Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सब्जबाग दिखाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सब्जबाग दिखाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सब्जबाग दिखाना.

Stories related to सब्जबाग दिखाना

    LatestPopularVideo

Rohit singh

तुम चाहो तो कर सकते हो लक्ष्य....जो तुमने ठना हैं गमला तोड़ निकलना होगा यदि पेड़ बनाकर तुम्हें दिखाना हैं माना ये आसान नहीं है नामुमकि #Motivation #poem #motivationalquotes #yourquote #कविता #रोhitsingh

read more
..............

©Rohit singh तुम चाहो तो कर सकते हो 
लक्ष्य....जो तुमने ठना हैं 
गमला तोड़ निकलना होगा 
यदि पेड़ बनाकर तुम्हें दिखाना हैं 

माना ये आसान नहीं है 
नामुमकि

Matangi Upadhyay( चिंका )

उसे जो उसका झूठा प्यार दिखाना था 🤔 #matangiupadhyay #Mypoem #शायरी #हिंदी #Poetry

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल  गिरा कौन कितना बताना बहुत है । ये उँगली उन्हें भी दिखाना बहुत है ।। जो रूठे हैं उनको मनाना बहुत है ।। गरीबों को सारे हँसाना बहुत है ।। #शायरी

read more
ग़ज़ल 
गिरा कौन कितना बताना बहुत है ।
ये उँगली उन्हें भी दिखाना बहुत है ।।

जो रूठे हैं उनको मनाना बहुत है ।।
गरीबों को सारे हँसाना बहुत है ।।

ये जादू कलम का दया शारदे की ।
चलाकर इसे अब दिखाना बहुत है ।।

निभाना नहीं हो जिन्हें यार रिश्ते ।
दिखा पास उनके बहाना बहुत है ।।

जरा पास ठहरो हमारे अभी तुम ।
अभी यार तुमको सुनाना बहुत है ।।

तू रोना नहीं सामने अब किसी के ।
अभी दर खुदा के ठिकाना बहुत है ।।

पता तो करो रूठी क्यों आज राधा ।
कन्हैया को उनको मनाना बहुत है ।।

बचे हैं अधूरे बहुत काम तेरे ।
प्रखर कल तुम्हें दूर जाना बहुत है ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल 
गिरा कौन कितना बताना बहुत है ।
ये उँगली उन्हें भी दिखाना बहुत है ।।

जो रूठे हैं उनको मनाना बहुत है ।।
गरीबों को सारे हँसाना बहुत है ।।

Rohan Roy

आंख वाला अंधा बनकर जीवन को, बेहतर मार्ग दिखाना कठिन है | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | rohanroymot #Motivational #rohanroymotivation

read more

Manya Parmar

युवा अपनी बुद्धि लगाकर बताएं क्या आदमी को सम्मान समानता स्वतंत्रता नहीं चाहिए? यहीं बात नारी कहती है तो तुम्हारी समझ में क्यों नहीं आता? औरत #Motivational #Feminism #fakefeminism #WomenRightsAreHumanRights

read more

Alpha_Infinity

हारना नहीं है। अब तो जीत कर दिखाना है। #sunset_time #हिंदी #प्यार #दर्द_ए_दिल #दर्द #Alpha_Infinity Kshitija वंदना .... Nîkîtã Gu #SAD

read more

Ankur tiwari

#Night जब हुआ प्यार इज़हार किया था,मैने भी इकरार किया था किए थे वादे जो कर सकता था ,मैंने झूठा ना करार किया था पर उसने इंकार कर दिया , दि #Poetry

read more
White जब हुआ प्यार इज़हार किया था,मैने भी इकरार किया था 
किए थे वादे जो कर सकता था ,मैंने झूठा ना करार किया था 
पर उसने इंकार कर दिया , दिल को मेरे तार तार कर दिया 
स्वप्न सजाएं थे जो मैंने ,उन स्वप्नों को राख कर दिया 
फिर भी मैंने पूछा उससे ,कमी क्या हैं मुझको बतलाओ 
क्यों प्रेम स्वीकार नहीं हैं ,कोई कारण तो समझाओ 
उसने कहा राम चाहिए मुझे , शादी करके आराम चाहिए मुझे 
शौक मेरे सब पूरे हो जाए ,ऐसा कोई राजकुमार चाहिए मुझे 
तुम तो ठहरे सामान्य से लड़के ,ये सब तुम ना कर पाओगे 
जीवन भर मेहनत करते करते ही,एक दिन यूं ही तुम मार जाओगे 
फिर क्यों तुम्हें स्वीकार करूं मैं ,क्यों खुद पर धिक्कार धरूं मै 
मिल जायेगा मुझे कोई रईसजादा,तो फिर तुमसे क्यों प्यार करूं मैं 
उसकी बातें सुन दिल भर आया था,मैं खुद अंदर ही अंदर मर आया था 
बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला मैने ,आंखों में आंसू भी भर आया था 
तबसे ना किसी से प्यार हुआ ,ना कभी कोई इज़हार हुआ 
मैं जान गया रीत दुनियां की,और खुद से एक इकरार हुआ 
पैसे की दुनिया हैं तो फिर ,पैसा ही मुझे कमाना है 
जिस जिस ने भी ठुकराया हैं ,उस उस को एक दिन दिखाना हैं 
पाया ही सबकुछ नही हैं पर ,दुनियां पीछे इसके पागल है 
अब नही रही तव्वजो सीरत की ,पैसे और सूरत पर सब घायल हैं

©Ankur tiwari #Night 
जब हुआ प्यार इज़हार किया था,मैने भी इकरार किया था 
किए थे वादे जो कर सकता था ,मैंने झूठा ना करार किया था 
पर उसने इंकार कर दिया , दि

||स्वयं लेखन||

क्यों संसार की बातों से भीग गए तेरे नैना, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, हर पल है यहां संघर्ष, संघर्षों के साथ तुझे है रहना, #Zindagi #thought #विचार #Life_experience

read more
क्यों संसार की बातों से 
भीग गए तेरे नैना, 

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों
का काम है कहना,

हर पल है यहां संघर्ष, 
संघर्षों के साथ तुझे है रहना,

फ़िर क्यों संसार को आंसू दिखाकर,
ख़ुद को है तुझे कमज़ोर दिखाना।

- स्वयं लेखन

©||स्वयं लेखन|| क्यों संसार की बातों से 
भीग गए तेरे नैना, 

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों
का काम है कहना,

हर पल है यहां संघर्ष, 
संघर्षों के साथ तुझे है रहना,

Rameshkumar Mehra Mehra

# किसी को दिल का दिखाना पसंद है,किसी को दिल का नजराना पसंद है,और कई पसंद का तो पता नही ,मुझे तो तुम्हारा मुस्कुराना पसंद है.... #Quotes

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile