Find the Latest Status about मुस्कुराने की वजह तुम हो सॉन्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुस्कुराने की वजह तुम हो सॉन्ग.
PRIYA SINHA
White 🫂"बस तुम हो" 🫂 जीवन के गीत में ; हार या जीत में ; बस तुम हो ! सूनेपन की भीत में ; प्रहार या प्रीत में ; बस तुम हो ! समर्पण के रीत में ; बेकार या कृत में ; बस तुम हो ! प्रिया सिन्हा 𝟑𝟎. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शनिवार). ©PRIYA SINHA #बस #तुम #हो
बेजुबान शायर shivkumar
मेरी जिंदगी की सारी खुशियां भी और गम भी हो तुम, मेरे आंखों की रोशनी और निंदिया भी हो तुम । वो सावन की पहली सावन की वो बरसात हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।। मेरे इस दिल की धड़कन में रहने वाली हो तुम, मेरे आंखों में , मेरी सांसों में बसने वाली हो तुम । मेरे जिंदगी की हर उन राहों में साथ चलने वाली हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।। प्यार पर लिखी मेरी हर एक शायरी हो तुम, मेरी जिंदगी को जो बयां करें वो डायरी हो तुम । हर दुआ में मांगी हुई हर ख्वाहिश हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।। मेरे लफ़्ज़ों के वो सभी अल्फ़ाज़ हो तुम, चांद, सितारों से सजी वो रात हो तुम । मेरी हर वो अनकही , अनसुनी सी बात उल्लेख हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम " ।। ©बेजुबान शायर shivkumar मेरी जिंदगी की सारी #खुशियां भी और #गम भी हो तुम, मेरे आंखों की #रोशनी और #निंदिया भी हो तुम । वो सावन की पहली सावन की वो #बरसात हो तुम
Parasram Arora
White शबनमी ताज़ी सुबह उसे आज फिर से अच्छी लगने लगी हैँ लगता हैँ आज उसे शायद जीने की कोई नई वजह मिल गई हो ©Parasram Arora जीने की नई वजह
जीने की नई वजह
read moreNehu Dee.kalam
White तुम खुश रहो... मैं उदास ही ठीक हूं,,, तुम लुटाओ अपना प्यार सब पर,, मैं तुम्हारे पीछे बर्बाद ही ठीक हूं,,,, शायद मेरे नशीब में ना तुम्हारी परवाह है,,, ना ही प्यार ,, ना दोस्ती ,,,,है .... पर क्या बताऊं? मैं तरस गई तुम्हारे लिए,, तुम आते हो तो ऐंसा लगता है ,, जैंसें भगवान साथ है मेरे,,,, और जब तुम जाते हो तो लगता है ,,, मर गई मैं,,, जिन्दा लास बन जाती हूं। मुझे चाहिए थे तुम , तुम्हारा साथ , तुम्हारा हाथ,, बहुत रोई अकेले मैं,, बस रो ही पाती हूं,, और कुछ नहीं कर पाती,,, इससे अच्छा तो मर जाऊं मैं ,,,, किसके लिए जीऊं???? मुझे अच्छा नही लगता इस दुनिया में तुम्हारे बिना जीना,, कैंसे समझाऊं तुम्हें? तुम नही समझते कुछ तुम्हे सब मजाक लगता है,, शायद मेरी मौत पर समझो तुम की मैं कहती क्या थी,, मन करता है संसार से लड़लूं , तुमसे लड़लूं ,, और बस तुम्हारा साथ बस मिल जाये ,,, पर नामुमकिन कोशिश,,,, लेकिन प्यार मेरा बस तुम्हारा है अब हमेशा बस।।।। ©Nehu Dee.kalam सबकुछ तुम हो।
सबकुछ तुम हो।
read moremanipratap
तुम जो नही है तो जिंदगी अधूरी है मेरी तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी साँसे हो ©manipratap तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
read more