Find the Latest Status about सारे पाप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सारे पाप.
दक्ष आर्यन
शाही स्नान करने तुम भी कुम्भ के मेले गए थे क्या? पुण्य कमाने गए थे या पाप धोने गए थे क्या? मन मेला करके गए थे जो, वो साफ करके आये हो क्या? पाप धोके आये हो या पाप करके आये हो क्या? रूह को भीगाया है या जिस्म से नहाके आये हो! क्या पछतावे वाले आंसू गंगा मे बहाके आये हो! या सिर्फ भीड़ का हिस्सा बनने गए थे तुम या भेड़चाल मे दिखावा करने गए थे तुम जो भगदड़ मे दब के मर गए उसके तुम भी जिम्मेदार हो तुम पुण्य से पहले पाप के हक़दार हो अब बताओ सच बताना क्या इंसाफ करके आये हो कुछ पुण्य कमाया या सिर्फ बदन साफ करके आये हो ऐसा ही नहाना था तो घर मे भी नहा सकते हो पाप ही धोने है तो भूखे को रोटी खिला सकते हो, प्यासे को पानी पिला सकते हो, इस रास्ते से तुम कभी भी पुण्य कमा सकते हो ©दक्ष आर्यन शाही स्नान करने तुम भी कुम्भ के मेले गए थे क्या? पुण्य कमाने गए थे या पाप धोने गए थे क्या? मन मेला करके गए थे जो, वो साफ करके आये हो क्या?
शाही स्नान करने तुम भी कुम्भ के मेले गए थे क्या? पुण्य कमाने गए थे या पाप धोने गए थे क्या? मन मेला करके गए थे जो, वो साफ करके आये हो क्या?
read moreF M POETRY
White इक कलम से हज़ार ग़म लिखें.. और वो सारे ग़म तुम्हारे थे.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #और वो सारे ग़म...
#और वो सारे ग़म...
read moreRohan Roy
White पाप और पुण्य हमारे भीतर, पहले से मौजूद नहीं होता है। बल्कि हमारे कर्म का सिद्धांत, जिस दिशा का चुनाव करता है। हम उन्ही परिणाम को, अपने जीवन में लागू होते देख पाते है। ©Rohan Roy पाप और पुण्य हमारे भीतर, पहले से मौजूद नहीं | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | in life quotes
पाप और पुण्य हमारे भीतर, पहले से मौजूद नहीं | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | in life quotes
read moreHimanshu Prajapati
ये नदी ये किनारे कहं रहे हैं सारे के सारे, तुम मिलती हो जो पनघट पे बस मिलती ही रहोगे क्या कब होगें हमारे..? ©Himanshu Prajapati #WorldWaterDay ये नदी ये किनारे कहं रहे हैं सारे के सारे, तुम मिलती हो जो पनघट पे बस मिलती ही रहोगे क्या कब होगें हमारे..? #36gyan #hpstra
#WorldWaterDay ये नदी ये किनारे कहं रहे हैं सारे के सारे, तुम मिलती हो जो पनघट पे बस मिलती ही रहोगे क्या कब होगें हमारे..? #36gyan hpstra
read moreKiran Chaudhary
सारे सपने धरे के धरे रह गए मेरे, जब हकीकत से मेरा सामना हुआ।। ©Kiran Chaudhary सारे सपने धरे के धरे रह गए मेरे, जब हकीकत से मेरा सामना हुआ।।
सारे सपने धरे के धरे रह गए मेरे, जब हकीकत से मेरा सामना हुआ।।
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
White कोई घड़ी होती है, बुरा ही बुरा होता है, ताउम्र चलता है जो, घड़ी का घड़ा होता है, भरता है पाप जैसे, दर्द वो बड़ा होता है, टूट ही जाता सपना, बवंडर खड़ा होता है, झेलो वो पागल सनकी, करो खूब अपने मन की, छन छन छनती है वो, गलती जो होती क्षण की। ©BANDHETIYA OFFICIAL #GoodMorning #गलती और पाप का घड़ा 😥
#GoodMorning #गलती और पाप का घड़ा 😥
read moreसंजय जालिम " आज़मगढी"
हर हाल में घर द्वर् चलाना है हर रिश्ते सारे हमें निभाना है सबकी नजरे संजय सी नहीं होती.. यूँ तो हर राह में " जालिम " जमाना है बहुत ©Sanjay Kumar ## सारे रिश्ते ##
## सारे रिश्ते ##
read moreचाँदनी
White कहते है ख़ुद से प्रेम करो ख़ुद को रोज I loveyself बोलो ठीक है प्रेम करो खूब करो पर सात दिनों मे एक दिन खुद से नफ़रत कर के देखो और उस एक दिन के लिए बोल के देखो I hate myself तुम्हे उस रोज चाहे जान के या अंजाने मे किया गया पाप, अन्याय और बिना रक्त गिराए हत्त्या नज़र आयेगा अगर तुम इंकार करते हो तो बेशक तुम हैवान हो ©चाँदनी # पाप, कर्म, अधर्म
# पाप, कर्म, अधर्म
read morepuja udeshi
कितने जन्मो के बाद मनुष्य जन्म मिला उस को भी बर्बाद कर रहे हो rape murder kidnapping चोरी जैसे जघन्य क़ाम कर रहे हो, ना करो ऐसा, ये जीवन जाने कब फिर वापस मिले, सोचो विचारों भगवान की शरण मे जाओ,Good morning शुभ सुबह 🌅Radhe Krishna ©puja udeshi #gm #पाप
नवनीत ठाकुर
White त्रिशूल की धार, जटा में गंगा, भस्म का तन, शिव का रंगा। काल भी जिनके आगे सिर झुकाले, शिव के बिना कौन सृष्टि संभाले। माथे पे चंद्र, गले में विष, त्रिनेत्र के नाथ, स्वयं महिष। कैलाश का वासी, सबके सहारे, शिव के बिना सब जगत अंधकारे। गले में सर्प, हाथों में त्रिशूल, शिव की भक्ति से कट जाए हर भूल। महाकाल का जिनको मिले सहारा, भक्त का जीवन खिले सारा। भांग-धतूरा चढ़े जिनके सिर, ध्यान मात्र से उनके मिट जाए भय, शिव की महिमा अपार और स्थिर। ©नवनीत ठाकुर #ध्यान मात्र से उनके मिट जाए सारे भय
#ध्यान मात्र से उनके मिट जाए सारे भय
read more