Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ख़ामोशी क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ख़ामोशी क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख़ामोशी क्या है.

हिमांशु Kulshreshtha

क्या रिश्ता है..

read more
नहीं जानता क्या रिश्ता है
मेरी रूह से तुम्हारी रूह का
जो भी है ये, मगर खूब है
ये अधूरा सा रिश्ता हमारा
तन के रिश्ते,
ना थे पहचान कभी
मेरे इश्क की….
रूहों के मिलन से से होगा नायाब
ये अधूरा सा रिश्ता हमारा

©हिमांशु Kulshreshtha क्या रिश्ता है..

RUPESH Kr SINHA

क्या यह सही नहीं है

read more

हिमांशु Kulshreshtha

ख़ामोशी...

read more
White ख़ामोशी की भी 
अपनी एक जुबां होती है 
जिसे सुनने समझने का 
ख़ुलूस सबमें नहीं होता है 
दर्द और दूरियाँ बढ़ जाए 
इससे बेहतर होता है 
रिश्तों में ख़ामोश हो जाना
एक जिंदादिल शख्स 
ख़ामोशी की 
चादर ओढ़ लेता  है 
तब भी किसी को उसकी 
चुप्पी पर हैरानी नहीं होती..
वज़ह साफ़ है 
लोगों ने एहसास करना छोड़ कर 
ख़ुदी में रहना पसंद कर लिया है

©हिमांशु Kulshreshtha ख़ामोशी...

Bhati

ख़ामोशी एक आवाज़ है

read more
मैंने कुछ कहना चाहा पर फिर लगा जो जान सकता है उनको शब्दों की जरूरत नहीं होती और जो समझ ही नहीं सकते उनके लिए शब्दों का महत्त्व नहीं होता और फिर मैंने कुछ नहीं कहा

© Bhati ख़ामोशी एक आवाज़ है

Parasram Arora

आखिर ये धर्म है क्या?

read more
White धर्म!

आखिर ये धर्म है क्या? 
 
मैंने तो  सिर्फ जीवन को ही जाना है 
जीवन के अलावा 
मैंने किसी को नहीं 
जाना  है.

और मेरी दृष्टि मे जीवन 
 का अर्थ है.
खेत   हल कुवा और  
लहल्हाती फसल 
जीवन का अर्थ है  पत्नी 
बच्चे और सुखद सफल 
दाम्पत्य

©Parasram Arora आखिर ये धर्म है क्या?

Matangi Upadhyay( चिंका )

प्रेम क्या है?? #matangiupadhyay

read more
प्रेम क्या है..?

मन की व्यथा जब कहनी ना पड़े, 
तन की पीड़ा जब बतानी ना पड़े, 
आँसू गिरे तो किसी की हथेली नर्म कर दे, 
निगाहें उठे तो गुस्सा शांत कर दे, 
मन जब उस मुकाम पर किसी के
 कंधे पर सर रख कर मुस्कुराए
 और आँखें भीग जाए, 
वो एहसास वो मुकाम प्रेम है..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्रेम क्या है??
#matangiupadhyay #Nojoto

katha Darshan

क्या बदलता है ! Katha Darshan

read more
White धुआं लकड़ी का हो या 
यादों का आँखे तो जलती ही हैं

©katha Darshan #Nojoto क्या बदलता है ! Katha Darshan

Manish।।।।।

#mothernature जिन्दगी भीड़ है क्या???

read more

Anuj Ray

# ख़ामोशी ने डाले डेरे "

read more
खामोशी ने डाले डेरे "

ग्रहण लगा है चांद को मेरे, ख़ामोशी ने डाले डेरे,
दूर-दूर तक नहीं रोशनी, पसरी है जैसे अंधेरे गहरे।
 
सुर्ख़ होंठ पर पड़ी कालिमा ,मुस्कानों के पड़े हैं टोटे ,
 भंवरों का जीना मुश्किल है, सांझ सवेरे फिरते रोते।

©Anuj Ray  # ख़ामोशी ने डाले डेरे "

हिमांशु Kulshreshtha

वज़ह ख़ामोशी की...

read more
White कभी कभी हमारे पास 
रंज करने की 
इतनी वजह होती हैं  
कि हम उन सब को जी भर
सोच लेने के बाद 
बस ख़ामोश हो जाते हैं 
महज इसलिए नहीं 
कि हम समझ नहीं पाते  
किस बात का शोक मनाया जाए 
किस बात पर रंज किया जाए 
इसलिए कि.. 
ये एक अंतहीन हिस्सा हो गया है 
हमारी ज़िंदगी का ...।

©हिमांशु Kulshreshtha वज़ह ख़ामोशी की...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile