Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिसे प्यार करती हो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिसे प्यार करती हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिसे प्यार करती हो.

Sunil Kumar Maurya Bekhud

प्यार
कोई नहीं जाने कब किससे
हो जाएगा प्यार
बातों ही बातों में अपना
दिल जायेंगे हार

उसके ऊपर चल जाएगा
अगर किसी का जादू
वश में नहीं आयेगा फिर तो
हो करके बेकाबू

हम भूलेंगे तब से अपना
हँसना व मुश्काना
घूमेंगे हम इधर उधर फिर
बन करके दिवाना

बेखुद प्यार छीन लेता है
हमसे सुख व चैन
दिल को है तड़पाता इतना
रो पड़ते हैं नैन

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #प्यार

Dr. H(s)uman , Homoeopath

तुम्हें देखना ही मेरी आँखों ने सारी जिम्मेदारियां ले ली है
भला अब मैं आँखें खुली क्यों रखूं

©Dr. H(s)uman , Homoeopath #प्यार

Manju Vashishtha

रिश्तों में गरिमा बनी रहे दूरियां भी ना आए और खुशियां अपनी बनी रहे

©Manju Vashishtha #प्यार

Movie dekhu ya na dekhu

प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है!............ #Bollywood hindi videos song

read more

Matangi Upadhyay( चिंका )

स्त्रियां प्रेम नहीं करती,पूजा करती हैं ।🤔 #matangiupadhyay #Hindi #Love

read more
स्त्री प्रेम नहीं करती, पूजा करती है, 
उस पुरूष की, जो उसे प्यार और सम्मान देता है,
 स्त्री सौंप देती है अपना सब कुछ,, उस पुरूष को, 
जिसके स्पर्श और भाव से वो संतुष्ट होती है,
 स्त्री छूना चाहती है प्रेम में उस पुरूष को
 जिसके कांधे पर सिर रख खुद को सुरक्षित महसूस करती है,
 स्त्री होकर भी नहीं हो पाती उस पुरूष की, 
जो खुद के पौरुष की ताकत हर वक्त दिखाता रहता है 
कभी उसके तन पर तो कभी उसके कोमल मन पर, 
स्त्री नफरत करती है उस पुरूष से, 
जो उसके अस्तित्व को ठेस पहुँचाते है, 
स्त्री लड़ना नहीं चाहती पर लड़ जाती है उस पुरूष से, 
जिस पर अपना अधिकार समझती है,
 स्त्री बड़बोली होती है, पर खामोश हो जाती है 
तब जब प्रेम में किसी वस्तु की तरह ठुकरा दी जाती है, 
स्त्री कभी पलटकर नहीं देखती उस पुरूष को, 
जो प्रेम के नाम पर या तो उसके शरीर से प्रेम करता है
 या उसके यौवन से, स्त्रियाँ प्रेम नहीं करती, पूजा करती है 
उस पुरूष की जो उनका सम्मान करते है, 
जो उन्हें तब तक स्पर्श नहीं करते,
 जब तक वो उसके मन को छू नहीं लेते, 
स्त्रियाँ पुरूष के पौरुष से नहीं उसके व्यक्तित्व से प्रेम करती है, 
जो परमेश्वर नहीं होता बल्कि होता है प्रेमी,
 बस एक प्रेमी जो पढ़ना जानता हो उसके
मौन को..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) स्त्रियां प्रेम नहीं करती,पूजा करती हैं ।🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Love

Shiv Narayan Saxena

#good_night जिसे समझना ही नहीं hindi poetry

read more
White दुनिया माया जाल है, सच बस है हरि नाम।
 जिसे  समझना ही नहीं, माया ही परिणाम।।

'शौक' पठन-पाठन कहीं, पढ़ने का न उपाय।
जिसे  समझना  ही नहीं, गुरु भी उसे पढ़ाया।।

जाग सके यदि सोय तो, कुंभकरण किन कोय।
जागे   कैसे   जान   जो,   ऑंखें   भींचे   होय।।

जीवन करम का फेर है, सुख-दुख हैं परिणाम।
समझे  अब  हित  मानते ,  बाकी  खट्टे  आम।।

©Shiv Narayan Saxena #good_night जिसे समझना ही नहीं  hindi poetry

Praveen Jain "पल्लव"

#love_shayari अपराध बोध ना हो जिसे अपनी करनी का

read more
White पल्लव की डायरी
कानूनों से हाथ बाँधकर
अराजक व्यवस्था पनपी है
मनमाना रवैया सरकारों का
जनता के अरमानों की हदे तोड़ी है
अपराध जगत सियासतों के हाथों में
जब चाहे तब दंगो और बलबा करके
रोटियाँ राजनीतिक सेकी है
दूषित चरित्र राजनेताओं के हो
तो कैसे सभ्य समाज बन सकता है
अपराधबोध जिसे ना हो अपनी करनी का
वो देश समाज का किया भला कर सकता है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari अपराध बोध ना हो जिसे अपनी करनी का

Kavi Himanshu Pandey

जिसे, जो शरीफ़ Hindi #beingoriginal

read more

ANATH SHAYAR

प्यार,प्यार नहीं,व्यापार हो गया #follow #Motivation #lovemusic #SAD #lovemusic #Facts #ytshort #yt मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

read more

Anjali Singhal

"प्यार के धागे से बुना है रूहानियत का लिबास। पहने रहते हैं जिसे मेरे एहसास।।" #AnjaliSinghal #Shayari #shayaristatus #status #Reels #Shorts

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile