Find the Latest Status about politics and social justice from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, politics and social justice.
Ankitaishika
Har galiti ki saja hoti hai.. Phir galti kisiki bhi kyu n ho. ©Ankitaishika #justice
Ravi Gupta
“जो वकील अपने मुवक्किल की उम्मीदों को व्यापार समझे, वह न्याय की मर्यादा को ठेस पहुंचाता है।” ©Ravi Gupta #justice
Balwant Mehta
डगमगाया हूं पर हारा नहीं, सियासत का खेल है, सारा यही। जीत कर भी मुकाम जो पाया नहीं, एक कदम पीछे, पर दिल घबराया नहीं। कुर्सी की जंग में चली चाल नई, सत्ता के संग दोस्ती भी बेमायनी। नेता जी ने झुककर दिखा दी मिसाल, जनता की खातिर किया हर सवाल। राजनीति में ऊंच-नीच का है खेल, कभी जीत का ताज, कभी हार का मेल। पद पीछे सही, मगर हौसला वही, नेता जी का जज्बा, मिसाल बनी। ©Balwant Mehta #maharashtra #Politics
Ali Rashid Hasrat
तुम गरीब हो धर्म का झंडा उठा कर क्या कर लोगे अमीर होते तुम या रोजगार से जुड़े होते तो शायद सड़को पर नही होते और कभी ना झंडा उठाये,तपती धूँप मे झूलस्ते हुये होते नारे लगाते हुये, गले को फाड़ कर कभी ना प्यासे होते धहाड़ी मजदूर से भी कम मे यूँ खुद को ना सताये होते नशे की लत होगी ज़रूर ही तभी तो सब झेल गये यूँ एक अपनी "तलब" के लिये खुद को खतरे मे डाल गये ये तलब होगी शायद दिमाग मे भरे गौबर की तुम मरो कटो सड़को पर वो ठंडक ले AC की चलो अब आता हुं उस श्र्णी पर जो सम्पन्न है मगर सत्ता का लोभ उसे है उसे सत्ता का टट्टू बनना है और समाज मे एक रौब कायम करना है अब इन्हे चन्दे से गरीबो की भीड़ जुटाना है àऔर खुद की गाड़ी पर एक सत्ताधारी झंडा लगाना है कौन है वो जिनके लिये तुम बारूद के ढ़ेर पर हो तुम मे भर कर धर्म की चिंगारी खुद कुर्सी पर ये शेर है सड़को पर तुम्हे उतार कर खुद क्यूँ ज़मी पर नही आते तुम्हे शिकार बना कर ये सत्ता की रोटी खाते किस को किस से डर किस का मजहब खतरे में कौंन बताये कौन तय करे कौन सही पर मौन है तुम्हारे मन मे भरे ये मैल दुसरे धर्म के लिये खुद पीते साथ मे कोफी जायें शादियो मे एक साथ और खाये साथ मे कीमा बौटी तुम्हारे लिये सिर्फ है इन्होने दी है वैधानिक चेतवानी खतरे मे हो तुम ऐसा डरा कर ही इन्हे मिलेगी सत्ता की चाशनी -जय हिन्द ©Ali Rashid Hasrat #Politics
Jk
कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे 👍 ........... अन्यायाला वाचा फोडा कायद्यानेच लढाई लढा ............................. चला कायदा समजून घेऊ गुन्हेगारीला दूर नेऊ .............................. कायदा देतो समानतेचा अधिकार विषमतेचा करा धिक्कार .................... लोकशाहीचा राखू मान कायद्याचा करू सन्मान ....................... गुन्हेगारांना देण्या शिक्षा कायदाच करेल आपली रक्षा ................................. कायद्याची ताकत सर्वात मोठी लढतो जनतेच्या हक्कासाठी ................................. चला लोकशाही जिवंत ठेवू कायदा पाळण्याची शपथ घेऊ ...................................... ज्योती किरतकुडवे (साबळे) ©Jk #justice #lawslogan
"বিলম্বিত-লয়"
বিচার আজও অধরা অভয়া'র.. জেগে আমরা, জেগে আছে আর জি কর; এরই মাঝে ছোট্ট শিশু, আরেক নরখাদকের শিকার! ভীষন ভাবে জ্বলছে জয়নগর।। © ©"বিলম্বিত-লয়" #justice