Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वन्य जीवन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वन्य जीवन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वन्य जीवन.

    PopularLatestVideo

Divyanshu Pathak

4. देवी कूष्मांडा और संख्या - षष्ठ ( 6 ) --------------------------------- माता शैलपुत्री (9) आरम्भ से अनन्त, ब्रह्मचारिणी (8) अंक से जीवन क #yqdidi #yqquotes #नवरात्रि #पाठकपुराण

read more
4. देवी कूष्मांडा और संख्या - षष्ठ ( 6 )
---------------------------------
माता शैलपुत्री (9) आरम्भ से अनन्त, ब्रह्मचारिणी (8) अंक से जीवन का पोषण , माता चन्द्रघण्टा (7) से सृष्टि के कौतूहल और चमत्कारों के रुप में दर्शन कर चुके हैं। आज देवी दर्शन का चौथा दिन है दुर्गे मैया के चौथे स्वरूप को कूष्मांडा कहते हैं।वे ऋतुओं की स्वामिनी हैं और हमारे देश की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहाँ 6 ऋतुयें होती हैं। ऋतुओं के अनुसार मुख्य फ़सल भी 6 ही हैं। सनातन परंपरा के अनुसार शास्त्रों को षड्दर्शन ( सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, पूर्व-मीमांसा और उत्तर मीमांसा ) कहते हैं। भगवान सूर्य की उपासना भी छठ को की जाती है। शिशु को प्रथम बार दुग्धपान छठवें दिन कराया जाता है।छठी का दूध याद दिलाने का तात्पर्य भी यही है। हमारे शरीर में होने वाली घटनाओं का पूर्वाभास छठी इन्द्रिय से ही होता है। हीरे की आकृति भी षट्कोण वलय होती है। इंद्र के वज्र में भी 6 कोण हैं।योग और उपासना में भी षट्चक्रों ( मूलाधर, स्वाधिष्ठान, मणिपूरक, अनाहत, विशुद्ध और आज्ञा ) का विशेष महत्व है। भ्रमर 6 पाँव होने के कारण षडपद कहलाते हैं। साहित्यिक  कृतियों में 6 पदों वाले छंद (गीत-छंद) का ख़ास स्थान हैं। तो आओ माता कूष्मांडा के साक्षात दर्शन करते हैं।
कैप्शन पढ़ें---- 4. देवी कूष्मांडा और संख्या - षष्ठ ( 6 )
---------------------------------
माता शैलपुत्री (9) आरम्भ से अनन्त, ब्रह्मचारिणी (8) अंक से जीवन क

GSS jaisalmer

वन्य जीव संरक्षण अभियान #Love

read more
mute video

vks Siyag

#राष्ट्रीय वन्य संरक्षण दिवस# #कविता

read more
🌻"सहृदय होकर बचाने है इनके प्राण"🌻
``````````````````````````````````````````````````````````````
सभी अपने-अपने कर्तव्य की करो पहचान, 
जीवों को बचाना ही है हमारा प्रथम काम, 
वन्य -जीव, वन-कानन सबको हमें बचाना है, 
मिलकर हम सबको धरा पर स्वर्ग बनाना है, 
बंद करो अब जीवों की हत्या का ये काम, 
इन मुक प्राणियों का भी है अपना स्वाभिमान।। 

इनको बचाकर ही पारिस्थितिकी संतुलन बनाना है, 
कानन को अपना प्राण समझकर इनकी जान बचाना है।, 
इन प्रकृति प्रेमियों को भी मिलकर करो प्रणाम, 
नदी,झरने,पहाड़,पठार,पेड़-पौधे सब प्रकृति का वरदान।
वसुधैव कुटुम्बकम् का शुरू करे इक नव अभियान,
जीवों को बचाना ही है हमारा प्रथम काम।

है इनकी आँखों में भी अपनी एक भाषा, 
है इनकी भी नित-दिन जीने की अभिलाषा, 
जिन्हें हम सबको मिलजुलकर पहचानना है, 
स्नेह, करुणा और समान से इनको बुलाना है, 
इनकी भी इस धरा पर अपनी शक्ति है बहुत महान।। 
जीवों को बचाना ही है हमारा प्रथम काम, 

नव वृक्ष उपजाकर, बनाना है इनका आवास, 
इनका भी ख्याल करो, इनकी भी चलती श्वास।
इनको भी बहुत प्यारे है अपने प्राण, 
जिसको बचाना है हम सबका ये काम, 
है पारिस्थितिकी में इनका भी अहम योगदान, 
सहृदय होकर बचायें प्राण, मत बनो अब इतने नादान।।

--Vimla Choudhary 
4/9/2020 #राष्ट्रीय वन्य संरक्षण दिवस#

Lankesh indian

happy वन्य जीव दिवस। #gaon #विचार

read more
कुछ प्यार कि बाते हम भी किया करते हे यारो ।
एक बार हमसे प्यार करके, तो देखो 
zingagi मे मरते दम तक दुनिया साथ छोड देगी लेकीन हम नहीं ।

©Lankesh indian happy वन्य जीव दिवस।

#gaon

Anita Najrubhai

# जंगल ने साचवीये वन्य प्राणी ओने बचाविये

read more
🌲🦄🦓इस दुनिया में 
सबकी सोच अलग होती है 
इस दुनिया में सबका व्यवहार 
अलग होता है 
सबकी आँखे एक जैसी  होती है 
देखने का तरीका अलग होता है 
सबके पास टाइम एक सरखो है 
उस टाइम  का उपयोग  करने का
तरीका अलग होता है 🦁🐒🐕🌲
🌳🦃🐤🐟जंगल ने साचवीये  वन्य प्राणी ओने🌲
🌻🐝बचावो नहीं  तर  विडियों अने फोटा🌱
मां ज रही जशे 
आवनारी पेढी ओ माटे🐦🐓🐧🦋🌳
🌹🐌🐚🍂🌷🌎🏞🐉🌹

©Anita Najrubhai # जंगल ने साचवीये वन्य प्राणी ओने बचाविये

Ravendra

बहराइच के रूपईडीहा रेंज में वन्य जीव पर अयोजित चित्र कला व निबन्ध प्रतियोगिता #न्यूज़

read more
mute video

Maan singh poetic

जीवन #जीवन #दर्द

read more
mute video

omni motivationalTv

जीवन से अमर जीवन जीवन विचारण #जानकारी

read more
mute video

Sudeep Bastola

जीवन हो जीवन

read more
mute video

अशोक द्विवेदी "दिव्य"

कभी कभी किसी को भूलने के लिए,
एक बार और मिलना ज़रूरी होता है।

©अशोक द्विवेदी "दिव्य" #जीवन
#प्रेमदंश
#जीवन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile