Find the Latest Status about uljhan from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, uljhan.
Kumar Vimal
White pairon me bediyaan nahi hai phir bhi bandhe huve hai halaat. . kashmakash... majburi... inse pisse huve hai badalna chahte hai par kya badle uljhano me yuh dhase ja rahe hai ©Kumar Vimal #pairon #bediyaan #Bandhe #halaat #kashmakash #majburi #Badalna #Uljhano #Dhase #kumarvimal
Saps
White दिल में अजीब सा डर है, पता नहीं क्यों, ये कैसा असर है। क्या है, क्यों है, दिल में बेचैनी सी, सवालों की गूंज, मन में है हलचल सी। ©Saps #life uljhan
#Life uljhan
read moreChandni Khatoon
White ये कैसी उलझन है जो सुलझती नहीं, इश्क करके भी दुनिया बदलती नहीं फासले इंसान को पत्थर बना देते हैं, शिद्दत से चाहने वाले दिलों को कट्टर बना देते हैं, नासमझ तो लोग हैं जो एक क़तरे नफ़रत को समंदर बना देते हैं, और दिलों में आने वाले वस - वसो को भवंडर बना देते हैं, ये कैसी उलझन है जो सुलझती नहीं, क्यों इश्क करके भी दुनिया बदलती नहीं ©Chandni Khatoon Ye Kaisi Uljhan Hai Jo Sulajhti Nahi #good_night zindagi sad shayari shayari in hindi shayari love shayari on love #writer #Chandni #Hindi
Ye Kaisi Uljhan Hai Jo Sulajhti Nahi #good_night zindagi sad shayari shayari in hindi shayari love shayari on love #writer #Chandni #Hindi
read moreSh@kila Niy@z
White यूॅं तो फ़िर से लौट कर जाना मुश्किल नहीं है लेकिन फ़िर वहाॅं जा कर ऐसा लगता है कि जैसे ... किसी के रास्ते की रुकावट बन जाती हूॅं मैं जाने-अंजाने में बार-बार किसी का दिल दुखा देती हूॅं मैं। क्या सच, क्या झूठ कुछ भी समझ नहीं आता, बस हर वक़्त उलझी हुई रहती हूॅं और न जाने किस सच के इंतज़ार में रहती हूॅं मैं। ये सारे ख़याल हर वक़्त बे-सुकून रखते हैं मुझे, फ़िर हर वक़्त अंदर ही अंदर बेचैन रहती हूॅं मैं। दिल ज़िद तो करता है लौट कर जाने की लेकिन, "थोड़ा इंतज़ार और सही, थोड़ा सब्र और सही", ये कह कर अपने ही दिल को ख़ामोश कर देती हूॅं मैं। यूॅं तो फ़िर से लौट कर जाना मुश्किल नहीं है लेकिन फ़िर से कहीं दिल ना दुखा दूॅं किसी का, इस ख़याल से अपने बढ़ते हुए क़दम फ़िर से रोक लेती हूॅं मैं। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #uljhAn #na_jane_kyun #nojotohindi #Quotes #9feb
Kumar Vimal
White kaisi yeh uljhan hai ki kisiki suno tab bhi phaste hain khudki karo tab bhi phaste hain ©Kumar Vimal #kaisi #uljhAn #Kisiki #suno #Khudki #Karo #Tab #Bhi #Phaste #kumarvimal
Sh@kila Niy@z
कभी मैंने भी तो किसी के सामने दिल अपना खोल कर रखा था । किन सवालों से,किस अज़िय्यत से गुज़र रही थी मैं ये लफ़्ज़-ब-लफ़्ज़ कहा था। लेकिन मेरे किसी लफ़्ज़ का उस शख़्स पर असर हुआ नहीं मेरे किसी दर्द,किसी तकलीफ़ ने उसके दिल को छुआ नहीं। इंतज़ार मैंने बहुत किया लेकिन उसने सब कुछ समझ कर नज़र-अंदाज़ कर दिया। उसने बस उतना समझा जितना उसके लिए ज़रूरी था, बाक़ी मेरी हर बात को शायद फ़िज़ूल समझ कर छोड़ दिया। इस मस'अले का कोई हल निकले ये उसके लिए शायद ज़रूरी नहीं था क्यूॅ़कि उसके हिसाब से तो सब कुछ हमेशा ही सही था। लेकिन सवाल मेरे थे, उलझने भी तो सिर्फ़ मेरी ही थीं, इसलिए इस सब का हल हो जाना भी शायद सिर्फ़ मेरे लिए ही ज़रूरी था। फ़िर मैंने ख़ुद ही हल निकाल लिया अपने हिसाब से अपनी उलझनों का मस'अला सिर्फ़ मेरा ही था अगर तो किसी और से उम्मीद रखना भी सही नहीं था। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #ehsaas #uljhane #Problems #nojotohindi #Quotes #29Jan
Tanha Shayar hu Yash
White उलझन उलझन है की चल पाती नहीं , मैं रुकता हूँ तो रुक पाती नहीं, मैंने देखा है कई बार पिछे मुड़कर, ये उलझन ही है जो मुड़ पाती नहीं । शिकायते पेड़ पौधों से क्या करू, जब उलझन इंसानो को भी समझ आती नहीं । मेरी राह के पड़े पत्थर मेरे फूल भी है , पर ये फूल गुलशन भी तो महकाते नहीं । और इश्क मौहब्बत गम से भरा नही होता , फिर उलझन है खुशी भी तो ठहर पाती नहीं । मेरे दोस्त ये उलझन ही है जो कभी सुलझ पाती नहीं , सारी जिंदगी लग जाती है मौत को सुलझाने में, और ये मौत की गुथी सारी जिंदगी सुलझ पाती नहीं । तनहा शायर हूँ यश . ©Tanha Shayar hu Yash #sad_qoute #uljhan #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoerty
#sad_qoute #uljhAn #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhapoerty
read moreKumar Vimal
White uljhane sikhayi nahi jati uljhano me fasaya jata hai vaade nibhaye naji jate vaade toj sirf bataya jata hai ©Kumar Vimal #uljhane #Sikhayi #Uljhano #Fasaya #vaade #Nibhaye #Nahi #sirf #Bataya #kumarvimal