Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अध्यक्षीय भाषण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अध्यक्षीय भाषण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अध्यक्षीय भाषण.

    PopularLatestVideo

Unconditiona L💓ve😉

              💗                     💓                💕      🔮🔮🔮🔮🔮           🔮     🔮           🔮💕🔮           🔮     🔮      🔮     💕     🔮 #Motivation #invention #yqdidi #राधे_राधे #scienceday #rzhindi #cvraman🙏😊 #CVraman_एक_काला_बच्चा

read more
🌠एक काला बच्चा🌠

और मट मैला सा दिखने वाला 
सर पे बस एक सफ़ेद पगड़ी ही उज्जवलित हो रही थी उनमे 
आँखें भी काली थी 
मग़र उसमें सपनों की चमक की गहराई देखी जा सकती थी l

अपने काले हाँथों में थामे, काली स्लेट लिए
जब बेजाड़ हो चुके विद्यालय कक्ष में प्रवेश किये
तो वहाँ भी दिखे, उन्ही की भांति...एक बड़ा सा काला श्यामपट्ट l

और कुछ दिखे देशी गोरे व विदेशी गोरे
जो उस काले बच्चे पर हँस रहे थे, उनके कालेपन को चिढ़ा रहे थे l
मग़र वह काला बच्चा,.. उस श्यामपट्ट पे उभरी,
क़लम की,उस स्वेत शब्दों की चमक में
अपना नाम ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा था l

क्या सच में?? वह इतना काला था कि
उनकी चमक, उस श्यामपट्ट में ही दब गई थी
या फिर आज पूरी दुनिया की श्यामपट्ट पे
उस काले बच्चें का नाम चमकती है,"बिल्कुल प्रकाश की तरह"l

[ कौन है वह काला बच्चा 👶🏽??👇👇 नीचे मिलिए आप 😊]                💗
                    💓
               💕
     🔮🔮🔮🔮🔮
          🔮     🔮
          🔮💕🔮
          🔮     🔮
     🔮     💕     🔮

gaTTubaba

भाषण पे भाषण ...... #gattubaba #gattubaba2207

read more

Atal Ram Chaturvedi

#भाषण

read more
नमस्कार मित्रो

©Atal Ram Chaturvedi #भाषण

कवी - के. गणेश

Shiv Narayan Saxena

सत्य भाषण.

read more
सदैव सत्य बोलना ही उचित है. परन्तु सत्य भाषण का संकल्प बहुत कठिन होता है और उससे भी अधिक कठिन है अपने सत्य भाषण के संकल्प को निभा पाना. इसके व्यावहारिक पक्ष को उजागर करती कुछ गंभीर पंक्तियां देखें.

©Shiv Narayan Saxena सत्य भाषण.

dipu Singh

राजनीति भाषण #Motivational

read more

Tribhuwan Prajapati (T P)

