Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कश.

    PopularLatestVideo

Ankit Mishra

कश्म 'कश'

read more
'कश्मकश' कि जिंदगी से बस थोड़ा सा दूर हो चला हू,
इन 'कश' से ही सम्भला हू जितना तेरी याद में जला हू। कश्म 'कश'

Ankit Mishra

कश्म 'कश'

read more
'कश्मकश' कि जिंदगी से बस थोड़ा सा दूर हो चला हू,
इन 'कश' से ही सम्भला हू जितना तेरी याद में जला हू। कश्म 'कश'

Tara Chandra

तुम्हारे ऊपर 'यकीं' है मुझको,
यही मुझे बस, यकीं नहीं है,
था इतने टुकड़ों में बिखरा दर्पण,
किसी में अब 'पूर्णता' नहीं है।।

जो आस हमसे लगाये बैठे,
नहीं गवांओ समय धरोहर ,
पवन उड़ाकर किधर गिरा दे,
ये खुद पवन को पता नहीं है।।

भिगा के दामन धरा का कब से,
बरस रहा है, गरज के बादल,
ये जंग है, या है प्रेम दर्शन, 
किसी को सच का पता नहीं है।।

मनभावना की कदर बराबर,
जिधर नहीं हो, अधूरापन है,
उद्गार उगले कलम ने कड़वे,
किधर गिरेंगे, पता नहीं है।।

©Tara Chandra Kandpal कशमकश!

#कशमकश_रिश्तों_की

Suraj Shandilya

इश्क़ की कश्म कश

read more
कैसे करूँ मैं इश्क़ का इज़हार किसी से।।
क्यों कि 

मासूम है ये दिल मेरा

किसी को पाने से ज्यादा, 
उसे खोने से सहम जाया करता हैं। #NojotoQuote इश्क़ की कश्म कश

NEETU SHARMA

कश्तियाँकशिश...

read more
लौटकर कश्तियाँ आती है ।गर,          डूबती पतवार को पार लगाती है। गर,     वो मजिंल ही क्या जिसमें कशिश ना हो। कश्तियाँ#कशिश...

Ankit waghela

#No_Smoking_Day कश..कश्मकश!

read more
बता किस तरह खर्चा जाए तुझे हररोज ए ज़िंदगी?
हर सांस धुवें मे कश बन रही है, इसी मुकम्मल कश्मकश में! #No_Smoking_Day कश..कश्मकश!

Rajesh Pujari

कश्ती की कश्मकश 😇😇

read more
जिंदगी की कश्ती मै कशिश तुम्हारी है
तुम आओ जितना भी पास हमारे
उतनी ज्यादा जरूरत तुम्हारी है।। 
इसे बस समझना ना  जरूरत हमारी, 
क्या पता ये सदियो पुरानी खुदा की लिखी
हमारी इक अधूरी कहानी है।।

©Rajesh Pujari कश्ती की कश्मकश 😇😇

Ramji Tiwari

मुझे माफ करना शायद मैं तेरा प्यार नहीं 
आँख बन्द करके खुद से भी ज्यादा यकीन था तुमपर 
पर अब तेरी किसी बात पर एतबार नहीं 
तोड़कर सारे कश्में-वादे मुझे पूरी तरह झकझोर दिया है 
जिस दिल में तेरी तस्वीर बसायी थी बड़े प्यार से 
उसे ही आज तुमने तोड़ दिया है 
वादा तो किया था जिन्दगी भर साथ चलनें का 
अब मुझको तन्हा अकेला छोड़ दिया है 
खुशमिजाज़ था खुश रखता था खुश रहता था 
मेरा गमों से नाता जोड़ दिया है 
कभी जो कश्में खाते थे कभी न साथ छोड़ने की 
उन्होनें ही आज मुझे छोड़ दिया है #कश्मेंवादेप्यारवफासबबातेंहैंबातोंकाक्या?

arvind bhanwra

कशमख

read more
Problems पहाड़ सी मुश्किल है जिन्दगानी,
गिरा तो राहे मिलेगी 
रोका तो दम ना रहेगा ।
arvind bhanwra कशमख

Sachin Sahu

"कश्मीर-मुद्दा"

पाक के नापाक हाथों को,भूलकर भी कश्मीर नहीं देंगे।
भारत का स्वर्ग कहलाने वाले,इस चमन की 'तस्वीर' भी नहीं देंगे।।
शांत समुद्र किसी दिन तो,तूफान भंवर सा लाएगा।
भारत मां का वीर एक दिन,विजय-गान फिर गाएगा।।
आज तक तो सब्र बहुत की,पर अवसर अब एक न देंगे।
हर दिल की आरजू को,आज अमर कर दम लेंगे।।
इंतजार "अटल जी" के आदेश का है फिर तो सैन्य धार खड़ी है।
तलवार पड़ी है शांत भाव से,लेकिन उसमें धार बड़ी है।।
प्राणों से प्रिय भारत मां का,शीश मुकुट वो कहलाता।
यूं ही हम झुकने न देंगे,जिसपे है तिरंगा लहराता।।
बेलगाम पाक के समझौते,सच्चाई नहीं दिखावा है।
और मुशर्रफ के वायदों में बस धोखा और छलावा है।।
'कश्मीर-मुद्दा' है शुरू हुआ,जब से पाकिस्तान बना।
कश्मीर-मोह ने उसको जकड़ा,कश्मीर छीनना अरमान बना।।
लाख कोशिशें करनी होंगी,पर शिकस्त अभी तक पाई है।।
अब चाहते क्या हो? बर्बादी! लगता है शामत आई है।।
फिर चला दौर समझौते का,पग फूक के आगे बढ़ाना है।
गर आए हवा का झोंका तो,आंधी सबक सिखाना है।।
                                            
                                                    ~~॰ सचिन साहू #कश्मीरमुद्दा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile