Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जल संरक्षण के बारे में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जल संरक्षण के बारे में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जल संरक्षण के बारे में.

Stories related to जल संरक्षण के बारे में

Radhe Radhe

दिल के गहराई में,,,

read more
कह दो ना वो सनम 
तेरे है तेरे हम 
दिल के गहराई में 
बहके बहके कदम
जय श्री राधे

©Radhe Radhe दिल के गहराई में,,,

Indian Kanoon In Hindi

सूचना प्रदाता (व्हिसल ब्लोअर) संरक्षण अधिनियम कानून

read more
White सूचना प्रदाता (व्हिसल ब्लोअर) संरक्षण अधिनियम कानून :- 

* भ्रष्टाचार के खिलाफ व्हिसल ब्लोअर विधेयक की राज्यसभा ने 21 फरवरी, 2014 को पारित कर दिया। गौरतलब है कि यह विधेयक दो साल से भी अधिक समय से राज्यसभा में लंबित था। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे कार्यकर्ताओं को इस बिल के जरिए कानूनी सुरक्षा दी जाएगी। यह विधेयक सिर्फ सरकारी कर्मियों के लिए है। इस विधेयक का उद्देश्य एक ऐसी नियमित प्रणाली प्रदान करना है जिससे लोक सेवकों और मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार या सत्ता का जानबूझकर दुरुपयोग करने के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जा सके।

* राज्यसभा में संक्षिप्त चर्चा के बाद सूचना प्रदाता संरक्षण विधेयक-2011 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस विधेयक को 2011 में ही लोकसभा पारित कर चुकी है। इस विधेयक की लोकसभा ने 2011 में पारित कर दिया था और राज्यसभा को विचार करने के लिए 2012 में भेजा था। राज्यसभा ने इस विधेयक में दो नए प्रस्ताव जोड़े। पहला, प्रकटीकरण की परिभाषा को संशोधित कर उसमें सत्ता का जानबूझकर दुरुपयोग या अधिकारों का जानबूझकर दुरुपयोग जिसकी वजह से सरकार या लोक सेवकों या किसी तीसरे पक्ष की प्रत्यक्ष नुकसान होता है, को शामिल किया गया है। दूसरा, जिस अधिकारी के पास शिकायत करनी है उसकी परिभाषा में भी विस्तार किया गया है। विधेयक के मुख्य बिन्दु हैं-

* भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले कर्मियों की पहचान गुप्त रहेगी।

* जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

* भ्रष्टाचार की झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई, और सजा का भी प्रावधान। 

* न्यायपालिका, एसपीजी को छोड़कर सेना एवं खुफिया एजेंसियां और पुलिस भी दायरे में।

* पद के दुरुपयोग को भी भ्रष्टाचार के दायरे में लाया गया।

* पांच साल तक पुराने मामलों में ही दर्ज होगी शिकायत।

* इस बिल की अहमियत यह है कि यह सरकारी महकमों में भ्रष्ट लोगों के खिलाफ शिकायतें सामने लाएगा। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई स्वतंत्र इकाई सीवीसी को मजबूती मिलेगी। साथ ही कई कर्मचारी जो डर के कारण चुप रहते थे वो ज्यादा सूचनाएं सरकार से साझा करेंगे।

©Indian Kanoon In Hindi सूचना प्रदाता (व्हिसल ब्लोअर) संरक्षण अधिनियम कानून

king bro

motivational shayari in hindi इंडिया के बारे में

read more
भारत देश को किसने  आजाद किया था ..?
 1. राम 
2 . बजरंगी बलि
3.डॉ भीम राव अंबेडकर 
4.  हनुमान
किसने आजादी किए थे कॉमेंट करे  फॉलो करे लाइक करे ....!!

©king bro  motivational shayari in hindi इंडिया के  बारे में

N S Yadav GoldMine

#sad_qoute {Bolo Ji Radhey Radhey} कभी फुर्सत में मिलना, सराब, मीट, गुटका, पान, तम्बाकू के नुकसान के बारे में खुलकर बात करेंगे।।

read more
White {Bolo Ji Radhey Radhey}
कभी फुर्सत में मिलना, सराब, 
मीट, गुटका, पान, तम्बाकू के 
नुकसान के बारे में खुलकर 
बात करेंगे।।

©N S Yadav GoldMine #sad_qoute {Bolo Ji Radhey Radhey}
कभी फुर्सत में मिलना, सराब, 
मीट, गुटका, पान, तम्बाकू के 
नुकसान के बारे में खुलकर 
बात करेंगे।।

Abhishek Jha

रात के अँधेरे में

read more
Unsplash  





रात के अंधेरे में,
बालकनी में खड़े होकर
चाय की चुस्की लेते ही
चश्मे पे जमे हुए भाप ने मुझसे कहा,
"अंधेरा थोड़ा धुंधला ही अच्छा लगता है।"

उसकी सुनता, पर इतने में ही
रात की ख़ामोशी बोल पड़ी,
"अरे, मुझे बाहर क्या ढूंढता है,
मैं तो तेरे अंदर भी हूँ।"

तो मैंने उससे पूछा,
"अच्छा मुझमें,पर मुझमें कहाँ?"
तो बोलती है,
"जरा दिल की गहराइयों में उतर के तो सुन,
ख़ामोशी हूँ, मेरा एक अलग शोर होता है।"

मैं ख़ामोशी की बात सुन ही रहा था,
इतने में बालकनी से गुजरती ठंडी हवा ने कहा,
"अरे, जनाब पहले चाय तो पी लिजिये,
वरना इस अंधेरी रात में खामखा मुझपे इल्ज़ाम लग जाएगा।"

बस इतने में ही गुजरते हुए वक़्त ने कहा,
"बस कीजिए भाईसाहब,
फिर लोग दुनिया को दोष देते हैं,
जबकी वक़्त तो अकेलापन बर्बाद कर देता है।"

©Abhishek Jha रात के अँधेरे में

Indian Kanoon In Hindi

सूचना प्रदाता (व्हिसल ब्लोअर) संरक्षण अधिनियम कानून

read more
सूचना प्रदाता (व्हिसल ब्लोअर) संरक्षण अधिनियम कानून :- 

* भ्रष्टाचार के खिलाफ व्हिसल ब्लोअर विधेयक की राज्यसभा ने 21 फरवरी, 2014 को पारित कर दिया। गौरतलब है कि यह विधेयक दो साल से भी अधिक समय से राज्यसभा में लंबित था। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे कार्यकर्ताओं को इस बिल के जरिए कानूनी सुरक्षा दी जाएगी। यह विधेयक सिर्फ सरकारी कर्मियों के लिए है। इस विधेयक का उद्देश्य एक ऐसी नियमित प्रणाली प्रदान करना है जिससे लोक सेवकों और मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार या सत्ता का जानबूझकर दुरुपयोग करने के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जा सके।

* राज्यसभा में संक्षिप्त चर्चा के बाद सूचना प्रदाता संरक्षण विधेयक-2011 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस विधेयक को 2011 में ही लोकसभा पारित कर चुकी है। इस विधेयक की लोकसभा ने 2011 में पारित कर दिया था और राज्यसभा को विचार करने के लिए 2012 में भेजा था। राज्यसभा ने इस विधेयक में दो नए प्रस्ताव जोड़े। पहला, प्रकटीकरण की परिभाषा को संशोधित कर उसमें सत्ता का जानबूझकर दुरुपयोग या अधिकारों का जानबूझकर दुरुपयोग जिसकी वजह से सरकार या लोक सेवकों या किसी तीसरे पक्ष की प्रत्यक्ष नुकसान होता है, को शामिल किया गया है। दूसरा, जिस अधिकारी के पास शिकायत करनी है उसकी परिभाषा में भी विस्तार किया गया है। विधेयक के मुख्य बिन्दु हैं-

* भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले कर्मियों की पहचान गुप्त रहेगी।

* जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

* भ्रष्टाचार की झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई, और सजा का भी प्रावधान। 

* न्यायपालिका, एसपीजी को छोड़कर सेना एवं खुफिया एजेंसियां और पुलिस भी दायरे में।

* पद के दुरुपयोग को भी भ्रष्टाचार के दायरे में लाया गया।

* पांच साल तक पुराने मामलों में ही दर्ज होगी शिकायत।

* इस बिल की अहमियत यह है कि यह सरकारी महकमों में भ्रष्ट लोगों के खिलाफ शिकायतें सामने लाएगा। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई स्वतंत्र इकाई सीवीसी को मजबूती मिलेगी। साथ ही कई कर्मचारी जो डर के कारण चुप रहते थे वो ज्यादा सूचनाएं सरकार से साझा करेंगे।

©Indian Kanoon In Hindi सूचना प्रदाता (व्हिसल ब्लोअर) संरक्षण अधिनियम कानून

Nurul Shabd

Nurul Shabd

Anuradha T Gautam 6280

जिंदगी के सफर में

read more
Unsplash वो मुझे जिंदगी के
 तौर तरीके सीख रहा था 
 और उसे क्या पता
 इस जिंदगी की गुरु मां 
तो मैं ही थी..🖊️
#@2🤦🏻🙆🏻‍♀️

©Anuradha T Gautam 6280 जिंदगी के सफर में

ARTIST VIP MISHRA

हर घर नळ से जल

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile