Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अच्छा दोस्त कौन है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अच्छा दोस्त कौन है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अच्छा दोस्त कौन है.

sanju पहाड़ी

#कौन मैं,कौन तू

read more
White 🤍 कौन मैं, कौंन तू 🤍

जानता हूं परेशान मैं ही नहीं, आप भी नजर आते हो 
दिल में भरी बातों को,दिल में ही दफ्फन कर जाते हो 
कब तक खुद को, यूं ही सजा देते रहोगे
कभी अपने फेसलों पर, मुड़कर के तो देखो 
मिलेंगें राह में, अनेकों हसीन चेहरे 
कभी इस मासूम चेहरे की, तरफ भी तो देखो
मालूम नहीं, किस बात को दिल से लगा बैठे हो
अनसुनी कहानियों पर, पर्दा डालकर के तो देखो
आसान नहीं है, रिश्ते को कामयाबी की ओर देखना   
लोगो के नजरिया को, नजरअंदाज करके तो देखो
कभी खुद के, दिल से पूछ्कर के देखना
कौन मै कौन तू ,जरा ये दिल से पूछ करके तो देखो 
यूं ही न जाने देना, इस अटूट रिश्ते को 
दो आत्माओं के बन्धन में ,साथ देकर के तो देखो

©sanju पहाड़ी #कौन मैं,कौन तू

Shashi Bhushan Mishra

#चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#

read more
चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है,  
सफ़र तन्हा है कोई टोकने वाला नहीं है,  

जुवाँ खामोश भी रखूँ तो कागज़ बोलता है,  
डरें क्यों अब यहाँ कोई भौंकने वाला नहीं है,  

उन्हें गुमान उनकी हर रज़ा मक़बूल होगी,  
फ़लक पर कोई कीचड़ फेंकने वाला नहीं है,  

मैं तन्हा हूँ मुकम्मल साथ मेरी शायरी है,  
बुझा चूल्हा है  रोटी सेंकने वाला नहीं है,  

वो बन ठनकर निकलते हैं बड़ी मसरूफियत से,  
है दर्द-ए-दिल बहुत कोई देखने वाला नहीं है,  

जो मन में आता है बेखौफ़ बोलता हूँ अब,  
शुक्र है अब मेरे मुँह पर कोई ताला नहीं है,  

वही लिखता हूँ जो महसूस मैं करता हूँ 'गुंजन',  
हमारे दिल में नफ़रत का कोई जाला नहीं है,  
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
               प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#

Lili Dey

HEENA PAL

हज़ार ग़म है खुलासा कौन करे, मुस्कुरा देता हूँ तमाशा कौन करे !❤️💯

read more

Dr. Bhagwan Sahay Meena

दोस्त

read more

नवनीत ठाकुर

दिल रखने को ख्याल अच्छा है, झूठी उम्मीदों का जाल अच्छा है। सच तो अक्सर रुला ही देता है, फिर झूठी बातों का हाल अच्छा है।

read more
Red sands and spectacular sandstone rock formations 

जो दूर होकर भी पास सा लगे,
ऐसा ख्याल हर हाल अच्छा है।
दर्द भी जब मुस्कुरा के मिलता हो,
उस दर्द का सवाल अच्छा है।

सच्चाई का वजूद खामोश है,
फरेब का ये कमाल अच्छा है।
तोड़ कर हर भरम को फिर जी लिया,
बिखरने का भी मजाल अच्छा है।

दिल की दुनिया को चुप ही रहने दो,
सन्नाटे का ये हाल अच्छा है।
शोर में कहीं खो जाती हैं बातें,
खामोशी का मलाल अच्छा है।

©नवनीत ठाकुर दिल रखने को ख्याल अच्छा है,
झूठी उम्मीदों का जाल अच्छा है।
सच तो अक्सर रुला ही देता है,
फिर झूठी बातों का हाल अच्छा है।

RAVI PRAKASH

#good_night कौन बताता है

read more
White कौन बताता है समन्दर का रास्ता नदी को।

जिसे मंजिल का जुनून है वो मशवरा नहीं लेते।

©RAVI PRAKASH #good_night कौन बताता है

katha Darshan

Katha Darshan : बड़ा कौन है ?

read more

SohrabAlam

मेरे दोस्त, कोसी ने पूछा इस जहां मे आपका अपना कौन है..💯❤️👍🪔💯

read more

Ravi_bhagat11

यह कौन सा साइकिल है अनमोल विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile