Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साइबर अपराध से बचाव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साइबर अपराध से बचाव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साइबर अपराध से बचाव.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#साइबर हमले से बचाव #Nofear #Society

read more
ऐसा माना जाता है कि दूसरों की गलतियां ढूंढना आसान है पर स्वयं की गलतियां तलाश में बहुत ही मुश्किल है दूसरों की गलती है बताने को समाज में अष्टमी वार माना जाता है पर यदि हम अब दूसरों की गलतियां अच्छी नहीं है तो उसके साथ बताएं तो यह सामने वाले के लिए फायदेमंद होता है सामने वाला यदि बड़े दिन का है तो वह सकारात्मक रूप से लेता है मध्य प्रदेश के अमन पांडे को ही इसी तरह काम के लिए गूगल ने इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए दी है अमर ने गूगल के आने गलतियां खोज कर बिग रिपोर्ट भेजी थी इस तरह की गलतियों को तलाशने वाले को बाउंड्री विद इट्स के नाम से जाना जाता है से ऐसा भी समझा सकता कि आपके घर पर कोई चोरी चोरी करने आया है और आपको पड़ोसी समय पर आपके जागरण इसकी सूचना दे रहे हैं पुलिस को फोन कर दे तो तभी ऐसे पड़ोसी को अब जागरुक करेंगे उसे आपका अपना सच्चा हितैषी मानेंगे कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों उन कंपनियों के हैं जिन्होंने कुछ युवा यह बताते हैं कि आपकी कंपनी के डाटा चोरी होने हैं उसे इस तरह से बचाया जा सकता है उस कंपनी के लिए युवा संकट मोचन इनबॉउंड इन बिग हिट्स कहते हैं आज जिस तरह से देश दुनिया में विद कार्यों के लिए डिजिटल और इसमें होने वाले व्यवहार का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है ऐसे में साइबर हमले की आशंका भी बढ़ गई है इसके लिए अलावा डायमंड हैकिंग की समस्या भी बढ़ती जा रही है

©Ek villain #साइबर हमले से बचाव
#Nofear

कृष्ण कान्त मिश्र

साइबर क्राइम

read more
✍️
मैं भी तेरा शिकार हो गया..
जिससे अछूता था आज वही काम हो गया..
तुम्हारे कुकर्मों से मामला आज सरेआम हो गया..
साइबर तेरा आज मैं शिकार हो गया..

तुमने न जाने कितनों से पैसे मांगे..
ना जाने कितने दिलो को तूने ठेस पहुंचाई..
तुमने न जाने कितनों को लूटा है..
तुम क्या जानो पीर पराई..

कृष्ण कान्त मिश्र साइबर क्राइम

अनुकल्प

#कोरोना से बचाव #बात

read more
mute video

shailja ydv

कोरोना से बचाव

read more
कोरोना वायरस 
 
कोरोना वायरस विकराल , 
बना है आज महाकाल, 
चीन जिसे उपजाया, 
प्रसाद रूप विश्व पाया। 
 
पहले ज्वर है बढ़ाता, 
चेहरा लाल बन जाता, 
खाँसी बलगम है बढ़ाता, 
सर्दी साथ लेकर आता। 
 
कोई हाथ जो मिलाये, 
कोरोना पास चला जाये, 
वायरस वायुरस जो पाये, 
वातावरण में समा जाये। 
 
किसी से हाथ न मिलाएं, 
कहीं पंच बैठक न लगायें, 
भीड़-भाड़ से दुराव, 
है कोरोना का बचाव। 
 
घर  पास को स्वच्छ बनायें, 
हाथ साबुन से धुलायें, 
बाहर से जब घर आएं, 
साबुन से हाथ-पैर धुलायें। 
 
घर से बाहर कम जायें, 
जन सम्मर्दन से दूर आयें, 
विजय की बात मान जायें, 
कोरोना पास नहीं आये। 

 विजय प्रताप यादव कोरोना से बचाव

Kumar Manoj Naveen

#कोरोना से बचाव# #कविता

read more
कोरोना साक्षात यमराज, 
सारे विश्व में हाहाकार, 
हजारों उठ गए, लाखों बिमार, 
लक्षण सर्दी, खासी और बुखार, 
सम्पर्क से होता विस्तार,
सावधानी एकमात्र बचाव, 
हाथ धोना है बार-बार,
भीड़-भाड़ से करो दुराव, 
शंका पर कराओ जांच,
घर से ही करो सब काम,
दूर से ही करो प्रणाम, 
स्वस्थ रहेगा,हिन्दुस्तान।
***कुमार मनोज (नवीन) *** #कोरोना से बचाव#

Mukesh Yadav

संक्रमण से बचाव #nojotophoto

read more
 संक्रमण से बचाव

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

आपकी समझदारी ही आपको 

सपरिवार बचा सकता हैं #कोरोना #से #बचाव

The Gupta bandhu

#साइबर सेफ्टी #विचार

read more
आज मैं आप सब   नोजोटो परिवार से बस एक जानकारी 
                                की इजाजत चाहता हूँ?
आप सब अपना परिचय दे 
                                  कौन कहा से है, 
           कॉमेंट बॉक्स में  
केवल जिला और राज्य ??

सुभ रात्रि #साइबर सेफ्टी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile