Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कन्या Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कन्या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कन्या.

    LatestPopularVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

जयकरी छन्द :- आओ मिलकर कर ले योग । क्यों पालें जीवन में रोग ।। बतलाते थे घर के लोग । करके कसरत बनो निरोग ।। अब तो बस पढ़ने का काम । बन्द स्क #कविता

read more
जयकरी छन्द :-

आओ मिलकर कर ले योग ।
क्यों पालें जीवन में रोग ।।
बतलाते थे घर के लोग ।
करके कसरत बनो निरोग ।।
अब तो बस पढ़ने का काम ।
बन्द स्कूल में सब व्ययाम ।।
आओ बैठो भज लो राम ।
किसे याद है प्राणायाम ।।
सभी ओर दिखता संग्राम ।
चीख रही है जनता आम ।।
कौन लिया सिंहासन थाम ।
कौन चुगे अब गुठली आम ।।
इस जीवन में सत्य अनेक ।
कष्ट मगर सहता है एक ।।
कविवर लेते सुंदर टेक ।
फिर भी बोले गीत न नेक ।।
बने भवन है आलीशान ।
लेकिन उनके हृदय विरान ।।
रोटी कपड़ा ओर मकान ।
करते-करते मरा किसान ।।
बेटा करता मदिरा पान ।
बहू चाहिए गऊ समान ।।
बिगड़ गये घर के सुर ताल ।
बड़े घरो की यह है चाल ।।
देख ले ऊँचा खानदान ।
तब ही करना कन्यादान ।
दिया बहुत जिनको सम्मान ।
बेटी भेज दिया शमशान ।।
महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR जयकरी छन्द :-

आओ मिलकर कर ले योग ।
क्यों पालें जीवन में रोग ।।
बतलाते थे घर के लोग ।
करके कसरत बनो निरोग ।।
अब तो बस पढ़ने का काम ।
बन्द स्क

बेजुबान शायर shivkumar

#where_is_my_train #Train #trainjourney लोह पथ गामिनी - #रेल : रेलयात्रा RHYTHMIC POEM ON #Trains JOURNEY #लहरों सी लहराती ज #कविता #जिम्मेदारी #रफ़्तार

read more

बेजुबान शायर shivkumar

#fathers_day #father #FathersDay #fatherslove #father बाप बेटी का #रिश्ता बड़ा प्यारा होता है दुनिया के हर रिश्ते से न्यारा होत #कविता #बेटियां #अभिमान #शान

read more

SONA DEVI

#sunset_time #election_2024 #VoteForIndia #voting #लव #शायरी #कविता #viral Love जिन लोगो ने कबीर साहेब का ज्ञान सुना भक्ती की वही धर्म और #भक्ति

read more

Harvinder Ahuja

# कैसा कन्यादान #कविता

read more
मांवा धींया दोनों दुखी,

किंवे अपणा दुख वंडावण,

इक ऐथे अते दूजी ओथे,

पल-पल इक दूजे दा नम्बर मिलावण,

इक ना खुद सोंधी, ना सोण देवे दूजी नू,

होके भर भर दूरियां नपवावे,

कैंदी मैं जी चुकी हां,ना जीण देवां‌ तेनूं,

ऐंवे अपणा हक जमावे।

©Harvinder Ahuja # कैसा कन्यादान

Ankur tiwari

तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको #Poetry #couples #फैमिली

read more
तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं 
तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं 
तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको संग लेकर चलना हैं 
थोड़ा सा मैं ढल जाऊंगा थोड़ा तुमको भी ढलना हैं 
हर बात पर गुस्सा मत करना ना पहुंचाना तुम ठेस प्रिये 
अक्सर मत कंपेयर करना मेरा घर और परिवेश प्रियें 
मेरे घर को दोष तुम मत देना चाहें कोई भी कमी रहे
थोड़ी बातों को भी सह लेना गर कोई रुड़ली बिहैब करे
माना नाजों से पली हो तुम पर बिटिया थी उनकी बहु नही
तो वैसा ही सब यहां रहे यह सोच तुम्हारी सही नही
बिटिया एक घर की मर्यादा हैं पर बहु से घर मान बढ़े 
जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं जब पिता उसका कन्यादान करें 
तो उन बढ़ती जिम्मेदारियों का मान तुम्हें रखना होगा 
मायके और ससुराल का सम्मान तुम्हें रखना होगा
मैं वादा करता हूं तुमसे तेरा दामन सारी खुशियां भर दूंगा  
गर दे दो जो तुम साथ मेरा हर मंजिल फतह मैं कर लूंगा
एक बात हमारी तुम सुन लो सौ बात तुम्हारी सुन लूंगा 
तुम हिम्मत से बस धीर धरो हर सपना पूरा कर दूंगा 
मैं यकीं दिलाता हूं तुमको कभी बिगड़ेगा ये माहौल नही
 परिवार के संग जो पल गुजरते है उनका कोई मोल नहीं

©Ankur tiwari तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं 
तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं 
तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको

Mansi Rathour

नवमी के दिन कितनी कन्याओं को भोजन करना चाहिए#@mansi'sway #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile