Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पौधारोपण क्यों करते हैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पौधारोपण क्यों करते हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पौधारोपण क्यों करते हैं.

Stories related to पौधारोपण क्यों करते हैं

gaTTubaba

#Thinking बहोत सोचते हैं हम सिर्फ तुम्हारे बारें में सोचते हैं हम काम तो बहोत करते हैं लेकिन ये एक ही बहोत ज्यादा करते हैं हम

read more
White बहोत सोचते हैं हम 
सिर्फ तुम्हारे बारें में सोचते हैं हम 
काम तो बहोत करते हैं 
लेकिन ये एक ही बहोत ज्यादा करते हैं हम

©gaTTubaba #Thinking बहोत सोचते हैं हम 
सिर्फ तुम्हारे बारें में सोचते हैं हम 
काम तो बहोत करते हैं 
लेकिन ये एक ही बहोत ज्यादा करते हैं हम

Ramnik

White इच्छाएं और सपने तो बहुत है 
कुछ कर दिखाने के , 
इरादे क्यों कमजोर पड़ जाते है।
पता है ये डर बेमायने है 
फिर भी क्यों हिम्मत के गले घोटे है।
मन कर रहा उड़ने को,
पर पांव क्यों जकड़े है।
ए मन तू जानता है,
ये हालत तेरी कबर है
प्रयासों से क्यों नाते तोड़े है।
तुझे मालूम है आगे अंधेरे के कितने उजाले है।
क्यों करता तू बहाने है....

©Ramnik #क्यों

Sourabh Kori

#Thinking हम बहुत मोनेटाइज करते हैं

read more
White हमारे यहां कई प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं जैसे आम का पेड़ अमरूद का पेड़ जब बर्फानी का पेड़ नीम का पेड़ अनार का पेड़ झूला के पेड़

©Sourabh Kori #Thinking हम बहुत मोनेटाइज करते हैं

Lotus Mali

#love_shayari क्यों ए दिल अभीभी उसकी परवाह करता हैं जिसे हम याद भी नहीं आते हैं क्यों ए निगाहें नम हो जाती हैं जबकी उनकी आंखों मैं कोई और ब

read more
White क्यों ए दिल अभीभी उसकी परवाह करता हैं
जिसे हम याद भी नहीं आते हैं
क्यों ए निगाहें नम हो जाती हैं
जबकी उनकी आंखों मैं कोई और बसता हैं...

https://lotusshayari.blogspot.com/
🪷

©Lotus Mali #love_shayari 
क्यों ए दिल अभीभी उसकी परवाह करता हैं
जिसे हम याद भी नहीं आते हैं
क्यों ए निगाहें नम हो जाती हैं
जबकी उनकी आंखों मैं कोई और ब

Lili Dey

White ख्वाबों में आता है आज कल क्यों तू इतना 
अब हम दोनों का रास्ता तो बदल चुका है,
इश्क को मेरे तू कभी समझा ही नहीं 
तुझे पाने की तलब थी कितना मुझमें,
तुझसे बहत ही दूर हूं अब मैं 
तो बता तू मेरे ख्वाबों में अब क्यों इतना आता है...

©Lili Dey #क्यों

Parasram Arora

क्यों?

read more
New Year 2025 मेरे आंसू  मेरी.
खामोशी 
नजर नहीं आती 
किसी को 
क्यों?
क्या गुजर रहीं हैँ 
मुझ पर कोई 
समझ नहीं रहा हैँ क्यों?

©Parasram Arora  क्यों?

gaTTubaba

#Newyear2025 दिन बदल जाते हैं साल बदल जाते हैं चेहरे ही क्यों ? आइने भी बदल जाते हैं दुनिया बदलने की सोच रखनेवाले

read more
New Year 2025 दिन बदल जाते हैं 
साल बदल जाते हैं 

चेहरे ही क्यों ?
आइने भी बदल जाते हैं 


दुनिया बदलने की सोच रखनेवाले 
क्यों थक हारकर एक दिन ?

सबको बदलते बदलते 
खुद ही बदल जाते हैं 


हंसने लगे थे सब पत्थर पर की,
"ये बदलता क्यों नहीं ?"


पहचान मिटाकर दौड़ में 
वो भी शामिल हुआ 


कहने लगा , "सब बदल रहे हैं 
चलो हम भी बदल जाते हैं....!"

©gaTTubaba #Newyear2025 दिन बदल जाते हैं 
साल बदल जाते हैं 

चेहरे ही क्यों ?
आइने भी बदल जाते हैं 


दुनिया बदलने की सोच रखनेवाले

Kiran Chaudhary

एक वादा करते हैं.... #snow

read more
Unsplash तो चलो,
एक वादा करते हैं कि,
हम अगले इसी मौसम में जरूर मिलेंगे।।

©Kiran Chaudhary एक वादा करते हैं....
#snow

हिमांशु Kulshreshtha

याद करते हैं..

read more
ये सोच कर ही 
आपको हर घड़ी 
हम याद करते रहते हैं,
भुला पायें आपको 
शायद कोई ऐसा 
रास्ता मिल जाए

©हिमांशु Kulshreshtha याद करते हैं..

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_quotes यूहीं बात क्यों ना करते तुम, जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम। रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो, हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।

read more
White यूहीं बात क्यों ना करते तुम,
जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम।
रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो,
हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।

जब दिलरुबा तुम मेरी ही हो,
नज़रों से क्यों ना इशारे करते तुम।
मेरी हर खुशी से जुड़े हो जो,
फिर मुलाक़ात क्यों ना करते तुम।

तुम्हें पता है, तुमसे मोहब्बत है,
फिर मुझपर ऐतबार क्यों ना करते तुम।
माना कि दुनिया साथ नहीं देती,
लेकिन खुद को क्यों हार मानते तुम।

दिल की बातें जो तुम समझते हो,
अपने जज़्बात क्यों छुपाते तुम।
तुम मेरे जहां का हिस्सा हो,
फिर करीब आकर क्यों ना रहते तुम।

बंदिशें तोड़ने का हौसला रखो,
इस दिल के अरमान क्यों रोकते तुम।
जिंदगी संग गुजारने का ख्वाब है,
फिर साथ में क्यों ना चलते तुम।

दुनिया के डर को भूलो ज़रा,
अपने सपनों को उड़ान क्यों ना देते तुम।
सिर्फ तुम्हारा ही नाम है लबों पर,
फिर मेरा हिस्सा क्यों ना बनते तुम।

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes 
यूहीं बात क्यों ना करते तुम,
जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम।
रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो,
हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile