Find the Latest Status about उधम सिंह का किस्सा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उधम सिंह का किस्सा.
poet-Akash kumar
White तुम्हें रिश्ता बचना चाहिए था बहस में हार जाना चाहिए था जहां बुद्धि लगाकर आए हो तुम वहां पर दिल लगाना चाहिए था ©poet-Akash kumar #love_shayari अdiति SHIVAM MISHRA शिवम् सिंह भूमि
#love_shayari अdiति SHIVAM MISHRA शिवम् सिंह भूमि
read moreआधुनिक कवयित्री
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कविता का किस्सा हो। निभा न पाऊं इस जन्म में मैं, ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो। हर बार जिंदगी में आ जाते हो, जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो। मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते, जैसे कोई फरिश्ता हो। मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम, पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो। धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो। कलियां भी छिप गई तेरे जानें से, मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो। समझ जाते हर खामोशी, मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो। ©आधुनिक कवयित्री तेरा किस्सा......
तेरा किस्सा......
read moreनवनीत ठाकुर
वक़्त का हर लम्हा संभालकर रखना, जो गुज़र गया, उसे यादों में बसा कर रखना। ख़ैर, वो कल नहीं रहेगा, जाहिद,हर लम्हा जी के रखना।। हर पल को जियो कुछ इस तरह, कि फिर लौटकर वो कभी न तरसे। वक़्त की साज़िश को समझ लो यारों, ये वो मेहमां है जो कभी ना ठहरे।। इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
#नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
read moreShivkumar barman
Unsplash "Jindagi" कि किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 कही खुशियों का जिक्र हैं...😀 तो कही गमों का हिस्सा लिखा हैं...🥹 कही लिखा है चैन और सुकून...😌 तो कही मुश्किलों का सामना लिखा हैं...🥴 कही अपनों का सहारा...🫶 तो कही अकेलापन भी लिखा हैं...🥺 "Jindagi" कि किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 ©Shivkumar barman Jindagi" कि #किताब में...📖 हर पन्ने पर अलग किस्सा लिखा हैं...📝 कही #खुशियों का जिक्र हैं...😀 तो कही #गमों का हिस्सा लिखा हैं...🥹 कही ल
नवनीत ठाकुर
मौत आई तो सबने दिल से दुआ मांगी, जिंदगी में हर पल शिकवा बना रखा है। जिन ख्वाबों को हकीकत समझा था, उन्हें जागने के बाद फसाना बना रखा है। जिंदगी के सफर में मौत ही है एक सच, सच्चाई को ही डर का किस्सा बना रखा है। हर एक सांस को नियामत समझिए, हमने तो इसे भी उधार बना रखा है। ©नवनीत ठाकुर #किस्सा बना रखा है
#किस्सा बना रखा है
read moreRadhe Radhe
White सिंह, सिंह होता है जहाँ बैठ जाए सिंहासन वही ठीक उसी तरह राजा खुद से राजा होता है जहां भी खड़े हो हर रूप में पहचान आ जाएगा जय श्री राम ©Radhe Radhe सिंह सिंह होता है
सिंह सिंह होता है
read more