्मा तो आखिर जानती ही है ,,, की कैसा ये अनमोल रिश्ता है मेरा .....! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) ये अनमोल रिश्ता मेरा 🥰 #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Love #Life #Feeling
ये अनमोल रिश्ता मेरा 🥰 #matangiupadhyay #Hindi Love Life #Feeling
read moreRUPESH Kr SINHA
.................................................. ©RUPESH Kr SINHA सच है ना ये
सच है ना ये
read moreKiran Chaudhary
ये एक आखिरी खत होगा तो मैं तुम्हारे नाम लिख रही हूं, कहना तो बहुत कुछ है मगर कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है। ©Kiran Chaudhary कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।
कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।
read moreF M POETRY
Unsplash ये ग़म-ए-हिज़्र है तोहफा दिया हुआ तेरा.. अब भी ताज़ा है ये ग़म मैंने संभाला यूँ है.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #अब भी ताज़ा है ये ग़म....
#अब भी ताज़ा है ये ग़म....
read moreAshok Verma "Hamdard"
आंखें मूंदकर बैठे हों तसव्वुर में किसी के, ऐसे में छम से वह आ जाये तो क्या हो। लब खामोश हों, पर दिल की धड़कन बोले, उसकी मुस्कान नजरों को चुरा जाये तो क्या हो। हवा संग उसके जुल्फों की महक आकर, हर सांस को दीवाना बना जाये तो क्या हो। बात कहने से पहले ही आंखें सब कह दें, और वह हौले से मुस्कुरा जाये तो क्या हो। पलकों की चिलमन पर वो तस्वीर सी ठहरे, और वक़्त थमकर इश्क़ सिखा जाये तो क्या हो। दिल की ख्वाहिशें आसमां छूने लगें, वो प्यार से बस अपना बना जाये तो क्या हो। ©Ashok Verma "Hamdard" दीवानापन
दीवानापन
read moreKundan Kumar
White मेरा भारत महान है कोई बोलेगा रे ©Kundan Kumar #मेरा #भारत #महान #है
नवनीत ठाकुर
White क्या कहें, ये दौर कितना बदल गया, हर इंसान अपने ही साए से जल गया। इज्जत अब बस नामों तक रह गई है, असलियत झूठ की चादर में ढह गई है। जो सपने कभी जमीर ने सजाए थे, अब दौलत की ठोकर से मिटाए गए हैं। हर ख्वाब जो आँखों में पलता था, उसकी कीमत सिक्कों में लिखी गई है। मगर ये सिलसिला ज्यादा नहीं चलेगा, हर झूठ का नकाब एक दिन गिरेगा। ईमान की चिंगारी फिर शोला बनेगी, और सच्चाई हर अंधेरे को जलेगी। ©नवनीत ठाकुर #ये दौर कितना बदल गया है
#ये दौर कितना बदल गया है
read moreParasram Arora
White धर्म! आखिर ये धर्म है क्या? मैंने तो सिर्फ जीवन को ही जाना है जीवन के अलावा मैंने किसी को नहीं जाना है. और मेरी दृष्टि मे जीवन का अर्थ है. खेत हल कुवा और लहल्हाती फसल जीवन का अर्थ है पत्नी बच्चे और सुखद सफल दाम्पत्य ©Parasram Arora आखिर ये धर्म है क्या?
आखिर ये धर्म है क्या?
read moreAnuradha T Gautam 6280
#चौखट ये मेरा दर्द गुनगुना रहा है मेरी चौखट उसकी आहट हमें पागल किये जा रही है..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ १६/११/२४
read more