सच्चा भाषण

read more
पाखंडी बाबाओ के पास वोटो और नोटो की बाजार लगती   है | सच्चा भाषण

Chandrashekhar Rathor

गणतंत्र दिवस भाषण

read more
🎤 (दो शब्द) 🎤
🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस✏️🇮🇳🇮🇳
हम आप और हमारा पुरा हिंदुस्तान आज अपना 72 वाँ गणतंत्र दिवस🇮🇳 मनाने जा रहा है आज हिंदुस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन हे आज ही के दिन भारत देश ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेत्रत्व मे 1 प्रस्तावना 22 भाग 448 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियों का एक ऐसा प्रारूप 📙बनाया था। जिसे  हिंदुस्तान का सर्वोच्च विधान  कहा गया। जो संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ा लिखित📖 संविधान बना इसे बनाने मे 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। आज संपूर्ण भारत धर्म ,जाति  संस्कृति और वेश भूषा के बंधन से ऊपर उठकर  तिरंगे🇮🇳 के नीचे खड़े होकर  भारत माता की जय कारो के साथ एक लय मे 🎻वंदे मातरम् का गान गाता है यही हमारी विजय है यही हमारे लोकतांत्रिक देश की खूब सुरति⛱️ है। जो हमारे संविधान ने हमे दी है। आज अनेक रण बांकुरो के त्याग, तप और बलिदान के प्रतिफल मे हमे आजादी और गणतंत्र राष्ट्र मिला है। यह अमर रहे और यही सबका मकसद रहे। 
संविधान ने हमको हमारे मौलिक अधिकार दिये हे जिसकी बदोलत देश मे कई राजनीतिक दल है सबके अपने झंडे है प्रतिक हे मगर तिरंगे से बढ़ कर कुछ नही हे। यह बात प्रत्येक दल के जहन् मे जागती रहे भले ही राहे अपनी अपनी विचारधारा हो मंजिल सबकी एक होना चाहिए हिंदुस्तान की एकता और अखंड़ता । सत्य जीतता रहा और हमेशा जितना चाहिए यही सबकी जीत है। 
जय हिंद जय भारत
✏️चंद्र शेखर राठौर✏️
नीमच ( म. प्र.)

©Chandrashekhar Rathor गणतंत्र दिवस भाषण

CM Chaitanyaa

वग्मिता - भाषण कला #yqdidi #yqhindi #भाषण #बुद्ध #वग्मिता #मौन

read more
मौन रहना भी वग्मिता का ही 
!! एक प्रकार है !!  वग्मिता - भाषण कला

#yqdidi #yqhindi #भाषण #बुद्ध #वग्मिता #मौन

Ek villain

# ममित भाषण #Walk #Society

read more
जब जब प्रिय ऋतु हित और वित्त में होती है सबको प्रिय लगती है आधार समय अनुसार बोलना दूसरों के लिए ही तो बोलना और मीठा मधुर बोलना ऋग्वेद में उल्लेन है आधार जैसे सत्तू को पानी में घोलने से पहले छलनी में छानकर देख लेते हैं कहीं ऐसा अवैध से वस्तुएं पेट में ना चली जाए तो विकार उत्पन्न कर उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति शब्द रूपी आटे को मंत्र रूपी छलनी से छान जाता है ऐसे ही पुरुष तथा स्त्रियों की वाणी और लक्ष्य शोभा और संपत्ति निवास करती है महर्षि व्यास जी ने लिखते हैं कि तुम संवत परीक्षा है सर्वभूतेषु सत्यम ब्लू होता आधार देख लिए पूरी छानबीन करके सभी प्राणियों को भली करने वाला सत्य बोलना चाहिए आप सत्य बोले लेकिन वह कड़वा नहीं होना चाहिए ऐसा सत्य बोलने से किसी का हृदय घायल नहीं होगा कुछ लोग मोदी भाषण का अर्थ कम बोल समझते हैं मति भाषा में संस्कृत की मार धातु से बना है जिसका अर्थ नापतोल इस प्रकार मति का अर्थ नाप तोल कर बनाए ना आवश्यकता से अधिक ना बोला जाए और ना ही इतना कम कि शब्दों में कहीं अर्थ ही ना निकले अथर्ववेद में कहा गया है कि जिन वह आग्रह मधुमेह जी वाह मूली मधु कलम आधार मेरी वाणी की अग्र भाग में मधुर है और जीव के जड़ बुद्धि में मधु का छाता रहे जैसी मिठास का भंडार है इसलिए एक निधि कार कहते हैं कि रोहित आरती रोका गांव भर जाता है तलवारों से कटा भाग ठीक हो जाता है किंतु कठोर वाणी का बैंकर गांव कभी नहीं भरता कहने का तात्पर्य है कि हमारे जीवन में वाणी का विशेष महत्व है वाणी से ही हमारा जीवन स्वर्ग और नरक बन सकता है

©Ek villain # ममित भाषण
#Walk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile