Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चंद्रदेव से मेरी बातें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चंद्रदेव से मेरी बातें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चंद्रदेव से मेरी बातें.

Tripurari Pandey

सच्ची बातें

read more
White जब - जब घर टूटता है ,
पड़ोसी मजा लूटता है।
जब - जब घर बनता है 
पड़ोसी का दिल टूटता है।

©Tripurari Pandey सच्ची बातें

F M POETRY

#मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है...

read more
Unsplash मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है..

पर तेरे महल से खिड़की नज़र नहीं आती..

यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है...

unique writer

यह छोटी-बड़ी बातें

read more

मिहिर

White जबान खुल और बंद हो रहा है
बातें नहीं हो रही है
कोई कुछ बोल रहा है
सुन रहा हूं
जवाब दे रहा हूं
बस मैं बोल नहीं रहा
मेरी तरफ से कुछ भी नहीं हो रहा है 
बस जबान खुल और बंद हो रहा है
आवाज निकल रही है
बातें नहीं हो रही है 
ना किसी और ना खुद से
कुछ पूछ नहीं रहा
कुछ कह भी नहीं रहा
तो बस जबान खुल और बंद हो रहा है
बातें नहीं हो रही है !!

©मिहिर #बातें

Rohan Roy

हम दूसरों से, जितनी झूठी बातें बनाते हैं | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | life quotes in hindi

read more
White हम दूसरों से, जितनी झूठी बातें बनाते हैं। 
हम खुद से कई गुना झूठ बोलने की, 
आदत डाल चुके होते हैं। 
हम व्यापारी बनकर, 
जीस भावनाओं के सौदेबाजी करते हैं। 
उसका फायदा और नुकसान, 
यह दोनों एक दिन हमें ही होने वाला है। 
साधु और संत बनकर, ढोंग करने से बेहतर है। 
स्वयं का गुरु बनकर, 
औसत जीवन का श्रेष्ठ मार्ग ढूंढे।

©Rohan Roy हम दूसरों से, जितनी झूठी बातें बनाते हैं
| #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | life quotes in hindi

Shishpal Chauhan

#मेरी लेखनी से

read more
White अपनी लेखनी से कभी लिखता हूँ, कभी लिखकर मिटाता हूँ ।
कभी हृदय का प्रेम छुपाता हूँ, कभी सोए हुए को जगाता हूँ ।
लेकिन मैं सोचता हूँ कि तुमने मेरी लेखनी से प्यार नहीं किया
यह तुम्हें मैं क्यों बताता हूँ ,
तुमने तो मेरे व्यक्तित्व से प्रेम किया; यह सोचकर सहम-सा जाता हूँ ।
तुम्हें पढ़ने की फुर्सत नहीं है ; यूँ ही दिल को ठेस पहुँचाता हूँ,
मुझे वो चेहरा पसंद नहीं है ; केवल दिखावा करता है 
मैं आपनी लेखनी से ही मन को बहला लिया करता हूँ ।
अ मेरे जीवन साथी शायद तुम्हें पता ही नहीं
मेरी जिंदगी को तुमने कितना बदल दिया
सोते हुए नींद में भी लिख लिया करता हूँ ,
लेकिन तुम्हें क्या फर्क पड़ता है  मेरी नींद हराम करने वाली
बेकार में ही दिल की धड़कन  बढ़ा लिया करता हूँ।
तुमने मेरी प्रेम की गहराईयों को समझा ही नहीं 
तेरी यादों से ही बेरहम अंधेरी रात काट लिया करता हूँ,
तुम साथ न दो कोई बात नहीं ; अश्कों को ही स्याही बना लिया करता हूँ।
मैं तुमसे मिलने से पहले  एक बेजान-सा पुतला था
तुमने ही मुझे दिया नाम, पी लिया करता हूँ गमों का जाम।
पहचान और शोहरत दी बस तू मेरे साथ रहे यही मैं चाहता हूँ,
जैसे सुनार सोने को पिघलाकर आकार देता है 
तुमने मेरी जिंदगी ही बदल दी 
तुम से जुदा न हो पाऊँगा  बस तुझमें ही खो जाना चाहता हूँ।
कितने लोग आए और कितने चले गए 
कईयों के रिश्ते बिगड़ गए तो कईयों के संवर गए
सुख हो दुख हो तुम्हारे संग हर लम्हा बिताना चाहता हूँ,
कुछ लोग प्यार की गंभीरता को समझते हैं 
वे दुनिया को बहुत कुछ दे जाते हैं  शायद मैं भी उनमें से एक हूँ 
अपने मधुर शब्दों से यादें छोड़ देना चाहता हूँ।
प्यार में झूठे वायदे झूठी कसमें खाई जाती है 
उनको निभाता है कोई-कोई ऐसे बंधन में नहीं मैं बंद जाना चाहता हूँ,
प्रेम ईश्वर का दिया एक नायाब तोहफ़ा है; उसमें एक अलग खुशबू है 
अपनी पवित्रता का ख्याल रखना चाहता हूँ ।
लेखन बयां कर देता है दिल का हाल – चौहान, लेखनी है मेरी जान ।।

©Shishpal Chauhan #मेरी लेखनी से

Manju Vashishtha

#कितनी बातें

read more
पर हर बात तुमसे कहते दिल डरता है तुम ही तो वो रिश्ता मेरा जिस पर आकर मेरा संसार बनता है

©Manju Vashishtha #कितनी बातें

Kiran Pawara

#Shades sad status मेरा झगड़ना उसे खलता हैं खलती है उसे मेरी सब बातें ये वो ही शख़्स है जिसे मेरे हर लेहज़े से मोहब्बत थी

read more
मेरा झगड़ना उसे खलता हैं
खलती है उसे मेरी सब बातें

ये वो ही शख़्स है
जिसे मेरे हर लेहज़े से मोहब्बत थी


आपका हमदर्द

©Kiran Pawara #Shades  sad status
मेरा झगड़ना उसे खलता हैं
खलती है उसे मेरी सब बातें

ये वो ही शख़्स है
जिसे मेरे हर लेहज़े से मोहब्बत थी

RAMLALIT NIRALA

मेरे दिल की बातें आप से जरूर पढे और सपोट करे

read more

Vs Nagerkoti

#teatime कुछ खाश बातें,,

read more
जिंदगी मैं ज्यादा किसी को भी Seriously 
मत लो । lesson लो और आगे बढ़ो। हर 
किसी से इतना Attached  मत हो जाना की 
उम्र भर पछताना  पड़े। ना किसी की life मैं 
interfare करें न किसीको ये अधिकार दें। 
इससे सिर्फ वक्त का नुकसान ही होता है । 
अपने को जाने अपने बारे मैं सोचें ऐसा करके 
गलत कर्मो से भी दूर रहेंगे और अपने कार्य 
मैं सफ़लता भी प्राप्त कर सकेंगे ।आज लोग 
ज्यादातर बर्बाद दूसरों की जिंदगी मैं झांकने 
से होते है। और इससे नफरत भी बढ़ती है ।

©Vs Nagerkoti #teatime कुछ खाश बातें,,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile