Find the Latest Status about आग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आग.
aditi the writer
White रंग बदलता, रूप बदलता, हर पल खुद में उलझता। क्या हूं वक्त का एक अंश, या अनंत आकाश का हिस्सा अदृश्य। खोज रहा हूं आज भी जवाब मैं, रोशनी हूं या अंधेरों का स्रोत मैं। आशाओं में बंधी सांसों की डोर हूं मैं, कौन हूं मैं, आया नहीं आज तक समझ मैं। आरंभ हूं या अंत हूं, किसी सवाल का मंत हूं। कौन हूं मैं, आज तक न खुद को जान पाया, सृष्टि का कौन-सा मैं रंग हूं बनाया। कसक हूं, प्यास हूं, प्रेम की मिठास हूं। उलझते रिश्तों की बनती आस हूं, बदलते लम्हों का झिलमिल प्रकाश हूं। ©aditi the writer #sad_quotes Rj..... आगाज़ R Jain @it's_ficklymoonlight
#sad_quotes Rj..... आगाज़ R Jain @it's_ficklymoonlight
read moreNina
मैं को मैने... आंसुओं से मैंने मुझको विदा है किया। सुखा कर उन्हे जेब में रुमाल सा सजा लिया। मुस्कुराते हुए मैंने मुझको देख तो लिया, मैं जान न पाया मैंने मुझे दिल था दिया। मैं रोया चमकती आंखों से, नूर बना लिया। मुस्कुराया बुझे अरमानों से, सुख बना लिया। जल उठी वो धरती, वहां मरुस्थल बना लिया। कांटों में फूल खिलाए, नदी से पानी बहा लिया। मैं जाता मुझसे दूर कि सुख से रहना हो लिया। मुझको दूर करना मुझसे ही उचित बना लिया। मैं जान न पाया कब मैंने खुद को शत्रु बना लिया। अजातशत्रु मैने अपना ही प्राण ले लिया।। मेरी दुनिया उजली करने मैने खुद को जला दिया!! ©Nina आग
आग
read moreaditi the writer
White दिल मेरा टूटा, एक ख़ामोश साज़ हुआ, सपनों का महल अब वीरान आज हुआ। कभी धड़कनें थीं जो गीतों की तरह, अब उनमें बस सन्नाटों का राज हुआ। वो हंसी, वो बातें, सब खो गईं कहीं, आंखों में अब सिर्फ़ नमी की बस्तियां बसीं। वो जो कभी सबसे अपना था, आज अजनबी सा हर अंदाज़ हुआ। धोखे की चुभन, वादों की राख, दिल की गलियों में अब दर्द की है रात। सपनों का आंगन बिखर गया जैसे, वफ़ा की जगह अब बेवफाई का साथ हुआ। पर टूटा दिल भी एक सबक सिखा गया, कि दुनिया की राह में कौन अपना, कौन पराया। घाव भले गहरे हों, भर जाएंगे कभी, और ये टूटा दिल भी फिर नया साज़ हुआ। ©aditi the writer #Dil आगाज़ vineetapanchal Niaz (Harf) @it's_ficklymoonlight
#Dil आगाज़ vineetapanchal Niaz (Harf) @it's_ficklymoonlight
read more