Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्ञानरूपी अमृत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्ञानरूपी अमृत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्ञानरूपी अमृत.

    LatestPopularVideo

Devesh Dixit

#जल_संकट #nojotohindi #sandiprohila #दोहे जल संकट (दोहे) जल संकट अब बढ़ चला, रखना जल संभाल। जल बिन वसुधा रो रहीं, जैसे पड़ा अकाल।। जल बिन ह #Poetry

read more

Aman Singh

दिल में ज़हर, जुबां पर अमृत, सामने से तो कहते आप हैं, अब किस पर करें भरोसा साहेब, यहां सब दो मुंहे सांप है..! #Quotes

read more

Shivkumar

#माँ #माँ_का_प्यार #Mother #Mother❤️ #mother_Love " माॅं " माॅं का रक्त रगों में बहता उसे भुलाना मुश्किल है। #कविता #निगाहों #बाहों #mother❤️ #ऑंचल

read more

संगीत कुमार

#Morning हे श्रमिक श्रम नायक। धरती-पुत्र तू अन्नदाता।। जीवनदायनी कर्मदाता । कोई वो क्षेत्र नहीं, जहाँ तू विराजित नहीं।। हे श्रमिक श्रमना #कविता

read more
Black हे श्रमिक श्रम नायक। 
धरती-पुत्र तू अन्नदाता।। 
जीवनदायनी कर्मदाता ।
कोई वो क्षेत्र नहीं, जहाँ  तू विराजित नहीं।। 
हे श्रमिक श्रमनायक। 
संस्कृति के तू रखवाले। 
जग के तू पालनकर्ता ।। 
आपदा में तुम हीं दिखते। 
सुखदा में भी तेरा  नाम।। 
हे श्रमिक श्रमनायक। 
खेत-खलिहान में तू ही दिखते। 
कल-कारखानो में भी तू ही बसते।। 
नगर-नगर में तुम्हें ही पाते। 
जग के भर्ता पालनकर्ता।। 
हे श्रमिक श्रमनायक। 
आँसू पीड़ा दुःख का जीवन। 
 पर सबको को बरसाते अमृत।। 
खुद हलाहल पी कर भी। 
जीवन सुखद बनाते हो। 
हे श्रमिक श्रमनायक।

©संगीत कुमार #Morning हे श्रमिक श्रम नायक। 
धरती-पुत्र तू अन्नदाता।। 
जीवनदायनी कर्मदाता ।
कोई वो क्षेत्र नहीं, जहाँ  तू विराजित नहीं।। 
हे श्रमिक श्रमना

Mohd Asif

#फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं… सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं… मुबारक हो आपको नयी सुबह ….. तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं … “सुप्रभात “ #IPL2024

read more

Yogi Sonu

आज एकादशी है । आज के दिन हमारे शरीर को भोजन की जरूरत नहीं होती और शरीर अपने आप को पुन व्यवस्थित करने के लिए अपने आप को ही सफाई करता है इससे #Night #भक्ति #akadashi

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

लूट लिए हमको सजन., तेरे ये दो नैन । आता अब पल भर नहीं , सुनो जिया को चैन ।। देखो जब भी हम मिले , किए बात दो नैन । मन ये प्यासा रह गया , #कविता

read more
लूट लिए हमको सजन., तेरे ये दो नैन ।
आता अब पल भर नहीं , सुनो जिया को चैन ।।

देखो जब भी हम मिले , किए बात दो नैन ।
मन ये प्यासा रह गया , बीत गई फिर रैन ।।

रूप मोहिनी देखकर , ठहर गये दो नैन ।
लब बेचारे  मौन थे , कह न सके दो बैन ।।

जिनकी सुन तारीफ में , निकल न पाये बैन ।
कजरारे वह नैन अब , लूट रहें हैं चैन ।।

इतना तो अब ध्यान रख , भोर नही ये रैन ।
झूठ बोलते आप हैं , बोल रहे दो नैन ।।

अमृत कलश पिला दिए , तेरे ये दो नैन ।
झूम-रहा हूँ देख लो , पीकर अब दिन रैन ।।

लाकर होठों पर हँसी , पीर छुपाये कौन ।
दो नैना यह देखकर , रह न सकेंगे मौन ।।

दो नैना जो चार हो, खिले अधर मुस्कान
धीरे-धीरे हो गया , देख हृदय का दान ।।

०४/०४/२०२४     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR लूट लिए हमको सजन., तेरे ये दो नैन ।

आता अब पल भर नहीं , सुनो जिया को चैन ।।


देखो जब भी हम मिले , किए बात दो नैन ।

मन ये प्यासा रह गया ,

Dk Patil

*॥ धर्मवीर बलिदान मास ॥* *श्लोक क्रमांक. १६* ************************** *#श्रीसंभाजीसुर्यहृदय* ⛳ खड्गाहूनी हि करण्या मन धारदार । भाल #पौराणिककथा #धर्मवीर_बलिदान_मास #गुरुवर्य_श्रीसंभाजीराव_भिडे_गुरुजी

read more

MohiTRocK F44

प्यार का अमृत पी पी कर जो पलते हैं बही सबसे ज्यादा जहर उगलते है सीधी राह दिखाओ इनको जितनी भी सांप हमेशा आड़े तिरछे चलते हैं MohitRockF44 h

read more

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#swiftbird सुलगे हुए होंठों पे क्या लफ्जों का झुलसना देखें घुट घुटके जीने वाले का, हँस हँसकर मरना देखें बदनीयती वालों की बदगुमानियाँ भी ब #Poetry

read more
सुलगे हुए होंठों पे क्या लफ्जों का झुलसना देखें
घुट घुटके जीने वाले का, हँस हँसकर मरना देखें 

बदनीयती वालों की बदगुमानियाँ भी  बहुत खूब 
अमृत सी ज़ुबां वालों का जहरीला ये डंसना देखें 

न जाने किस गुमान पर, समंदर वो उछलता रहा
अब प्यास बुझाने केलिए उसका भी तरसना देखें 

मन भींग रहा अपना इन आँखों की झमाझम से
अब काहे को यह सोचे कि छत पर बरसना देखें 

है उम्र अपाहिज, किसी काम की बची नहीं अब
यूँ बेकार किसलिए, ख्वाहिशों का मचलना देखें 

ज़िंदा रहने की कोशिश ने कई रंग दिखाए मगर
चौखट पर ही बैठे हैं मुसाफिर! तेरा बस आना देखें

©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS #swiftbird सुलगे हुए होंठों पे क्या लफ्जों का झुलसना देखें
घुट घुटके जीने वाले का, हँस हँसकर मरना देखें 

बदनीयती वालों की बदगुमानियाँ भी  ब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile