Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शुन्य प्रहर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शुन्य प्रहर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शुन्य प्रहर.

    PopularLatestVideo

vishnu thore

प्रहर...

read more
झोपी जाण्या आधी...


किती वेळ ताटकळत ठेवलेस तू

इच्छांचे केविलवाणे प्रहर.

बहर ओसरून गेले तरी

आतल्या घालमेलीचे कहर कधी संपत नाहित.

डोळयांची पिल्लं उपाशी निजली

तर त्यांना स्वप्न कशी पडणार?

म्हणून झोपी जाण्याआधी

मी बुबुळात कोरुन घेतलाय

एक पोर्णिमेचा चंद्र....

- विष्णू थोरे प्रहर...

Raybhan Y. Sonawane patil.

"प्रहर यौवनाचा. "

read more
"गुपित मनातले,
ओठावर येऊनही 
मला...
 शब्दात मांडता,
 नाही आले.
होती काही, 
माझी विवशता
बोलावेसे वाटुनही,
मला...
बोलता नाही आले.
गेला आता टळूनी,
प्रहर यौवनाचा 
माझे मीच मला,
सरणावरुनी,
जातांना पाहिले". 
कवी:-रा.या.सोनवणे पाटील. 
          (7558507276). "प्रहर यौवनाचा. "

Vinod Mishra

@प्रश्न प्रहर #विचार

read more
mute video

कृष्णा

#प्रहर...✍️

read more
आनन्द के प्रहर क्षणिक होते है,
इनपर किसी दुख का प्रहार ना हो,
तुम प्रहरी बन जाना,
कवच बना देना...
 नज़र से बचाना,
काजल का टीका लगाना..

©Krishna #प्रहर...✍️

Ravi Tiwari

ख़ुद को ढूंढ़ लूँ तो
कई फ़ासले कम हो जाए
ज़िंदगी न जाने क्यों
बड़ी दूर बैठी है...✍🏼 #शुन्य

Anindita chatterjee

शुन्य जैसी हु मै 
मेरा होने का इतना फ़र्क़ नहीं 
जितना मेरे अनुपस्थिती की 
चर्चे हैं ... #शुन्य

Geeta Sharma pranay

फिलहाल मैं शुन्य की अवस्था मैं हूँ 
क्या से क्या हो गया, 
न जीने का खुशी हैं,...
न मरने का गम हैं..
 फिलहाल मझधार में हूँ.. 
न गति हैं ....
न गति अवरूद्ध हैं.. 
बस जिंदगी  रूक-रूक के 
चली जा रही हैं ....
न होश हैं ,...
न अवास हैं ....
फिलहाल शुन्य की अवस्था  मैं हूँ 
क्या सहीं हैं .....
क्या गलत ...
इस बात से भी अपरिचित हूँ 
मेरी राह  सरल हैं...
या कठिन हैं ....
यह भी अज्ञात हैं मेरे लिए ?
फिलहाल इन सब से दूर
अवसान की अवस्था में हूँ...
क्या सत्य हैं 
क्या असत्य हैं 
न तर्क-वितर्क की क्षमता हैं
फिलहाल मैं शुन्य की अवस्था में हूँ |
कितना जीवन शेष हैं, 
कितना विशेष हैं, 
किसके लिए मैं विशेष हूँ ?
इसलिए फिलहाल मैं खामोश हूँ 
       गीता शर्मा प्रणय #शुन्य

मलंग

अहोभाव 

जब तुम शून्य हो जाते हो तब जो भी
होता है वह शुभ होता है, तुमसे अशुभ हो ही
नही सकता।
ओशो

©मलंग #शुन्य

रितिक पंचौली

शुन्य #आदि #अंत सब शुन्य है।

read more
आदिकाल से क्रोधाग्नि बस सम्राग्नि जलाती है
अंतकाल में लेकिन बस सब लाशें ही जल पाती है
कर्म काल के न्यायालय में बस पुण्य शेष रह जाता है
सबकुछ भी खौकर पाकर, बस शुन्य शेष रह जाता है
जो किया है सबने जीते-जी वो शुन्य से बड़ा है क्या?
आऐ सब सोते सोते ,गया क्या कौई खड़ा है क्या?
खैर खेल ये जिवन के , साँसो का इनमें जिक्र नहीं
गिनते जो सांसे अपनी, उनको आँसु कि फिक्र नहीं #NojotoQuote शुन्य 
#आदि #अंत सब शुन्य है।

{¶पारसमणी¶}

विद्या वितर्को विज्ञानं स्मृतिः तत्परता क्रिया', 
यस्यैते षड्गुणास्तस्य नासाध्यमतिवर्तते,!! 

अर्थात्- 
विद्या, तर्कशक्ति, विज्ञान, स्मृतिशक्ति, तत्परता 
और कार्यशीलता ये छः जिसके पास हैं, 
उसके लिए कुछ भी असाध्य नहीं है',!!

©¶`,!!,चित्रलेखा',!! ¶ #मै#शुन्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile