Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिमयुग की वापसी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिमयुग की वापसी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिमयुग की वापसी.

    PopularLatestVideo

Bharat Singh Bhati

यात्रा की वापसी #समाज

read more
mute video

Anju Saraswat

वापसी कोरोना की #PoetInYou

read more
हम तुम  वाह रे कोरोना ,
निकाल दिया अच्छे अच्छों का पसीना
कहता है चौड़ाकर छाती सीना 
आ गया है अप्रैल का महीना 
फिर से करूंगा सबका मुश्किल जीना

©Anju Saraswat वापसी  कोरोना की 

#PoetInYou

Anju Saraswat

वापसी कोरोना की #PoetInYou

read more
हम तुम  वाह रे कोरोना ,
निकाल दिया अच्छे अच्छों का पसीना
कहता है चौड़ाकर छाती सीना 
आ गया है अप्रैल का महीना 
फिर से करूंगा सबका मुश्किल जीना

©Anju Saraswat
  वापसी  कोरोना की 

#PoetInYou

Pushpendra Pankaj

#Leave उम्मीदें वापसी की #कविता

read more
उम्मीदें 
अब तो जाना तय है,लगभग,मन कह रहा।
हाँ फिर से मिलेंगे,हम यहीं , वादा रहा ।।
हँसना भी चाहा, मगर ना हँस सका,
जिंदगी मे दर्द-गम ज्यादा रहा ।।
फिर सजेगी जिंदगी जब-लौट कर आऊँगा मैं ,
वो सफर होगा सुहाना,हाँ ,यह सफर सादा रहा ।।
मन को समझाया बहुत, हाँ, ठीक है सबकुछ कहा,
मैं बन ना पाया बादशाह, अफसोस! एक प्यादा रहा ।।
स्वप्न थे सुंदर बहुत, देखे जो मैंने  चाव से ,
कुछ तो पूरे हो गए, एक खास था,आधा रहा।।
पुष्पेन्द्र "पंकज"

©Pushpendra Pankaj #Leave उम्मीदें वापसी की

Anju Saraswat

वापसी कोरोना की #PoetInYou

read more
हम तुम  वाह रे कोरोना ,
निकाल दिया अच्छे अच्छों का पसीना
कहता है चौड़ाकर छाती सीना 
आ गया है अप्रैल का महीना 
फिर से करूंगा सबका मुश्किल जीना

©Anju Saraswat
  वापसी  कोरोना की 

#PoetInYou

AMIT

मजदूरों की घर वापसी

read more
Life quotes in hindi थकने कि नहीं इजाज़त है..
               रुकने का नहीं हमको हक है,
हम तुम्हें विदा कर सोएंगे..
               जागे कितने हम बेशक़ हैं, 
इन नन्हे-मुन्ने चेहरों पर..हम हंसी सजा कर भेजेंगे,
इन सूनी-सूनी आंखों में..हम खुशी जगा कर भेजेंगे,
तुम खाली पेट भले आए..
                हम खिला पिलाकर भेजेंगे,
जो मीलो चलकर आई है..
                वो थकन मिटा कर भेजेंगे,
जिस माटी में खेले कूदे..वह धरा बुलाती है तुमको,
उन यारों संग हंसना गाना..जो याद सताती है तुमको,
सबको उनके घर भेजेंगे..
                 हमने भी ये ज़िद ठानी हैं..!
है हाथ जोड़कर विदा तुम्हें..
                  फिर अगली ट्रेन भी आनी है..!!
-------अमित मजदूरों की घर वापसी

Anjali Jain

कोरोना की वापसी 11.04.21 #PoetInYou

read more
आज शाम  लगा था ,कोरोना दुबक गया है कहीं या हारकर चला गया है  हम भारतीयों की बहादुरी, निडरता और चटोरे पन को देखकर,लेकिन वह तो अब अट्टहास कर रहा है।
इतने दिनों तक हम लोगों के करतब, हिम्मत सभी को ऑब्जर्व कर रहा था, जब हम पूर्ण रूप से बेपरवाह और मस्त हो गए कि अचानक दबे पाँव आकर पीठ पर धौल जमा दिया और बुरी तरह से झिंझोड़ कर चौंका दिया है।
अब तो सावधान हो जाओ, मेरे देशवासियों,
तुम लोगों की चतुराइयाँ, चालाकियाँ और लापरवाहियां देख कर वह भी चतुर-चालाक हो गया है और उसने भी अपने नैन-नक्श, तौर-तरीके बदल दिए हैं।उसे 
पहचानना ही बहुत मुश्किल हो गया है।
कुछ लोग तो हर बात का, हर हाल का विरोध करने पर ही तुले हुए हैं।

©अंजलि जैन कोरोना की वापसी 11.04.21

#PoetInYou

जयंता मिर्ज़ा

फेसबुक वापसी की तैयारी #Anger #विचार

read more
आज 1 महीने बाद लोटा हूं
स्वागत तो करो हमारा
👇

©जयंता मिर्ज़ा फेसबुक वापसी की तैयारी 

#Anger

Anjali Jain

कोरोना की वापसी 20.04.21 #lockdown2021

read more
खिलाफत करने वाले ही कोरोना के सामने शेर की तरह दहाड़ रहे थे और तमाम लोगों को अपने निहित स्वार्थों के चलते, सरकार से द्वेष के चलते भड़का रहे थे, गुमराह कर रहे थे। मजदूर वर्ग पलायन कर रहा था और स्थितियां विकट हो गई थी।कोई उनकी मदद करने आगे नहीं आया, हाँ, सरकार की भत्सर्ना करने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे।
 अब देखो, महाराष्ट्र की हालत, छत्तीसगढ़, पंजाब
दिल्ली और विभिन्न राज्यों की हालत।
कुछ लोगों को किसी भी करवट चैन नहीं पड़ता, सामने वाला कोई भी कदम उठाए, उसी का विरोध, उसी में खामियां।पर सच पूछो तो ऐसे लोगों पर समयऔर ऊर्जा कतई नष्ट नहीं करनी चाहिए और सरकार को अपने निर्णयों पर वैसे ही अडिग रहना चाहिए जैसे विरोधी, विरोध करने पर अडिग रहते हैं।
लोकडाऊन पर सरकार की कड़ी निंदा होने लगी थी, रोजी-रोटी को लेकर, लेकिन जब लॉकडाऊन हटाकर आजादी दी गई तो उसका दुरुपयोग क्यों किया गया?

©अंजलि जैन कोरोना की वापसी  20.04.21

#lockdown2021

Death_Lover

एक याद बस वापसी की..!!! #poem

read more
Feelings never ends but, "हिमांश" बच्चा न सही, मगर बच्चा रहने दो
थोड़ा-सा कच्चा ही सही, मगर सच्चा रहने दो
सहजने को ज़िन्दगी निकल आया हूँ, घर से बहुत दूर
बस वापस घर जाने के लिए, एक इंतज़ार तो रहने दो॥ एक याद बस वापसी की..!!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile