Find the Latest Status about phool dei festival uttarakhand 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, phool dei festival uttarakhand 2020.
Harshit Tyagi
White आज हल्की हल्की बारिश है , और सर्द हवा का रक्स भी है आज फूल भी बिखरे बिखरे से हैं , और उनमें तेरा अक्श भी है ©Harshit Tyagi #flowers #rudrapur #uttarakhand
#flowers #rudrapur #Uttarakhand
read morepuja udeshi
प्यारी सी बगिया हो मेरी घर मे लटकी बेले हो फूलो की हरियाली हो, पक्षी हो उड़ते फिरते, मीठा गाना गाते, फूलो की खुशबू से घर आँगन महकाते ये सुन्दर फूल कालियां, यही तो स्वर्ग हैं.... और कही नहीं हैं यही हैं... ©puja udeshi #phool #pujaudeshi
Creative Sarita
jai shri krishna ©Creative Sarita #phool #jaishreekrishna
I M SID
फूल गवाह है कि अक्सर, तोड़े वही जाते हैं जो अच्छे होते हैं !! ©I M SID #phool
Priyanka Dargad
White Strange How just last week we all were celebrating DIWALI with our FAMILIES And today here we all are in our daily loop life mode ©Priyanka Dargad #GoodMorning #diwali #festival #feelings #work
#GoodMorning #Diwali #Festival #feelings #work
read more.......
White छोड़ता हूँ तुझे, इस दिल के अंधेरे कोने में, जहाँ यादें जगमगाएँगी, तन्हाईयों के सोने में। जुड़ा हूँ तुझसे, मगर राहें दूर हो जाएँगी, तेरी मुस्कान में बसी मेरी छवि रह जाएगी। सपनों की चादर पर बुनता था तेरी सूरत, अब उस चादर को समेट रहा हूँ धीरे-धीरे, तेरी याद का इत्र रहेगा सांसों में रचा-बसा, मगर हकीकत में तुझसे दूर जा रहा हूँ धीरे-धीरे। तू मेरी रूह का वो अनकहा गीत थी, जिसे मैंने अपनी सांसों से सजाया था, पर आज तुझे विदा कर रहा हूँ उस आहट से, जो बस मेरे ख्वाबों की सहर में बसाया था। तू रहेगी हर धड़कन में, हर गूंज में बसी, मगर इस बंधन को छोड़ रहा हूँ, बस यादों में सजी। रहूँगा तेरे हर लम्हे में, जैसे परछाईं हूँ तेरी, पर इस दूरी में ही मेरे इश्क़ की सच्चाई है खड़ी। इस चाहत का बीज दिल में दबाए रखा है, तू खिलना चाहे तो हर फूल में पनाह पाएगी, मेरी परछाईं बनके तेरी राहों में बसी रहेगी, पर पास आऊँ तो तू मुझसे दूर हो जाएगी। तेरी आँखों में खुद को देखना छोड़ दूँगा, मगर यादों की बारिश में भीगने का हक़ तेरा है, जुड़ा हूँ तुझसे, पर तेरा न हो सका कभी, अब तेरी हर याद में बसा, बस एक सपना रहूँगा। ©Arjun Negi #Sad_Status #Uttarakhand #Chamoli #Prem #longdistance #northernlights #santorini
ख्वाहिश _writes
तेरे बिन कहीं मन नहीं लगता, किसी से बात करने का मन नहीं करता, खुशबू तेरी आती रहती है मुझे, कोई काम करने का मन नहीं करता, जैसे तैसे दिन तो कट जाता है, लेकिन हर रात सूनी लगती है मुझे, सोचती तो हूं कि नींद आ जाए, पर हर करवट पर तेरी याद आती है मुझे, तु बेखबर नहीं है मेरे हाल से, बिल्कुल सच है ये कि मिलते हैं, तेरे ख्याल मेरे ख्याल से, प्रेम ये ऐसा है जो समझाया न जाए, जो समझ जाओ तो, रूह की गहराइयों में उतर जाए..!! - Kiran Verma ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #phool