Find the Latest Status about आवश्यकताएं होती हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आवश्यकताएं होती हैं.
Hina Kumari my Instagram ID @Rakesh radhika sarda
White मुस्कुराहटें लाजवाब थी हमारी भी, पसंद आई किसी को वो लेकर चला गया....समझ इंसान को ... काश ये बात आ जाती तो किसी बच्चे की माँ और किसी बूढ़े बाप की बुढ़ापे की लाठी ना जाती.,#like comment share. jeetemotions.. ©Hina Kumari my Instagram ID @Rakesh radhika sarda #love_shayari प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स_____यादों_की फरमाइश #भी_बड़ी.! कमाल की #होती है...!! #सजदा वही होता है #जहाँ. _____ #दिल की #ह
Rk
अपने को पाने की खातिर हम सब कुछ छोड़ के बहुत दूर से भी आ गए और वह हमारी जिम्मेदारी निभाने के खातिर हम से बहुत दूर चले गए. साथ रहना था उनको भी हमारे साथ कमबख्त जिम्मेदारी ने अलग कर दिया ©Rk जिम्मेदारी भी दुश्मन होती हे
जिम्मेदारी भी दुश्मन होती हे
read moredilkibaatwithamit
White कुछ शामें जिन्दगी में ऐसी भी होती हैं, जिनमें धीरे धीरे सूरज नहीं हम डूब जाते है.. ©dilkibaatwithamit कुछ शामें जिन्दगी में ऐसी भी होती हैं, जिनमें धीरे धीरे सूरज नहीं हम डूब जाते है.. #GoodMorning #nojohindi #Shaayari @nojoto
कुछ शामें जिन्दगी में ऐसी भी होती हैं, जिनमें धीरे धीरे सूरज नहीं हम डूब जाते है.. #GoodMorning #nojohindi #Shaayari @nojoto
read morepriyanka pilibanga
White विटप का हिस्सा होती अगर विटप का हिस्सा होती । ना तमन्ना, ना ज्ञान की अभिलाषा होती , फल -फूल, छांव देना ही मेरी परिभाषा होती । अगर विटप का हिस्सा होती । मोहब्बत के लिए फूल देती, भिखारी को फल देती , जलते पांव को छांव देती। अगर विटप का हिस्सा होती। परिंदे के पंखों को विराम देती, थके हुए जिस्म को आराम देती, सुख लकड़ी गिर भी जाती, तो किसी के बुढ़ापे का सहारा होती । अगर विटप का हिस्सा होती। ©Priyanka pilibanga अगर विटप का हिस्सा होती
अगर विटप का हिस्सा होती
read moreअभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज
White नौकरी बजानी होती है सहाब, झोला उठाकर निकल जाता हूं लौट आता निस्तेज मै क्या करूं, पेट बडा हो गया है मेरा सब डकार जाता है रद्दी हो या बेकार, नौकरी बजानी होती है सहाब पकने लगे है अब बाल मेरे , सब पता है फिर भी चलायमान तन मन, रूकता कहां है थमता कहां है हा ठिकाना भी जानता हूं साठ के बाद का वही पिछले का पुराना पलंग , गंदी तकिया और वो अंतिम पथ का प्रथम कोना। हास्यपद है फिर भी नौकरी बजानी पडती है सहाब। ©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज नौकरी बजानी होती है सहाब
नौकरी बजानी होती है सहाब
read moreShayrana Sunayana
दूसरों के हिसाब से चल रही होती तो मेरी किताब कोरी होती मनमर्जियां, बेबाकियाँ,उसकी चाहत अधूरी होती Su👁️
read moreYaad -E- November
कुछ ख्वाहिशें , बारिश की उन बूंदों की तरह होती हैं , जिन्हें पाने के लिए हथेलियां तो भीग जाती है पर हाथ हमेशा खाली ही रह जाते हैं .... wh
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
स्त्री नख से शिख तक सुंदर होती है, पुरुष नहीं, पुरुष का सौंदर्य उसके चेहरे पर तब उभरता है जब वह अपने साहस के बल पर विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर लेता है ईश्वर ने गढ़ते समय पुरुष और स्त्री की लंबाई में थोड़ा सा अंतर कर दिया है पुरुष लंबे हो गए, स्त्री छोटी गयी इस अंतर को करने के दो ही तरीके हो सकते है या तो स्त्री पांव उचका कर बड़ी हो जाय, या पुरुष माथा झुका कर छोटा हो जाय, जब राजा जनक के दरबार में स्वयंवर के समय माता भगवान राम को वरमाला पहनाने आयी, तो प्रभु उनसे ऊँचे निकले, माता को उचकना पड़ता, पर प्रभु ने स्वयं ही सिर झुका लिया, दोनो बराबर हो गए, हम वहीं से तो सीखते है सब कुछ स्त्री पुरुष सम्बन्धों में यदि प्रेम है, समर्पण है, सम्मान है, तो बड़े से बड़े अंतर को भी थोड़ा सा उचक कर या सर झुका कर दूर किया जा सकता है, गाँव के बुजुर्ग कहते है पुरुष की प्रतिष्ठा उसकी स्त्री तय करती है और स्त्री का सौंदर्य उसका पुरुष दोनों के बीच समर्पण हो तभी उनका संसार सुन्दर होता है..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) हर स्त्री सुन्दर ही होती हैं ❤️ #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #gyan #vichar #Life #Love
हर स्त्री सुन्दर ही होती हैं ❤️ #matangiupadhyay #Hindi #gyan #vichar #Life Love
read more