Find the Latest Status about ईश्वर से from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईश्वर से.
Parasram Arora
White नही मिला ईश्ववऱ मुझे किसी मंदिर मे औरमिला haनही दिखा मुझे कोई खुदा किसी मस्जिद मे. जो भी मिला है मुझे या तो मजहब मिला है या कोई सम्प्रदाय मिला है ©Parasram Arora नही. मिला मुझे ईश्वर
नही. मिला मुझे ईश्वर
read moreDeepankar
White जिसने जैसा सोच लिया वैसे हैं हम, बाकी मेरे "ईश्वर" जानते हैं कैसे हैं हम..... ©Deepankar #Thinking जिसने जैसा सोच लिया वैसे हैं हम, बाकी मेरे "ईश्वर" जानते हैं कैसे हैं हम
#Thinking जिसने जैसा सोच लिया वैसे हैं हम, बाकी मेरे "ईश्वर" जानते हैं कैसे हैं हम
read moreMotivational indar jeet guru
White अगर आपको इस जहां से कुछ ले जाना है तो आपको सभी के लिए अच्छा सोचना होगा । ©Motivational indar jeet group ईश्वर सभी के लिए अच्छा करें यह प्रार्थना करना शुरू कर दें आपका कभी बुरा नहीं होगा ।
ईश्वर सभी के लिए अच्छा करें यह प्रार्थना करना शुरू कर दें आपका कभी बुरा नहीं होगा ।
read moreN S Yadav GoldMine
White {Bolo Ji Radhey Radhey} ईश्वर पर श्रद्धा और विश्वास रखकर भक्त अपनी आध्यात्मिक प्रगति का भार ईश्वर पर सौंपता है। ज्ञानी मनुष्य अपनी आत्मा ज्ञानमय चैतन्यरूप ईश्वर का ही अंश है, यह जानकर आत्मबल से आध्यात्मिक प्रगति करता है। दोनों ईश्वर के आधार पर ही प्रगति करते हैं। जय श्री राधेकृष्ण जी!! ©N S Yadav GoldMine #Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey} ईश्वर पर श्रद्धा और विश्वास रखकर भक्त अपनी आध्यात्मिक प्रगति का भार ईश्वर पर सौंपता है। ज्ञानी मनुष्य अ
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey} ईश्वर पर श्रद्धा और विश्वास रखकर भक्त अपनी आध्यात्मिक प्रगति का भार ईश्वर पर सौंपता है। ज्ञानी मनुष्य अ
read moreVinay Mishra
ईश्वर करे। मेरा एक बेटा है, करीब सात वर्ष कुल दो-एक माह का, न जाने क्यों उसे मेरा सानिध्य कुछ कम ही प्राप्त होता है, मिलने को उससे दिल ये मेरा भी खूब रोता है। उसके कई प्रश्नों का उत्तर मेरे पास नहीं होता है, उसके खुशियों के खातिर ये दिल दुआएं भी संज्योता है, हँसी पे उसकि हार जाता है यह दिल, हर्षित मन होकर भरता हूँ उसके खुशियों का जब बिल। माँगे न कुछ बस साथ मेरा वह, लाखों कि भीड़ में है खास मेरा वह, ईश्वर करे खुशियों से लदा रहे उसके जीवन का हर टहना, क्या सोना क्या चाँदी लुटा दूँ उसपर निज जीवन का हर एक गहना। ©Vinay Mishra # ईश्वर करे।
# ईश्वर करे।
read moreShailendra Anand
रचना दिनांक 14 जनवरी 2025 वार मंगलवार समय सुबह ग्यारह बजे ्भावचित्र ् ्निज विचार ् ्शीर्षक ् छाया चित्र में जल ही जीवन में समुद्र में जलसृष्टि में , अलग पहचान और सोच का आयना नज़रिया सहज महज़ भण्डार है,, जहां चाह वहां राह दिखाने वाले मंगलमय रत्नों से खनिज पदार्थ से सजाया गया है।। ्् समन्दर में बहते हुए जल में प्रवाहित होने वाले तरंग में लहरों , में समुद्री नमक और तेल चित्रावलली ललितकलाचित्रणशैलीकलासाहित्य से, मनोररम सौंदर्य और जींव जगत के सुक्ष्म से सुक्ष्म पादप प्रजातियां पाई जाती है । जो जीवाणु और अनेक देशों में समुद्री तट पर स्थित पनडुब्बी और जहाज में पर्यटक में , मानसिक सम्प्रेषण शांति वार्ता से अन्य देशों में सामंजस्य स्थापित कर नव स्वपन कीओर ले जा रहे, मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास पूर्वक विचार कर मनाया जा रहा है।। हिन्दूस्तान में आदिकाल भक्तिकाल में मानसिक हलचल अंतर्गत आई अभिव्यक्ति अनुवाद जनसंख्या में वृद्धि और कमी विषय नहीं है,, विषय विश्व में आप और हम के बीच हिन्दूस्तान की संस्कृति सभ्यता और इतिहास चाहे, स्वामी विवेकानंद जी शिकागो में 13। 1वर्ष पुर्व अपने उद्बोधन में अपनी संस्कृति और सभ्यता इतिहास विद्वता से सारे विश्व में अपना दर्शन और प्रेम का आयना नज़रिया सहज महज़ प्रेम को अभिव्यक्त करने वाले शुन्य पर आधारित ईश्वर सत्य की आवृत्ति प्रवृत्ति निरन्तर प्रगति में देश सर्वोपरि है।। माना कि हिन्दूस्तान में कई राजा,सम़ाट सतयुग से कलयुग तक देवता और असुर के मध्य संग़ाम हुआ है ्तब धर्म और अधर्म पाप और पुण्य के बीच सतयुग त्रेता द्वापर युग परिवर्तन में सहस्त्रों वर्षों तक अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदाय का विवरण शास्त्र पुराण कथा साहित्य कथन सच्चाई में उपलब्ध है।।्् रहा सवाल कलयुग में कल कारखानों में ,श्रम और रोजगार में सर्वहारा वर्ग में दलित आदिवासी जीवन में वन जंगल पहाड़ धरती जल जीवन में विचरण करने वाले लोगों में अशिक्षा अंधश्रद्धा मंहगाई खात जात है जैसी मुल समस्या पर ध्यान देना चाहिए।। ््नाकि आम आदमी में मानसिक रूप से जीवन व्यतीत करते हैं आनेवाली पीढ़ी को राह दिखाने वाले खुशियों का आयना नज़रिया बदला जा सकता है,, यही सही मौका मिला है आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद लिखने का बाकि आप समझदार है।। ,, ना हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इन्सान की औलाद है इंसान बनेगा,।। देश में संविधान है तो देश आगे बढ़ेगा,, विवाद है तर्क वितर्क तथ्य तर्क तथ्यों पर आधारित अदालत में न्याय पाओ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पहले इन्सान बनाया है।। यही यथार्थ सत्य है इन्सान से प्रेम करने वाले अच्छे ख्यालात रहे,, यही सही और सटीक उत्तर भारत प्रजातांत्रिक देश में अवाम में खुशहाली और उसके परिणाम में सत्य कोण पूर्व मुख में सुर्य विराजमान हैं।। ््कवि शैलेंद्र आनंद ©Shailendra Anand मकर संक्रांति पर आपके विचार सच में भक्ति भाव से पुजा अर्चना कर देख रहा है ईश्वर ने पहले इन्सान बनाया गया है कवि शैलेंद्र आनंद
मकर संक्रांति पर आपके विचार सच में भक्ति भाव से पुजा अर्चना कर देख रहा है ईश्वर ने पहले इन्सान बनाया गया है कवि शैलेंद्र आनंद
read morepuja udeshi
भगवान बस यही आश्रीवाद दे कि कभी मन मे किसी के प्रति द्वेष जागे किसी को कोई भी कष्ट मेरे कारण ना हो और सदा भला करू जब तक जग मे हूँ... ओम नमः शिवाय 🙏🏻 ©puja udeshi #ईश्वर #pujaudeshi
Vs Nagerkoti
White जीवन मैं हमेशा खुद को साबित किया जाय ऐसा जरूरी नहीं जो आप हकीकत मै हो वो सभी जानते है । कभी कभी कुछ चीजें ईश्वर को सौंप देना ही उचित है । बांकी जो आपके खिलाफ है । वो कभी नहीं सुधरेंगे उन्हें उनके कर्मों पर ही छोड़ दें । आप चिंता ना करें। क्योंकी दाग हमेशा सफेद वस्त्रों पर ही लगते है । ©Vs Nagerkoti #Sad_Status आपकी हकीकत सभी जानते है । अगर कोई नहीं भी जानता तो ईश्वर और खुद उसकी आत्मा जो उसे कभी चेन से जीने ही नही देगी ।
#Sad_Status आपकी हकीकत सभी जानते है । अगर कोई नहीं भी जानता तो ईश्वर और खुद उसकी आत्मा जो उसे कभी चेन से जीने ही नही देगी ।
read moreअनिल कसेर "उजाला"
White मान करो, सम्मान करो, न कभी भी बदनाम करो। गर फूल न बन सको तुम, काँटो सा न तुम काम करो। क्या रख्खा है ऊँच नीच में, सबका ही तुम ध्यान करो। इंसान को इंसान समझ लो, न खुद का तुम गुणगान करो। कर के नाश कहे अविनाशी हूँ, तुम ईश्वर का न अपमान करो। ©अनिल कसेर "उजाला" ईश्वर
ईश्वर
read more