Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संसाधनों का उपयोग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संसाधनों का उपयोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संसाधनों का उपयोग.

    PopularLatestVideo

Sudha Tripathi

#EnvironmentDay2021 Pushpvritiya Bobby(Broken heart) Yogendra Nath Rajesh rajak vks Siyag हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए 1. जन्मदिन

read more
Environment हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए
1. जन्मदिन या यादगार क्षण में पेड़ लगाकर यादगार बनाएं अर्थात वृक्षारोपण करें
2. बिजली का उपयोग कम से कम करें रूम से निकलते ही पंखे लाइट की 
स्विच बंद कर दें एसी का टेंपरेचर हमेशा 25 से 28 डिग्री पर सेट करें
3. जल का दुरुपयोग नहीं करें ब्रश करते समय नल खुला न छोड़ें, पोछा के
 बाद पानी पौधे में डालें, चावल दाल सब्जी धोने के बाद पानी पौधे में डालें, 
नल को टपकने ना दे, टंकी को बहने ना दे, शावर की जगह बाल्टी का प्रयोग करें,
 सार्वजनिक नलों को बहते देखकर नल बंद करें, पीने का पानी छोटे ग्लास में दें 
ताकि पानी बर्बाद ना हो
4. धूम्रपान की लत को छोड़ें, वाहन का ख्याल रखें, समय-समय पर पर्यावरण प्रदूषण की जांच कराएं, ट्रैफिक सिग्नल पर या कहीं भी देर तक रुकना हो तो गाड़ी 
का इंजन बंद कर दें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें
5. पॉलीथिन का प्रयोग ना करें, पॉलीथिन के साथ खाना ना फेंके
6. कम से कम प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करें, पुनरावृति करना
 और पुनः उपयोग करना सीखें
7. नवीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करें
8. नई पीढ़ी को प्रकृति पर्यावरण और पेड़ पौधे का महत्व समझाए
9. जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखें
10. वन्य जीव का संरक्षण करें

©Sudha Tripathi #EnvironmentDay2021  Pushpvritiya  Bobby(Broken heart) Yogendra Nath Rajesh rajak vks Siyag हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए
1. जन्मदिन

Ek villain

#संसाधनों का समुचित उपयोग मानव जीवन में #Travel #Society

read more
प्रत्येक सरकार का यह दायित्व है कि वह उपलब्ध संसाधनों का इस प्रकार से उपयोग करें कि राष्ट्रीय एवं उसके निवासी अत्यधिक लव बनती तो सरकार राइफल खरीदना को सूचित कर आ सकती है 163 टर्न ओन वैक्सीन कर लोगों की करुणा से रक्षा कर सकती है तो 2 वर्ष तक 80 करोड़ गरीबों को प्रतिमाह निशुल्क अनाज सभी को आवास शौचालय उपलब्ध कराने की योजना एवं करोड़ों महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर दे सकती है 24 घंटे बिजली देने की सफल प्रयास कर सकती है अनेक एयरपोर्ट मेडिकल कॉलेज हाईवे बनवा सकती है इसके सबके लिए उस पर यह आरोप अवश्य लगे कि उसने पेट्रोल और डीजल के दामों पर नियंत्रण नहीं किया पर इस सरकार की ओर से बड़े थे उसने उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए सब के साथ से बिना किसी भेदभाव में सबका विकास किया है लेकिन अब चुनाव के समय विभिन्न दल इन संसाधनों का उपयोग जनता को लुभावने देने के लिए कर रहे हैं जीतने पर बिजली फ्री में देने का वायदा कर रहे हैं इस पर इसके संसाधन कहां से आएंगे

©Ek villain #संसाधनों का समुचित उपयोग मानव जीवन में

#Travel

VINOD VANDEMATRAM

#vTp प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करें।

read more
mute video

Divya Kashyap

समय का उपयोग

read more
mute video

Ek villain

#dost #हमें संसाधनों का सदुपयोग करना चाहिए #Society

read more
संसाधनों से संपन्न होने का यह अर्थ नहीं कि उनका आप पर किया जाए कहते हैं कि यदि काफी अच्छे खर्च ना किया जाए तो बड़े से बड़ा खजाना भी एक दिन तक समाप्त हो जाता है इसका आशय यह भी है कि हम आवश्यक ब्याव में कोई कटौती कर कृपाण ही बन जाए आपूर्ति यह सब हम तर्कसंगत रूप में बयान करने संबंधी मिठे व्यक्ति के मंत्र को अपनाएं मिट्टी व्यक्ति से तात्पर्य किसी वस्तु के सदुपयोग से है स्व जन हिताय की कमान करने वाली भारतीय संस्कृति में विद्यापति को महत्व मिला है इसलिए आज भी बड़े बुजुर्ग के आचरण में इसे देखा जा सकता है हालांकि वर्तमान उपभोक्तावादी संस्कृति में इसे दोष समझा जाने लगा है अब फजूल खर्चे के जीवन स्तर का पैमाना मान लिया गया है

©Ek villain #dost #हमें संसाधनों का सदुपयोग करना चाहिए

Bachan Manikpuri

पैसा का उपयोग #प्रेरक

read more
mute video

Ek villain

#Bhaidooj #हम कर रहे हैं संसाधनों का दुरुपयोग #Society

read more
पूरी दुनिया जहां एक तरफ महंगाई और विविध प्रकार के प्रदूषण में त्रस्त है वहीं कुछ लोग अपने लाभ के लिए वस्तुओं का उत्पादन करते हैं जिसके प्रत्येक व्यक्ति को अन आवश्यकता से अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है इसके साथ ही ऐसे उत्पादन ओं का उपयोग करने में अत्यंत ही गंदगी भी फैलती है एक तरफ जहां पेड़ों के काटे जाने से प्राकृतिक संसाधन कम हो रहे हैं तो वहीं वर्तमान में पेन का उत्पादन यूज एंड थ्रो के रूप में हो रहा है लगभग 200 वर्ष पहले एक बार ही पैन में बार-बार सीआई भरकर उसके अनेक बार उपयोग किया जाता था अर्थात एक कलम खरीदने के बाद उसका उपयोग वर्ष तक किया जाता था इस प्रकार पैसे भी कम खर्च करने पड़ते थे और वर्तमान की तरह औषध प्लास्टिक के पेन की उत्पादन की आवश्यकता भी नहीं थी लेकिन वर्तमान में यूज एंड थ्रो पहन के कारण इसका उपयोग करने सभी लोगों को को एक बार उपयोग करने के बाद फ्रेंड को फेंकना ही पड़ता है

©Ek villain #Bhaidooj #हम कर रहे हैं संसाधनों का दुरुपयोग

Nitin Agarwal (Nick)

समय का उपयोग करें !!

read more
!!मोटिवेशनल कविता !!


"राही तेरा अकेला चलना मुझे नहीं अखरता,
पर जब तेरी पुकार सुनता हूँ आगे चलते हुए, 
मजबूर हूँ मै अपने आप से, 
की लौट नहीं सकता हूँ अपने मार्ग से,
यदि तू चलता मेरे संग तो दे देता,
सारी खुशियाँ तेरे क़दमों मे,
लेकिन क्या करू बंधा हूँ इस दुनिया मे मै,
हर किसी के घर की दिवार पर, 
जो चल रहा हैँ मेरे संग उसे छोड़ नहीं सकता,
जो नहीं हैँ संग मेरे उसे फिर ले नहीं सकता"!!


नितिन अग्रवाल 
आगरा - प्यार का शहर समय का उपयोग करें !!

Bachan Manikpuri

पैसा का सही उपयोग #प्रेरक

read more
mute video

Yogesh Malviya

#मस्तिष्क का उपयोग करना #विचार

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile