Nojoto: Largest Storytelling Platform

New थपकी बाजार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about थपकी बाजार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, थपकी बाजार.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Trilok

थपकी #कविता

read more
थपकी, तसल्ली है मन की।
ये ही तो है, जो बढ़ाती है जोश
ये ही सोते हुए को लाती होश
आशा है विश्वास है
तरक्की का आभास है
डूबते हुए का सहारा
तैरते हुए का किनारा
हवा है बसंत ऋतु की
थपकी, तसल्ली है मन की।
गम में थपकी सुकून देती है
आगे बढ़ने वालों को जुनून देती है
उमंग की उत्पादक
लक्ष्य प्राप्ति में साधक 
खुशी में है उत्साह
दिशाहीन की राह
ये पर्याय है प्रोत्साहन की
थपकी, तसल्ली है मन की। थपकी

Mohan Sardarshahari

दे थपकी जगाया #प्रेरक

read more
mute video

Rajesh rajak

मां की थपकी

read more
जब भी उठाता हूं उस मासूम का बिस्तर,कलेजा मुंह को आता है,शायद मां ने न सुलाया हो,थपकियां दे कर।
तभी तो हर दिन रजाई का कोना गीला मिलता है,उसके आंसुओं से। मां की थपकी

Pandey Satya

थपकी #प्यार की....... #peace

read more
- थपकी प्यार की -




हर फिक्र धुएं में उड़ती है,
हर गम मिल जाता मिट्टी में।
कहीं और नहीं वो ताकत है,
मां, जैसी तेरी थपकी में।। 


                                             - SATYA थपकी #प्यार की.......

#peace

ABHISHEK MANI

थपकी देकर प्यार की ...... #Teachersday #शायरी

read more
प्यार की थपकी देकर जीवन का अस्तित्व समझाते है,
धरा से उठाकर हमे आसमां तक ले जाते है,
इनका दर्जा है ऊंचा नारायण से भी,
ये वो कारीगर है जो देश के भविष्य की नीव मजबूत बनाते है।।
थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व समझाते है...


कभी मां कभी पिता कभी भ्राता कभी अभिभावक बनते है,
कभी अल्बर्ट कभी कलाम कभी गांधी को जनते है...
कभी भी बन हम उम्र रोते को हंसना सिखाते है...
कभी फिर सख्त बन बाहर से गलती का अहसास कराते है,
इनके गुणों का वर्णन शास्त्र कर नहीं पाए,
कलम भी रुक गई लेखक कुछ कर नही पाए,
यही इतिहास बदलते है राजनीति का पाठ पढ़ाते है,
  
थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व बताते है ...

ये महान मानव तुझको नमन बारम्बार है,
तेरे एहसानों तले चल रहा संसार है,
मेरे करने से कुछ भी तो होता नहीं 
तेरे आशीर्वाद वाला कभी रोता है...
कर मेहर अपनी नजरों की हम नादान शीश झुकाते है..

थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व बताते है...

©ABHISHEK MANI थपकी देकर प्यार की ......

#Teachersday

Raybhan Y. Sonawane patil.

"बाजार !!."

read more
तुम्ही माणसांनी बाजार मांडलाय,
बाजार मांडलाय नुसता!
आमच्या स्रित्वाचा,आमच्या चारित्र्याचा,
आमच्या अब्रूचा,लज्जेचा !!

आम्हाला कुत्र्या,मांजरागत पाळलं जातयं,
आमच्या नग्न देहावर, 
कागदाचे तुकडे फेकून, 
छक्कंदेखील आमचं मालक होतयं.

तुमच्या देवभूमीतच कळस गाठताहेत,
बलत्काराचे भरमसाठ आकडे !
आम्हाला काय न्याय देणार !
ही मंत्रालयात बसलेली माकडे !!

अहो !आम्हाला दिनादास् रस्त्यावर पेटवा !
आमची नग्न धिंढ काढा !!
आब्रुचे लक्तरं तोडा !
बिनधास्त आमच्यावर चढा !!

खुशाल घाला शिव्या !
इथल्या हर एक महापुरूषाला ,
संविधानाला ! तुमच्या आमच्या सात पिढ्याला!!
मी तर लावलयं उभं आयुष्य तुमच्या मढयाला !!."
(कवी:रा.या.सोनवणे पाटील.) "बाजार !!."

Jai Singh Hindi Dictionary

बाजार। #शायरी

read more
यूं तो हम मोहब्बत 
करने से बचते हैं,

तुझसे नहीं किसी और से
इकतरफा प्यार करते है हम,

यूं तो सब बेवफा है नहीं 
इस जहां में,

पर तेरी जैसी मोहब्बत 
बाजारों में बिका करती है। बाजार।

Satyapal Chandra

बाजार

read more
सायद
अब लौट ना पाउँ कभी

ख़ुशियो के बाज़ार में
गम ने  ऊंची बोली लगा कर

ख़रीद लिया है मुझे

S ❤️A बाजार

Sangam Pipe Line Wala Poet Shayar

तन्हाई में तेरी मेरा 
दिल हो जाता बेज़ार 
क़ाश ऐसा होता कंही 
लगता यादों का बाजार.. #बाजार

Santosh Sagar

बाजार

read more
तेरी मोहब्बत ले रहे थे मोहब्बत के बाज़ार में इश्क की चादर…


लोगो ने आवाज़ दी कफन भी ले लो… बाजार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile