Find the Latest Status about कितनी मुहब्बत है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कितनी मुहब्बत है.
Shreyansh Gaurav
मुझे पता नहीं, क्या होता है यें इश्क़, मुहब्बत हरपल ताक में रहता हूँ, बस उसकी जरूरत है..! बहुत अरसा गुज़र गया, उसके बगैर मेरा अब उसे ख़बर करों देख जाये, अब अंतिम वक़्त है..! मेरी सासों सा रिश्ता है उसका, उसे नहीं पता कहो लौट आये अब, वो धड़कनो की जरुरत है..! दिलों क़े रिश्ते कभी दूरियों क़े मुहताज़ नहीं है कह दो अपनी आवाज़ सुना दें, यें अंतिम वक़्त है..! उसे मुझे छूना नहीं है, महसूस होती है रूह में वो इक़पल दूर नहीं है,वो यही साथ में इस वक़्त है.! उसे देखते रहना ही मेरा सुकून है,उसे नहीं पता मुझे खरीद ले बेमोल बिकूँगा,अब वो मेरी जरुरत है..! मैं नहीं कहता चाँद तारे तोड़ लाऊंगा उसके लिये उसके साथ रहूंगा हरपलमैं, सच में मेरी मुहब्बत है..!! ©Shreyansh Gaurav मुहब्बत #Thinking
मुहब्बत #Thinking
read moreShreyansh Gaurav
अब वो मुहब्बत कैसी, जिसमें डर डर क़े जीना है मुहब्बत फ़क्र से होती है, इसमें जहर भी पीना है..! मुहब्बत ज़िंदादिली से होती है, कभी छुपकर नहीं खुलकर कहो मुहब्बत है, इनके साथ ही जीना है..! मुहब्बत रूह से होती है, ज़िस्म की पूरक नहीं है मुहब्बत इक़ ऐतिमाद है, तुम्हें इसी क़े सहारे जीना है..! यें ज़िन्दगी का सफ़र, जैसे यहाँ समंदर में चलना है मुहब्बत से पार जाओगे, देख मुहब्बत इक़ सफ़ीना है..! जिस्म की चमक चंद पलो की मेहमान है ग़ाफ़िल मुहब्बत की उम्र बड़ी है,सभी को इसके साथ जीना है..! मुहब्बत छुपकर नहीं की जाती है, यें इक़ ऐलान है मुहब्बत में सब सुन्दर लगते है,दिखाते है चौड़ा सीना है..! मुहब्बत सबके नसीब में कहाँ लिखा है ख़ुदा नें भी मुहब्बत इम्तिहान लेती है, देख इसमें जहर भी पीना है..!! ©Shreyansh Gaurav #मुहब्बत #Thinking
Shreyansh Gaurav
White इस मुहब्बत क़े ज़ज़्बे कभी भी, ज़माने में कम नहीं होंगे बस वक़्त बीतनें दो, यहीं लोग इंसान बदलते मिलेंगे..! यहाँ लोंगो को देखता हूँ आजकल, बहुत हसीं आती है कहते है तुमबिन मर जायेंगे, अगले पल ही बदल जायेंगे..! आज की तारीख में देखो,कसमों वादों का कोई मतलब है जो जितनी अधिक कसमें खाये, वहीं झूठ बोलते मिलेंगे..! मुहब्बत अब नहीं रहीं लोंगो क़े दरमियाँ, वो पहले जैसी इक़ पल मिलते है,साथ साथ है,अलग अलग निकलेंगे.! मुहब्बत में इंसान कभी इक़ दूजे से अलग ही नहीं होते इसमें इक़ अनजानी अनदेखी डोर से हमेशा बधे मिलेंगे..! मुहब्बत कोई ज़िस्मो की जरूरत नहीं है,अब क्या समझें दूर दूर हो हमसफ़र, फ़िर भी लगेगा हम साथ साथ मरेंगे..! मुहब्बत में वादों की गुंजाइश नहीं, निभाना होता है इसे ईमानदारी से मौके जाया करके, हमेशा यें साथ साथ रहेंगे..!! ©Shreyansh Gaurav #आओ मुहब्बत सिखाता हूँ #आओ मुहब्बत दिखाता हूँ #Thinking
F M POETRY
White नामुकम्मल सा ख्वाब लगती है.. ये मुहब्बत अज़ाब लगती है.. यूसुफ़ आर खान..... ©F M POETRY #ये मुहब्बत अज़ाब लगती है.....
#ये मुहब्बत अज़ाब लगती है.....
read moreParasram Arora
White किसी से अगर दिल लगा बैठे तों इसका मतलब ये नही कि उससे मुहब्बत हो गई है लेकिन ज़ब किसी के बिना दिल न लगता हो तों समझलेना कि यही ख़ालिस मुहब्बत है ©Parasram Arora ख़ालिस मुहब्बत
ख़ालिस मुहब्बत
read moreParasram Arora
New Year 2025 मुहब्बत खूबसूरती की. मोहताज़ नहीं सिर्फ मुहब्बत हो जाय तोफिर जगत की हर शै खुबसूरत हो जाती हैँ ©Parasram Arora मुहब्बत
मुहब्बत
read moreParasram Arora
Unsplash इतनी मुहब्बत तो तुमने कभी मुझसे की नहीं थीं मै तुम्हारे सामने सुबह से खड़ा हूँ और तुम्हे खबर तक नहीं ©Parasram Arora मुहब्बत
मुहब्बत
read moreKiran Chaudhary
कितनी अजीब बात है, कि हम मिले और यूँही बिछड़ गए एक दिन।। ©Kiran Chaudhary कितनी अजीब बात है
कितनी अजीब बात है
read moreneha rajput
Unsplash क्या पढ़ाई बहुत जरूरी है आपको क्या लगता है कमेंट करके बताएं ©I Love Nojoto. follow me #Book पढ़ाई कितनी इंपॉर्टेंट है
#Book पढ़ाई कितनी इंपॉर्टेंट है
read more