Find the Latest Status about mothers from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mothers.
Writer Mamta Ambedkar
White **गृहणी का स्वर** क्यों कहें कि गृहणी का स्वर, दब जाए हर इक कोने पर? क्यों न गूंजे उसकी वाणी, स्नेह भरी, ममता की रवानी। वो जो दिन-रात घर संवारती है, हर सपने को आकार देती है। क्या उसका स्वर इतना हल्का हो, कि आंधियों में दबा सा लगे? नहीं, गृहणी का भी अधिकार है, अपने मन के विचार है। उसकी बातें भी हों मुखर, घर के आंगन में गूंजे स्वर। वो शांति का दीप जला सकती है, तो संघर्ष का बिगुल बजा सकती है। उसके स्वर की मिठास भी सुनो, पर उसकी ताकत की परख करो। दबाना नहीं, उसे समझो तुम, गृहणी है, कोई मौन नहीं। उसका स्वर हो प्रेम का गान, न दबा हो, न चढ़ा अभिमान ©Writer Mamta Ambedkar #mothers_day
Nobita
White हिसाब लगा कर देख लो, हर रिश्ते में कुछ अधूरा आधा निकलेगा। बस एक मां का प्यार है, जो दूसरे से 9 महीने ज्यादा निकलेगा।। ©Nobita #mothers_day
kasishraj
White बड़े होते ही बचपन का दौर आंखों के सामने आता हैं माँ की गोद उनके हाथ का इक निवाला याद आता हैं बिना बोले मेरी भूख पहचान लेती थी माँ आज ओ बीता हुआ कल नजर आता हैं anjaliraj ©kasishraj #mothers_day #माँतुमयादआतीहो
DR. LAVKESH GANDHI
White माँ माँ हीं मंदिर,माँ हीं पूजा मांँ के सिवा नहीं, कोई है दूजा भक्ति मेरी,शक्ति मेरी माँ तू है मेरी,शक्ति की देवी तेरे हाथों का खाना है स्वर्ग के अमृत से भी बढ़कर है ©DR. LAVKESH GANDHI #mothers_day # #माँ #
mothers_day # माँ #
read moreDr.Ajay Kumar
White कौआ बोला काँव - काँव चल तोते अब अपने गाँव मेवा-मिश्री मिल खाएंगे बैठकर पीपल की छाँव ।। पेड़ पर रहती मैना है जिस से तुम्हें मिलना है जिसके एक नहीं हैं पाँव कौआ बोला,,,,,,,,,,,,,,,।। रहती वहीं एक बिल्ली है उड़ाती सबकी खिल्ली है करती रहती म्याँऊं- म्याऊँ कौआ बोला,,,,,,,,,,,,,,,।। ©Dr.Ajay Kumar #mothers_day
Mahendr Kumar
White मां ओ मेरी मां ममता की तू सच्ची सूरत है मां तू मुझे कभी न जाना छोड़कर अभी तो मुझे तेरे आंचल की बहुत जरूरत है जब कभी दुःख में हुआ तो मेरे सर पर तेरे हाथ की बहुत जरूरत है मां तू कभी न जाना छोड़कर मुझे मां बस तू ही मेरी सच्ची दौलत है ©Mahendr Kumar #mothers_day
Sunder
जिंदगी मां जैसी होनी चाहिए,... किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरों के पास कैसी है सबको बस यही लगता है कि मेरे पास सबसे अच्छी है,.... ©Sunder #MothersDay
kavi abhiraj
White सबर कह लो ,असर कह लो सुकून कह लो ,बसर कह लो खुशी हो मां के चेहरे पर उसे जन्नत का सफ़र कह लो ©kavi abhiraj #mothers_day