Find the Latest Status about पूजहि माधव पद जलजाता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पूजहि माधव पद जलजाता.
s गोल्डी
कद में, पद में और पैसे में जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं.. दिल हमारा छोटा होता जाता है। ©s गोल्डी कद में, पद में और पैसे में जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं.. दिल हमारा छोटा होता जाता है। motivational shayari
कद में, पद में और पैसे में जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं.. दिल हमारा छोटा होता जाता है। motivational shayari
read moreVikas Sahni
White _____बारह_बजे_की_बेचैनी_____ हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट। निराकार होकर भी आनंद जल रहा, हल्का हौसला देती है जिसकी लपट म्हारी महफ़िल लूटेरों से भर गयी है तुम आओ, कष्ट मिटाओ मेरे नटखट! कविता जो दिया है,मुझे मालूम है यह तुम इक और उपहार दो, वह संसार दो, जिसमें लालच न हो, न ही कोई कपट। मेरे माधव मुझको तुम जल्दी जिता दो तुड़वा-तुड़वाकर प्रत्येक घोटाले का घट। यही सोचते-सोचते अब बज चुके हैं एक शुरू हुई बारह-बाईस पे कविता की टेक।। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni #बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
#बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
read moreHealth Is Wealth DK
Health is wealth DK ©Health Is Wealth DK जब तक पद प्रतिष्ठा,पैसा,परिवार, ज्ञान और पुरुषार्थ का अभिमान है।
जब तक पद प्रतिष्ठा,पैसा,परिवार, ज्ञान और पुरुषार्थ का अभिमान है।
read moreTARUN KUMAR VIMAL
White शादी एक सफ़ेद बिज़नेस है यहां प्यार नहीं होता, पद, प्रतिष्ठा और पैसा देखा जाता है. ©TARUN KUMAR VIMAL #quotes शादी एक सफ़ेद बिज़नेस है यहां प्यार नहीं होता, पद, प्रतिष्ठा और पैसा देखा जाता है. #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal #Business #c
#Quotes शादी एक सफ़ेद बिज़नेस है यहां प्यार नहीं होता, पद, प्रतिष्ठा और पैसा देखा जाता है. #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal #Business c
read moreCHOUDHARY HARDIN KUKNA
White स्वामी विवेकानंद जयंती ******************** जागों-जागो उठो मेरे युवाओं आगे कदम मिलकर बढ़ाओ स्वामी जी के पद चिंन्हो फर जीवन अपना नेक बनाओं सेवा,समर्पण और लगन से जीवन अपना ही सुधर जाए स्वामी जी के मूल मंत्र को जीवन में लाकर सफल बनाओ स्वामी जी के ओजस्वी जीवन से जीवन अपना स्वर्ग सा बना लो नव ज्योति की किरण से अपना सूरज का तेज मस्तिष्क सजाओ एक ठोकर से तुम संभल जाओ चरित्र अपना तुम हीरे सा बनाओ सत्य कि डगर साहस से बढ़ाओं आजीवन सुख से समय बिताओ कर्म से अपने तेजस्वी बन जाओ माता-पिता का सम्मान बढ़ाओं देश के खातिर मजबूत बनाओ देशभक्ति के लिए फौलाद बनाओं जो मार्ग से गिर जाते उसे उठाओ गले लगाकर जीवन उसका बनाओं विपदाओं के वक्त साहस दिखाओं आजीवन विजेयता सब कहलाओं "उर" से संकल्पित हो जाओ युवाओं मां भारतीय पुकारती है तुम सबको विघा ज्योति जगाकर भविष्य बनाओं सपनों को साकार कर पहचान बनाओं परसेवा परहित से स्वयं जीवन बनाओं निर्मल मन से ही पहचान तुम बनाओं शिखरों कि चोंटी को तुमको है छूना स्वामी जी की वाणी से जीवन सुधारों #स्वामी विवेकानंद ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA स्वामी विवेकानंद जयंती ******************** जागों-जागो उठो मेरे युवाओं आगे कदम मिलकर बढ़ाओ स्वामी जी के पद चिंन्हो फर जीवन अपना नेक बनाओं स
स्वामी विवेकानंद जयंती ******************** जागों-जागो उठो मेरे युवाओं आगे कदम मिलकर बढ़ाओ स्वामी जी के पद चिंन्हो फर जीवन अपना नेक बनाओं स
read moreBharat Bhushan pathak
बीत रहा फिर वर्ष सुनहरा,नूतन आने वाला। इसने हमको यही बताया,जीवन अच्छी शाला।। पढ़ा यहाँ पे जो भी इसमें,अनुभव उसने पाया। प्रथम सदा वह ही होता है,जो कभी न भरमाया।। आना-जाना वर्षों का तो,सुनें खेल ये बहुत पुराना। जो हम सीखे और सिखाए,इसको बस अपनाना।। ©Bharat Bhushan pathak सार छंद चार चरणों का अत्यंत गेय मात्रिक छंद है। प्रति चरण 28 मात्रा होती है। यति 16 और 12 मात्रा पर है। दो दो चरण तुकान्त । 16 मात्रिक पद ठ
सार छंद चार चरणों का अत्यंत गेय मात्रिक छंद है। प्रति चरण 28 मात्रा होती है। यति 16 और 12 मात्रा पर है। दो दो चरण तुकान्त । 16 मात्रिक पद ठ
read moregumnaam_shayra
करती है राधा आज भी यमुना किनारे माधव का इंतजार हे माधव जल्दी आना प्रेम विरह में निकल न जाए प्राण!!❣️ शायरी लव रोमांटिक
read moreARTIST VIP MISHRA
congratulations 💐💐😘😘🥳🎉🎉🏆🏆 ©ARTIST VIP MISHRA पद नियुक्ति महासचिव ,
पद नियुक्ति महासचिव ,
read more