Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिंड्रेला और उसकी मां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिंड्रेला और उसकी मां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिंड्रेला और उसकी मां.

    PopularLatestVideo

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

मां के बत्तीस नाम ज़रूर सुने और सदा जपे मां खुद उसकी रक्षा करती है #navratri

read more
mute video

Shivraj Solanki

मेरी मां और भारत मां #कविता

read more
मेरी मां और भारत मां
हर एक बच्चे को मां का मुरीद बना दू
कर ना सके दूर इतना करीब बना दू
हर दिल में प्यार तुम्हारा जगा दू
अगर खुदा भी उनसे पूछे
तुम्हे सबसे प्यारा कोन है
तो वो मां को बता दे
भारत मां का प्यार जाता दे

शिक्षक होने पर गर्व हो ऐसा काम कर जाऊ
भारत मां, मातृभूमि और मां सब एक बना पाऊ
तुम्हारे सम्मान में नित गीत गाऊ
जय जननी ,जय भारत मां
           शिवराज खटीक मेरी मां और भारत मां

sapna prajapati❤

औरत पैदासी मां होती है और मोहब्बत बांटना उसकी फितरत में है😍

read more
✍औरत पैदासी "मां" होती है 
और🤰🏼"मोहब्बत"बांटना उसकी फितरत में है!
"sapna" औरत पैदासी मां होती है और मोहब्बत बांटना उसकी फितरत में है😍

Jyoti Rajpoot

#SunSet मां और मां का प्यार #विचार

read more
mute video

Pramod chaudhari

## रोटी और मां##

read more
🙏रोटी और मां🙏


🌷माना चूल्हे पे जलती रोटियां ।
मेरी मां की उंगलियां जलाया करती है।।
,माना चूल्हे पे........
कमबख्त इकलौती औरत है वो जमाने में ,
जो जली हूवी उगलियो से भी अपने ,
बच्चो की भूख को मिटाया 
करती है।।🥀

धन्यवाद।। ## रोटी और मां##

Nishant Dwivedi✍️

घर और मां

read more
रोटी कमाने की चाह में घर से बहुत दूर निकल आया हूं ,
अपने पीछे ना चाह कर भी अपना घर और अपनी मां को छोड़ आया हूं।

अब तो मुझे यह रात भी हर पल एहसास दिलाती है, 
कि चैन की नींद तो बस मुझे मेरी मां की गोद में आती है,
जब वह मुझे प्यार से ममता का आंचल  ओढ़ाती है,
कभी बहका के तो कभी डरा कर भी सुलाती  है,
और अगर मैं ज्यादा डर जाऊं तो फिर वही मुझे सीने से भी लगाती है,
 क्योंकि वो मां है जनाब, जिसकी पनाह मुझे जन्नत का एहसास दिलाती है।

सीने में लाखों  दर्द छुपाए वह बस यूं ही मुस्कुराती है, 
भूल जाती है वह खुद की परेशानी जब बात मेरी खुशी की आती है,
खुद की कभी ना फिक्र  किए बस  फिक्र मेरी उसे सताती है,
मेरी हर एक मुस्कान के लिए वह कुछ भी कर गुज़र जाती है,
जब भी मुझे भूख लगी हो तो वह चैन से कहां रह पाती है,
अगर आधी रात को भी कहूं तो मेरे लिए वह भाग के जाती है,
क्योंकि वो मां है जनाब, खुद भूखे रहकर भी वह मेरी भूख मिटाती है।

पर आज घर से दूर होके मुझे तेरी बहुत याद आई है,
क्योंकि मेरे साथ अब ना मेरी परछाई है,
मेरे जीवन में अब मेरे साथ सिर्फ मेरी तन्हाई है,
बहुत अफसोस है कि तेरी एहमियत अब जाके मुझे समझ आई है।

अब तो मेरी बस एक ही ख्वाहिश है कि मेरा घर मुझे फिर से बुला लाए,
कि वह पल जो बीत गया है वह मेरी जिंदगी में फिर से लौट आए,
जिसमें मैं अपनी मां को फिर कभी ना अब सताऊं,
थोड़ा झूठा ही सही मगर दिल का सच्चा हो जाऊं,
एक बार फिर से मैं अपनी मां का अच्छा बच्चा हो जाऊं।

पर ना जाने वह पल फिर कब लौट के आएगा ,
जब मेरा घर मुझे फिर से बुलाएगा ,
या यूं ही मुझे पल-पल तड़पाएगा ,
ना जाने वह पल फिर कब लौट के आएगा।

-Nishant Dwivedi ✍️ घर और मां

Harvinder Ahuja

#मां और ममता

read more
मुझ में खोजो खुद को,
तुम में मै रहती हूं
मै हूं तुझ से,
तू है मुझसे,
दिल में ममता बसती है,
और तुम्हारे अनेक स्वप्न,

©Harvinder Ahuja #मां और ममता

Dr. PRAMILA TAK

बचपन और मां

read more
बचपन और माँ   दोनो ही जिदंगी बहुत मायने रखते है..
 
क्योकी..


बचपन को मै भूला नहीं सकती,

मेरी मां को मै रूला नहीं सकती... बचपन और मां

Vicky Raj

मां और पत्नी

read more
 मां और पत्नी

Lavekush Kumar yadav

मां और बचपन

read more
बचपन और माँ  बचपन में हमें मां हीं सहारा देती है 
अगर कहीं भी चोट लग जाएं तो 
मां कितना दुःखी होती हैं मां हीं 
एक ऐसी है जो हमारे दुःख दर्द को 
समझतीं है आप कितना भी दुःखी हो 
अगर मां अपनेें हाथों से खाना खिला दें 
तों सारा दुःख दर्द दूर हो जाता है 
Lavkush Kumar yadav मां और बचपन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile