Nojoto: Largest Storytelling Platform

New walkin Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about walkin from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, walkin.

Pushpa Rai...

मै बीते कल मे गुजरी हूं जिन हालातों से 
उन हालातों में जो मेरे काम नहीं आया 
उनसे कैसी वफ़ा,कैसी दोस्ती,कैसी रिश्तेदारी

©Pushpa Rai... #WalkingInalone
#beStrongAlways 
#Nojoto

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#WalkingInWoods

read more
सुनो, तुम्हें पता है कल रात तुम फिर सपने में आ गये... यूँ तो हक़ीक़त में वक़्त की धूल के चलते सब कुछ धुंधला सा हो गया है किन्तु उस स्वप्न में वही सारी फीलिंग्स जीवंत दिखाई पड़ी। स्वप्न में कुछ ऐसा दिख रहा था, मानो मुझे किसी खास कार्यक्रम के लिए तैयार होना था जिसके लिए मैंने करीब सप्ताह भर पहले बता रख्खा था कि जो कोई मुझे सबसे ज्यादा प्यार करता होगा वही मेरा मेक-अप करेगा।
स्वप्न चल रहा था, मैंने देखा मेरा मेक अप कोई और करने ही वाला था कि तभी तुम मेक अप किट लिए भागते भागते मेरे पास तक आ पहुंचे.! उस समय तुम्हारी ही चर्चा चल रही थी, कोई कह रहा था जो इसे बहुत प्यार करती थी वो तो बेचारी कहीं और चली गई है, अब जो कर रही है उसे ही यह माना जाये कि वही इससे सबसे ज्यादा प्यार करती है.. हालांकि मुझे उससे मेक -अप करवाने का मन नहीं था मगर बात ही कुछ ऐसी हुई थी.. कि तभी मेरी नज़र तुम पर पड़ी,... तुम.. खामोश खड़े केवल आँखों से झर झर आसूं बहा रहे थे, मानो तुमने आने में देर कर दी हो.. या तुम चाहकर भी इस इम्तिहान में सफल ना हो पाये हो..! मानो तुम सब कुछ गंवा चुके हो.. लेकिन तब तक मेरा मेक अप हो चुका था, और तुम मेक-अप किट वहीं छोड़कर वापस लौट गये.... मानो खुद पूरी निष्ठा से संघर्ष करने के बाद भी कोई इंसान असफल हो गया हो.. उस वक़्त तुम जो सोच रहे थे मुझे वह भी महसूस हो रहा था-"मैंने ख़बर मिलते ही कितनी मुश्किल से सबको मनाकर दौड़ती भागती आई, मगर अब बेकार हो गया.. लेकिन मैं कर भी क्या सकती थी नहीं आ पाई समय पर नहीं आ पाई.. और ऐसा सोच सोचकर तुम तकलीफ में दिख रहे थे.. और मैं केवल तुम्हें उस स्थिति में ही देख रहा था..उस वक़्त जो तुम्हारे अन्दर बीती होगी और जो मेरे अन्दर बीती होगी उस पीड़ा को क्या शब्दों में लिखा जा सकेगा..!
हाँ मगर उस स्वप्न के टूटते ही, मानो मैंने सब कुछ खो दिया था.. क्यूंकि सपने में तो तुम थे ना.. पर हकीकत में तुम कहां..?

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #WalkingInWoods

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#WalkingInWoods

read more
अपने हुस्न पर इतना इतरा गया कोई 
आशियाँ बन भी न पाया और बिखरा गया कोई

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #WalkingInWoods

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#WalkingInWoods

read more
किसको मिरी फिकर मिरे गुजर जाने के बाद 
क्या हाल-ए-गुलिस्तां फिर उजड़ जाने के बाद

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #WalkingInWoods

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#WalkingInWoods

read more
दूंगा मैं हर ख़ुशी तुमको याद रखना 
मगर मुझे थोड़ा वक़्त तो देना होगा तुम्हें..

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #WalkingInWoods

RUPESH Kr SINHA

#Walkingaway

read more

Pushpa Rai...

जब इश्क मुकम्मल ना हो 
तो एक खुबसूरत मोड़ देकर 
अजनबी बन जाना ही बेहतर है

©Pushpa Rai... #WalkingIalone
#hurtfeelings 
#sirftum
#nojoto

Anjali

#WalkingInWoods

read more
मेरो जून तारा को बगैँचा



अतीत र भविष्यको चिन्तामा डुबेको अनुहार
हजार व्यक्तिका हजार प्रश्न...
दुई पाइला हिँड्दै थाक्न थालेको जीवन
तेई पनि मनमा अझै केहि चाहना र सपना...
अंधियारों बाटो एक्लै हिँड्नुपर्ने
हरेक मुस्कानको मूल्य दिनुपर्ने
रुदा रुदै थाकेका आँखा बोकेर
म हिँडिरहेकी छु त्यहाँसम्म पुग्न
जहाँ ती हजार व्यक्तिका लागि उत्तर छन्,
मेरा आँशुहरूका मूल्य छन्, मेरो अनुहारका खुशी छन्
''मेरो जून तारा को बगैँचा'' मा l

©Anjali #WalkingInWoods

Brajesh_pgm

Deepak Kumar 'Deep'

#WalkingInWoods

read more
जिस राह  से  
तुम  गुज़रते  हो
अक्सर उन  राहों  पर 
तुम्हारा इन्तेज़ार करता हूँ 
ये  अलग बात  है
तुम रास्ता बदलकर 
निकल  जाते  हो..

©Deepak Kumar 'Deep' #WalkingInWoods
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile