Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गर्मियों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गर्मियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गर्मियों.

    PopularLatestVideo

Raj Guru

Manju Lodha

गर्मियों की छुट्टियां। #कविता

read more
............

©Manju Lodha गर्मियों की छुट्टियां।

badनाम

BANDHETIYA OFFICIAL

गर्मियों वाले दिन-रात! #Suicide #ज़िन्दगी

read more
धुंध की बात जहां तक है,
शीतलहरी का सबब 
 तो लू की भी वजह है,
छंट जाना इसका रास्ता ही नहीं,
मौसम भी साफ करे,
मिजाज गर्मी से ऊबके,
आंखें सिंक जायं -
कलेजे का ठंडापन तो महसूस  करें ,
गर्मियां कब नहीं हैं--
जवानी,दौलत, बदमिजाजी ।

©BANDHETIYA OFFICIAL गर्मियों वाले दिन-रात!

#Suicide

khusi

#गर्मियों के दिनyosto wrimo#

read more
गर्मियों के दिन।
वह भी क्या दिन हुआ करते थे, जबहम सभी एक साथ घर पर रहा करते थे ।आज भी साथ रहते हैं मगर अब वह वाली बात नहीं रही है गर्मियों में ।आज भी गर्मी आती है मगर पहले जैसी यादें दे कर नहीं जाती। बात उस समय की है जब हम छोटे हुआ करते थे  । उतनी ज्यादा समझ ना थी ,ना थोड़ी सी भी कुछ ख्वाहिशें थी। एक साथ सारा परिवार गर्मियों की रात छत पर बिताता था ।एक साथ सब छत पर लेटे रहते प्यार से पापा मम्मी के पास बैठे रहते , और एक टक तारे को देखकर कहां करते हैं ,कि यह कितना दूर है? काश उसे हम छु पाते ? हमेशा सोचते की काश इतनी दूर पहुंच पाते और अब देखो भूल गए है वो सारी बातें।  अब सब बड़े हो गए हैं अपने अपने दुनिया मै  खो गए हैं । पास रहने का मौका ही नहीं मिलता सब अपने अपने मोबाइल फोन में बिजी हो गए   है ।भूल गए है वह खट्टी मीठी सारी यादें ।धुंधली पड़ी हुई है कहीं वह सारी यादें। आज भी जब ऊपर आसमां को देखती हूं, याद करती हूं वह बचपन जहां एक साथ अपने भाई बहन के साथ बैठ करती  थी ।जो सबसे ज्यादा हवाई जहाज देखेगा ओर दिखाएगा वह आज का विजेता कहलाएगा।यह सारी बाते ना जाने कहां खो गई है। यह उन दिनों की बात है जब हम छोटे हुआ करते थे ना कोई फोन था , ना कोई अपना सीक्रेट था। सब एक साथ मिलजुल कर हंसा करते थे। यह बात उन दिनों की है, जब हम छोटे हुआ करते थे।  अब याद आते हैं वह दिन गर्मियों के। #गर्मियों के दिन#yosto wrimo#

Divyanshu Pathak

गर्मियों की यादें.....☺😊

read more
ककड़ी तरबूजों के खेतों में हम छुप कर सेंध लगाते थे ।
खट्टी मीठी अमियां बेख़ौफ़ तोड़ कर लाते थे ।
रखवाली करने बाले जब हमें पकड़ने आते थे ।
दिखा अंगूठा हम भगते पर हाथ न उनके आते थे ।
रोज शाम सोने से पहले बडी शिकायत होती थी ।
फिर अपनी सेवा भी ढंग से घर डंडे से होती थी ।
 गर्मियों की यादें.....☺😊

Sunil Kumar Verma

बचपन और गर्मियों की छुट्टियां #poem

read more

Namita maurya

गर्मियों के दिन कुछ लुफ्त उठाया जाए .... #विचार

read more

Shahzad

गर्मियों का तोहफा #Garmiyo #Ganna #Ganna #Juice #विचार

read more

Vivek Singh rajawat

गर्मियों की बात कुछ अलग ही होती हैं।

read more
"गर्मियां"
ये महज़ एक मौसम नही एक त्योहार हैं,
कितनो को बस इसका ही इन्तेजार हैं,
हाँ कुछ को इससे शिकायतें भी हज़ार हैं,
क्योंकि मई-जून में पारा 45 के पार हैं,
लेकिन यक़ीनन ये एक त्योहार हैं,
आते हैं वो जिसका साल भर से इंतजार हैं,
वो रस भरे,जिनका स्वाद सरोबार हैं,
छुट्टियों का आलम भी बेशुमार हैं,
घर मे चहल-पहल,बच्चों को होमवर्क हज़ार हैं,
देखो ये गर्मियां एक त्योहार हैं,
नानी-दादी को बच्चों का इन्तेजार हैं,
छत पर सूखता हुआ आम,नींबू का अचार हैं,
ठंडी कुल्फ़ी का मजा औऱ शिकंजी ही तो प्यार हैं,
गरम दोपहरी में आलस्य पर नींद नागवार हैं,
तभी तो फिर से पुराना लूडो स्टार हैं,
पकी बालियां गेंहू की प्रकृति का आभार हैं,
लू से बचने के लिए सत्तू देसी उपचार हैं,
यार ये गर्मी बस एक त्योहार हैं।
विवेक सिंह राजावत। गर्मियों की बात कुछ अलग ही होती हैं।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile