Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कौन समझेगा का दर्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कौन समझेगा का दर्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कौन समझेगा का दर्द.

Munni Devi

#newyearresolutions दिल का दर्द

read more
New Year Resolutions  Aao is new year ke saath ek nai suruat karte h pichle sal ne hume jo dard diya use yahi chod ke aage nai suruat karte h Advance me        Happy New   year   💕💕💕💕

©Munni Devi #newyearresolutions दिल का दर्द

Parasram Arora

मिलन का दर्द

read more
White इस मिलन का दर्द क्या समझेगा  
वो बिछड़ने वाला
आँख मे समंदर. लहराता हैँ 
और अधरो पर  हंसी की वर्णमाला  हैँ

©Parasram Arora मिलन का दर्द

Madanjoshi

#leafbook किसान दिवस किसान का दर्द

read more
Unsplash किसान का दर्द

दिसम्बर की सर्द राते 
और किसान का हौंसला 

 इस पर एक शानदार रचना किसानों को समर्पित है 

👉
सर्द ठंडी राते,
            हाड़ कपाती सर्दी
पहनी काली बंडी हो,
               छोटी पहन धोती
ले कुदाल फावड़ा,
                करने लगा खेती
तु देख होंसला, जज्बा,
             देख कितनी मजबूरी है 
कितनी करता है 
                 मेहनत मजदूरी
रात कितनी भी ठंडी हो
             फर्क नहीं पढ़ता उसे
वो उसका काम हैं 
                     कहते है सभी उसे
कहती हैं सरकारे उसे
                   देश का अन्नदाता है
मगर परेशानियों से छुटकारा
                   कहाँ मिलता है उसे
फिर भी पेट पालने को
      खुद का ,परिवार का ,देश का
तैयार रहता है हर दम
  न डरता है,न घबराता है
            परेशानियों से लड़ता है
दुख होता है कभी कभी
        लड़ते लड़ते मर जाता है
फिर भी किसान हिम्मत 
             नहीं हारता है
क्योंकि वो किसान हैं 
           स्वाभिमान से जीता है
भारत भूमि पर रहता है
            बहुत प्यार करता है
    अपनी धरती माँ से 
         इसलिए इस पर हमेशा
   अपनी जान न्योछावर करता हैं
              👉स्वरचित
          मदन जोशी ,माँ का लाल
           उदयपुर ,राजस्थान

©Madanjoshi #leafbook किसान दिवस 
किसान का दर्द

sanju पहाड़ी

#कौन मैं,कौन तू

read more
White 🤍 कौन मैं, कौंन तू 🤍

जानता हूं परेशान मैं ही नहीं, आप भी नजर आते हो 
दिल में भरी बातों को,दिल में ही दफ्फन कर जाते हो 
कब तक खुद को, यूं ही सजा देते रहोगे
कभी अपने फेसलों पर, मुड़कर के तो देखो 
मिलेंगें राह में, अनेकों हसीन चेहरे 
कभी इस मासूम चेहरे की, तरफ भी तो देखो
मालूम नहीं, किस बात को दिल से लगा बैठे हो
अनसुनी कहानियों पर, पर्दा डालकर के तो देखो
आसान नहीं है, रिश्ते को कामयाबी की ओर देखना   
लोगो के नजरिया को, नजरअंदाज करके तो देखो
कभी खुद के, दिल से पूछ्कर के देखना
कौन मै कौन तू ,जरा ये दिल से पूछ करके तो देखो 
यूं ही न जाने देना, इस अटूट रिश्ते को 
दो आत्माओं के बन्धन में ,साथ देकर के तो देखो

©sanju पहाड़ी #कौन मैं,कौन तू

Parasram Arora

ज़ख्मो का दर्द

read more
Unsplash ये  तरंगे पहले से
 ही थीं अस्तित्व मे 
या ये दर्द उठने के 
बाद दिखी है?

अपने ज़ख्मो के दर्द 
को परिभाषित करने 
के लिए कोई भाषा 
कभी  काम  आई है क्या??

©Parasram Arora ज़ख्मो का दर्द

Uttam Bajpai

'दर्द भरी शायरी'मेरे कत्ल का तरीका

read more

Parasram Arora

दर्द का राज़

read more
White आँखों की चिलमन  मे भी अगर तुम अपने दर्द को छुपाने की कोशिश करोगे तों कोशिश बेकार साबित होंगी

तुमअगर 
अपनी आँखे पूरी बन्द भी रखोगे तों भी तुम्हारे फड़कते हुए होंठ तुम्हारे दर्द का राज़ उगल देंगे

©Parasram Arora  दर्द का राज़

Bulbul varshney

#Sad_Status दिल का दर्द।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile