Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अजनाबी तू इतना बता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अजनाबी तू इतना बता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अजनाबी तू इतना बता.

Rameshkumar Mehra Mehra

# एक तेरे खाबों का शौक,एक तेरी याद का मन,तू ही बता सोकर,तेरा दीदार करुँ,या..जाग कर तुझे याद करु....💕

read more

seema patidar

बता पाओगी किसने चुराई है

read more
White तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है
बता पाओगी किसने चुराई है
खुद को दूसरों सा बनाने की चाहत ने
या खुद को अधूरा सा मानने की आदत ने
कुछ टूटे सपनो ने,या रूठे किन्ही अपनो ने
बार बार असफल हुई कहानियों ने
या जिद में की हुई नादानियों ने
किसी की तुमसे लगी उम्मीदों ने 
या बीते गुजरे संघर्षों ने
आने वाले कल की चिंता ने
या हर रोज मिलने वाली निरसता ने
तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है
बता पाओगी..........

©seema patidar बता पाओगी किसने चुराई है

Parasram Arora

इतना उदास क्यों

read more
White चैत्र की चंचल पवन बह रहीं 
लेकिन फिर भी तुम
इतने मौन क्यों? 

एक नींली झील मे  चाँद खिला था 
कमल की तरह 
और रूप का  ऐसा जादू  दिख रहा.
इसके बावजूद तुम इतना उदास क्यों?

©Parasram Arora इतना उदास क्यों

- Arun Aarya

#snow तू

read more
Unsplash 06-01-2025

जीत  जाने  का  दम  था  तुझमें ,

तू समझता ख़ुद को ख़ुद की हार है !

और  दिन  गुजार  दिये अय्यासी में ,,

और  तू  कहता  है  तू  बेरोजगार  है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #snow तू

unique writer

इतना बदल जायेगें

read more

Nurul Shabd

#तू #नहीं था 

read more

संगीत कुमार

#BirthDay (प्राणप्रिया) चंचल मन तू चंचला प्रिया। पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।। दिव्यस्वरुपनी तू दिव्या प्रिया। चंचल मन तू चंचला प्रिया ।। रमा-

read more
(प्राणप्रिया)
चंचल मन तू चंचला प्रिया।
पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।।
दिव्यस्वरुपनी  तू दिव्या प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

रमा-रूपी तू कांता प्रिया।
हरिप्रिया  तू प्राण प्रिया।।
श्रृंगार -रूपी तू दारा प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।

अपूर्व (तनय) की तू जननी प्रिया।
घर की तु पद्मा प्रिया।।
उपवन की तू कुसुम  प्रिया
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

आलय की तू वामा प्रिया ।
सुख-दुख की तू छवि प्रिया।।
आँगन की तू आह्लाद प्रिया ।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

आकांक्षा की तू मयूख प्रिया।
समृद्धि की तू लक्ष्मी प्रिया।।
घरनी तू घरवाली प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

बाग की तू गुल प्रिया।
आँगन की तू शोभा प्रिया।।
परिवार की तू ऐश्वर्य प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

©संगीत कुमार #BirthDay (प्राणप्रिया)
चंचल मन तू चंचला प्रिया।
पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।।
दिव्यस्वरुपनी  तू दिव्या प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

रमा-

मिहिर

#तू क्या जाने

read more
White ये क्या पूछा
ये बिंदी कैसी लगती 
ये साड़ी कैसी दिखती है
ये काजल ठीक तो लगते है  ना !

जो सच पूछो तो
ये जचना खिलना मत पूछो 
तुम बिंदी पर जँचती हो
तुम साड़ी पर खिलती हो
तुम काजल से तीखी हो
तुम सोने से ज्यादा चमकती हो 

तेरे होने से इनका होना है
तू हंसती है तो ये सोना है
तेरे आगे इनका क्या मोल 
अरे ओ बावली
तू क्या जाने तू अनमोल !!

©मिहिर #तू क्या जाने

हिमांशु Kulshreshtha

जो तू नहीं...

read more
White गहराइयाँ 
मेरे इश्क की 
समन्दर से भी गहरी हैं,
हर लम्हा तेरी खुशबू
से महकता है मेरा मन
जो तू है
सब कुछ हासिल है मुझे
तेरे बिना
जिंदगी का तसव्वुर भी अधूरा है

©हिमांशु Kulshreshtha जो तू नहीं...

pitandru

बता रहा हूं 😜 #Comedy #pitandru

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile