Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सांप्रदायिक हिंसा विधेयक 2011 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सांप्रदायिक हिंसा विधेयक 2011 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सांप्रदायिक हिंसा विधेयक 2011.

Stories related to सांप्रदायिक हिंसा विधेयक 2011

Indian Kanoon In Hindi

नागरिकता संशोधन विधेयक :-

read more
White नागरिकता संशोधन विधेयक :- 

* केंद्र सरकार के एक विधेयक (The Citizenship (Amendment) Bill, 2016) को लेकर असम में तरह-तरह के अनुमान लगाये जा रहे हैं और इस विधेयक का नाम है नागरिकता संशोधन विधेयक। 

* केंद्र सरकार ने 2016 में एक ऐसा विधेयक लाया जिसको लेकर असम में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है ये विधेयक है नागरिकता संशोधन विधेयक 2016।

* इस विधेयक में कुछ प्रावधान ऐसे हैं जो NRC में नाम दर्ज कराने के नियमों से मेल नहीं खाते।

* हालाँकि विधेयक अभी संसद से पारित नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

* 19 जुलाई, 2016 को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह विधेयक लोक सभा में पेश किया।

* विधेयक के जरिये नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन किया जायेगा।

* विधेयक में नागरिकता हासिल करने के प्रावधानों में संशोधन करने का प्रावधान है।

* नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 में अवैध प्रवासी उन्हें माना गया है जो गैर-पासपोर्ट के बिना भारत में प्रवेश करता है या फिर स्वीकृत समय से ज्यादा दिनों बाद भी भारत में रहता है।

* इसमें कुछ समूहों का जिक्र किया गया है जिनके साथ अवैध प्रवासियों की तरह व्यवहार नहीं किया जायेगा।

* विधयेक में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेशी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसियों और ईसाइयों के लिए ख़ास प्रावधान किये गए हैं। ये लोग अगर 6 साल से भारत में रह रहे हैं तो नागरिकता के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।

* अन्य लोगों के लिए यह अवधि 11 साल है।

* विधेयक के इस प्रावधान को लेकर असम में काफी विवाद हो रहा है. असम के कई राजनैतिक समूहों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस विधेयक और NRC के तहत नागरिकता के प्रावधानों में टकराव है. मौजूदा कानून के तहत 24 मार्च, 1971 से पहले भारत आये विदेशियों को ही NRC में जगह दी जा सकती है. लेकिन यदि केंद्र सरकार का नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया तो बांग्लादेश से आने वाले गैर-मुस्लिम 6 साल में ही नागरिकता के दावेदार हो जायेंगे।

©Indian Kanoon In Hindi नागरिकता संशोधन विधेयक :-

yogibhai07

अहिंसा ही श्रेष्ठ है किंतु धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना सर्वश्रेष्ठ है जय श्री राम Anshu writer Yogendra Nath Yogi Dhyaan mira Bunty K

read more
White अहिंसा परमो धर्म;
धर्म हिंसा तथेव च:"

जय श्री राम

©yogibhai07 अहिंसा ही श्रेष्ठ है किंतु धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना सर्वश्रेष्ठ है जय श्री राम Anshu writer  Yogendra Nath Yogi  Dhyaan mira  Bunty K

Praveen Jain "पल्लव"

#Likho हिंसा से होता धर्म का शंखनाद है

read more
पल्लव की डायरी
उगलती आग,झूठ का आधार है
हिंसा से धर्म का होता शंखनाद है
वैमनस्यता का शिकार होता आज समाज है
सत्ता के दम पर,
आगजनी पत्थरबाजों को प्रोत्साहन है
घृणा की लगी है चिंगारी
नारो और बयानबाजी से खतरे में समाज है
जीने नही दोगे सभ्यताओं को अगर
हर कालखण्ड को दोहराओ को
मुर्दे कब्र से निकालकर
ढोंग धर्म का फैलाओगे
साजिशों से एकता अखण्डता खण्डित कर
 महापुरुषों के चरित्रों और आदर्शों को जलाओगे
                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho हिंसा से होता धर्म का शंखनाद है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile